कमलनाथ ने कहा- पुलिस ने महू केस में फरियादी पर ही FIR कर दी, कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे पीड़ित के घर

MP News: महू मामले को लेकर लगातार दूसरे दिन भी मध्य प्रदेश की सियासत गरम रही. जहां एक तरफ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल में हंगामा कर दिया और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ सदन में रोने लगीं, इसके बाद बाहर आकर भी पत्रकारों से बातचीत के दौरान रोने लगीं. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव […]

Kamal Nath said- Police lodged an FIR in the Mhow case only on complainant Kailash Vijayvargiya reached the victim house
Kamal Nath said- Police lodged an FIR in the Mhow case only on complainant Kailash Vijayvargiya reached the victim house
social share
google news

MP News: महू मामले को लेकर लगातार दूसरे दिन भी मध्य प्रदेश की सियासत गरम रही. जहां एक तरफ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल में हंगामा कर दिया और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ सदन में रोने लगीं, इसके बाद बाहर आकर भी पत्रकारों से बातचीत के दौरान रोने लगीं. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय डोंगरगांव चौकी पर हुई गोलीबारी में मारे गए युवक के घर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाया. अब इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमला बोला है.

कमलनाथ ने कहा कि जिस लड़की की हत्या हुई या फिर सुसाइड किया, पीड़ित परिवार के खिलाफ 307 का मामला दर्ज किया गया. युवक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर दिया. मृतक के परिजन कोई बयान नहीं दे पाए, इसलिए उनके ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की गई है.

स्पष्ट हो गया है कि फरियादी पर ही पुलिस ने एफआईआर की है. इस तरह से बीजेपी ने पीड़ितों के प्रति इंसाफ किया है. सीबीआई जांच की मांग को लेकर कमलनाथ ने कहा कोई भी जांच हो, नतीजा निकल कर आना चाहिए. बता दें कि शनिवार को कमलनाथ महूं जाएंगे, जहां वह पीड़ित परिवार से मिलेंगे. महू के मामले को लेकर कल ही कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस विधायकों की टीम महू पहुंची थी.

यह भी पढ़ें...

कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे पीड़ित परिवार. फोटो- धर्मेंद्र कुमार शर्मा

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश का वातावरण खराब करना चाहते हैं, मुझे जानकारी मिली हर की कुछ यहां पर बाहरी लोगों ने आकर माहौल खराब किया, जहां सोशल मीडिया में गलत सूचना दी, जिससे यहां के नौजवानों में थोड़ा रोष आ गया था. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश की सरकार उसके प्रति गंभीर है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तत्काल मृतकों को आर्थिक सहायता देने बात कही है गांव की समस्याओं को लेकर भी अधिकारों को उन्होंने निर्देश दिए हैं.

घटना को दुर्भाग्यपूर्ण है और परिवार के साथ प्रदेश सरकार की पूरी संवेदना है. वह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तहसीलदार को बुलाकर तालाब बनाने की बात कही है.

 

कांतिलाल भूरिया ने कहा- स्पष्ट जांच होनी चाहिए
बड़गोदा में आदिवासी युवती की मौत पर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने इस पूरे मामले की स्पष्ट जांच होना चाहिए. जिससे दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए. यदि यदुनंदन पाटीदार दोषी है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले और दोषी नहीं है तो कांग्रेस के दबाव में उसे परेशान भी नहीं करना चाहिए. इसलिए एजेंसी को चाहिए कि निष्पक्ष जांच करना चाहिए. समाज के सामने दूध का दूध पानी का पानी हो सके.

ये भी पढ़ें: महू कांड को लेकर विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, सदन में रोने लगीं विजयलक्ष्मी साधौ; कार्यवाही स्थगित

वहीं लगातार आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी सरकार के नेता इस आदिवासी मामले को लेकर गंभीर है जिला पंचायत अध्यक्ष सभी साथी समाज के प्रति और पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता है. बाहर के लोग आकर यहां के नौजवानों को भरकर लाते हैं हमारी कांग्रेस को लेकर इस पर कहा कि कांग्रेस कुछ घटनाएं ऐसी होती है. इसमें राजनीतिक नहीं हो सकती है कांग्रेस हर जगह राजनीति करती है, लेकिन होना यह चाहिए कि पीड़ित के प्रति हम इससे ज्यादा से ज्यादा हम मदद कर सकते हैं.

इनपुट- इंदौर से धर्मेंद्र कुमार शर्मा

    follow on google news
    follow on whatsapp