कमलनाथ बोले,हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं, उनके रहते बीजेपी ने 2 महापौर सीट गंवाई

MP POLITICAL NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ शुक्रवार को टीकमगढ़ पहुंचे थे. यहां मीडिया से बात करते हुए वे बोले, उन्हें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि यदि ज्योतिरादित्य सिंधिया इतनी ही बड़ी तोप थे तो वे ग्वालियर और मुरैना के महापौर चुनाव क्यों हारे. बीजेपी ने उनके रहते […]

mp political news mp politics Kamal Nath News scindia news mp congress tikamgarh news
mp political news mp politics Kamal Nath News scindia news mp congress tikamgarh news
social share
google news

MP POLITICAL NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ शुक्रवार को टीकमगढ़ पहुंचे थे. यहां मीडिया से बात करते हुए वे बोले, उन्हें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि यदि ज्योतिरादित्य सिंधिया इतनी ही बड़ी तोप थे तो वे ग्वालियर और मुरैना के महापौर चुनाव क्यों हारे. बीजेपी ने उनके रहते दो महापौर सीट गंवा दी.

कमलनाथ ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से जाने पर कोई नुकसान नहीं हुआ है. टीकमगढ़ के मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि आज टीकमगढ़ में 3 बड़ी समस्या हैं. पानी, पलायन और पिछड़ापन. पूरा टीकमगढ़ इन 3 परेशानियों से जूझ रहा है. यहां की पूरी अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है लेकिन किसान आज दूसरे शहरों में जाकर मजदूरी करने और ट्रक ड्राइवर बनने को मजबूर है. बेरोजगारी यहां पर चरम पर है और बड़ी संख्या में लोगों ने यहां से पलायन किया है जो मप्र के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है.

पिछड़े जिलों में बने मेडिकल कॉलेज 

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ ने कहा कि पिछड़े जिलों में मेडिकल कॉलेज बनना चाहिए. जो जिले पहले से ही विकसित हैं, वहां पर प्राइवेट हॉस्पीटल पहले से हैं. लेकिन टीकमगढ़ जैसे पिछड़े जिलों में मेडिकल कॉलेज बनना यहां की मूलभूत जरूरत है. लेकिन बीजेपी सरकार इन बुनियादी विषयों पर काम करने के बजाय सिर्फ नौटंकी करने पर ध्यान दे रही है. कमलनाथ ने टीकमगढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित किया और उसमें बोले कि यहां के नेताओं ने जनता की जरूरतों का ध्यान नहीं रखा है बल्कि वे खुद गुंडागर्दी पर उतारू हैं.

इनपुट: रविश पाल सिंह, सुधीर जैन

    follow on google news