कमलनाथ ने BJP और CM शिवराज पर साधा निशाना, बोले, ‘दोनों अपना संतुलन खो बैठे हैं’

mp politics: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की मानसिक दशा पर सवाल खड़े किए हैं. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘मध्य प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव से 6 महीने पहले ही हार स्वीकार कर ली […]

chhindwara mp election news mp news mp politics mp news update mp breaking news
chhindwara mp election news mp news mp politics mp news update mp breaking news
social share
google news

mp politics: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की मानसिक दशा पर सवाल खड़े किए हैं. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘मध्य प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव से 6 महीने पहले ही हार स्वीकार कर ली हो. मुख्यमंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता के मुद्दों से पूरी तरह कट चुके हैं और कांग्रेस की जनहितैषी घोषणाओं से अपना संतुलन खो बैठे हैं’.

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि ‘वे सब मिलकर सुबह शाम मुझे कोसने में लगे हैं. लेकिन मध्यप्रदेश की सम्मानित जनता देख रही है कि भाजपा के नेता मुझे नहीं, मध्य प्रदेश के नव निर्माण के लिए की गई कमलनाथ की घोषणाओं को कोस रहे हैं’.

कमलनाथ कहते हैं कि ‘भाजपा के लोग महिलाओं के सम्मान में मिलने वाले ₹1500 को कोस रहे हैं. मध्यप्रदेश में मिलने वाले ₹500 के गैस सिलेंडर को कोस रहे हैं. मध्य प्रदेश की जनता को मिलने वाली 100 यूनिट मुफ्त बिजली को कोस रहे हैं. मध्य प्रदेश की जनता को मिलने वाली 200 यूनिट बिजली के बिल को कोस रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन को कोस रहे हैं. किसानों के माफ होने वाले कर्ज को कोस रहे हैं’.

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ ट्वीट में आगे लिखते हैं कि भाजपा के लोग मध्य प्रदेश की 8.5 करोड़ से अधिक जनता के सुनहरे भविष्य को कोसने में लगे हैं. लेकिन याद रखिए कमलनाथ ने 44 साल मध्यप्रदेश की सेवा में बिताए हैं. इस सेवा के मार्ग में चाहे गालियां मिलें, चाहे पत्थर मिलें, चाहे अपशब्द मिलें, मैं सब स्वीकार कर लूंगा, लेकिन मध्यप्रदेश के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दूंगा.

कमलनाथ और सीएम शिवराज हर दिन लगा रहे एक दूसरे पर निशाना
कमलनाथ और सीएम शिवराज सिंह चौहान हर दिन ही एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. दोनों एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं एक दूसरे को कमतर बताने का. सीएम शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ पर जनता के साथ छलावा करने के आरोप लगाते हैं तो कमलनाथ बार-बार सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जनता की चुनी हुई सरकार को धोखे से गिराने के आरोप लगाते हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अजय सिंह का दावा, उन्होंने सिखाया नरोत्तम मिश्रा को विधानसभा में बोलना!

    follow on google news
    follow on whatsapp