Indore news: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है. बाबा साहेब की जन्मस्थली महू में सुबह से ही नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां आज पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए. कमलनाथ ने CM शिवराज पर यहां बड़े आरोप लगाए है. उन्होंने कहा बाबा साहेब की मूर्ती को लेकर हमेशा झूठ बोला. बीजेपी दुनिया के सबसे अच्छे और बड़े संविधान को खत्म करने का काम कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि CM शिवराज ने अंबेडकर की मूर्ति को लेकर झूठ बोलते हैं. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का योगदान देश और विश्व याद रखेगा. अच्छा संविधान अगर गलत हाथों में चला जाए तो क्या होगा. हमारे दिल जोड़ने की संस्कृति और रिश्तों को जोड़ने वाली संस्कृति पर भी आज हमला हो रहा है. हमारी सरकार बनेगी तो भोपाल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी. बीजेपी दुनिया के सबसे अच्छे और बड़े संविधान को खत्म करने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: आंबेडकर जयंती पर महू में लगेगा बड़े नेताओं का जमावड़ा, बिछेगी ‘दलित राजनीति’ की बिसात
सियासी सवाल पर बाेलने बचते नजर आए कमलनाथ
मीडिया ने जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामें और सचिन पायलट के अनशन के बारे पूछा तो कमलनाथ मीडिया के सवालों से बचते नजर आए.
महू में बड़े नेताओं का जमावड़ा
आज बाबा साहेब की जयंती के मौके पर कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बड़े नेता महू पहुंच रहे हैं. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी महू पहुंचेंगे. इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल,भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद समेत कई बड़े नेताओं का महू जाने का प्लान है. इस दौरान कई रैलियां भी आयोजित की गई हैं. राजनीतिक कार्यक्रमों को देखते हुए हर शहर में पुलिस-प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें: बाबा साहेब को श्रद्धांजली देने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, असद अहमद के एनकाउंटर पर दिया बड़ा बयान