पोस्टर विवाद पर आया कमलनाथ का जवाब, ‘देश की सबसे भ्रष्ट है MP सरकार’, नहीं चाहिए उनसे सर्टिफिकेट
MP News: मध्य प्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स थमने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के विवादित पोस्टरों से सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस ने भोपाल के बाजारों में कमलनाथ को करप्शन नाथ बताने वाले पोस्टरों पर कमलनाथ ने बयान दिया है और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर शिवराज सरकार पर निशाना साधा […]

MP News: मध्य प्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स थमने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के विवादित पोस्टरों से सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस ने भोपाल के बाजारों में कमलनाथ को करप्शन नाथ बताने वाले पोस्टरों पर कमलनाथ ने बयान दिया है और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.
भोपाल के मनीषा बाजार में कमलनाथ के विवादित पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इन पोस्टरों में पूर्व सीएम कमलनाथ को वॉन्टेड बताया गया है. पोस्टर में कमलनाथ के ऊपर घोटालों के आरोप लगाए गए हैं और उन्हें करप्शन नाथ की संज्ञा दी गई है. इतना ही नहीं कमलनाथ के पोस्टरों के ऊपर बार कोड भी हैं, कोड से पहले लिखा हुआ है- करप्शन नाथ के कांड जानें.
भाजपा के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं- कमलनाथ
कमलनाथ ने पोस्टर विवाद पर बड़ा बयान दिया है. कमलनाथ ने कहा कि मुझ पर राजनीतिक जीवन में किसी ने उंगली नहीं उठाई. आज ये कह रहे हैं कमलनाथ भ्रष्ट हैं. उन्होंनें कहा कि अगर हमारी सरकार में भ्रष्टाचार था तो इन्होंने जांच क्यों नहीं कराई. इन्होंने इनक्वायरी क्यों नहीं कराई. एक भी भ्रष्टाचार का आरोप मेरे 45 साल के राजनीतिक जीवन में नहीं लगा, आज ये पोस्टर लगा रहे हैं. आज इनके पास जब कुछ बचा नहीं है इनके पास कहने को तो भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं जनता मेरी गवाह है.
यह भी पढ़ें...
CM शिवराज पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
कमलनाथ ने भाजपा के ऊपर हमला करते हुए कहा, “हमारे देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश मध्य प्रदेश. हमारे देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. जब आज जनता का सामना नहीं कर पा रहे हैं तो उनके पास यही बचा है कि कमलनाथ को नीचा कैसे दिखाएं. वह मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं लेकिन वह मुझे कभी नीचा नहीं दिखा पाएंगे. भारतीय जनता पार्टी का हर एक नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है. प्रदेश में जब तक भ्रष्टाचार नहीं हो सकता. जब तक मुख्यमंत्री उसमें भागीदार ना हो. पैसे दो काम लो, ये इनका नारा है.”
ये भी पढ़ें: कमलनाथ को बताया ‘करप्शन नाथ’, भोपाल की सड़कों पर लगाए WANTED के पोस्टर; शुरू हुआ बवाल