ASI की करतूत से खाकी एक बार फिर हुई शर्मसार, नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद सस्पेंड

Badwani news: जब जनता का रक्षक ही भक्षक बना जाए तो क्या होगा. लोग पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर जाते हैं. लेकिन जब शिकायत का कारण ही पुलिस हो तो क्या किया जा सकता है. बड़वानी में नाबालिग युवती से पुलिसकर्मी ने छेड़छाड़ कर दी. लड़की ने पूरे मामले की जानकारी परिजन को दी […]

What will happen when the savior of the public becomes the eater. People take their complaints to the police. But what can be done when the reason for the complaint is the police.
What will happen when the savior of the public becomes the eater. People take their complaints to the police. But what can be done when the reason for the complaint is the police.
social share
google news

Badwani news: जब जनता का रक्षक ही भक्षक बना जाए तो क्या होगा. लोग पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर जाते हैं. लेकिन जब शिकायत का कारण ही पुलिस हो तो क्या किया जा सकता है. बड़वानी में नाबालिग युवती से पुलिसकर्मी ने छेड़छाड़ कर दी. लड़की ने पूरे मामले की जानकारी परिजन को दी इसके बाद पुलिसकर्मी ASI पर मामला दर्ज करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक बड़वानी राजपुर एएसआई की शर्मनाक करतूत सामने आई है. खेत से लौट रही नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है. लड़की परिजन के साथ थाने पहुंची थाने देर रात एएसआई के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज पुलिस अधीक्षक ने एएसआई को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है

खेत से बापस लौट रही थी नाबालिग
नाबालिग खेत से वापस लौट रही थी तभी बाइक पर सवार एक पुलिसकर्मी द्वारा उससे छेड़छाड़ की गई. जब नाबालिग द्वारा घबराकर चीख पुकार की गई तो पुलिसकर्मी भाग खड़ा हुआ. इस दोनों में बालिका ने बाइक का नंबर देखा जो कि 1440 लिखा हुआ था. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था. परिजनों द्वारा ली गई आपत्ति और पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद आरोपी की शिनाख्त राजपूत थाने में ही पदस्थ एएसआई आशीष पंडित के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी एएसआई के खिलाफ पास्को एक्ट सहित धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं आरोपी एएसआई को पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: MP के शिवपुरी से गुजरा कुख्यात आरोपी अतीक का काफिला, अब पहुंचेगा UP

    follow on google news
    follow on whatsapp