नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने दी अधिकारियों को चेतावनी, ‘6 महीने बाद चुन-चुनकर देखेंगे’

mp politics: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों को अभी तकरीबन 6 महीने का वक्त बाकी है लेकिन इससे पहले कांग्रेस नेता अपनी सरकार आने का सपना देखना शुरू कर दिए हैं. शायद यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में मीडिया के सामने […]

Leader of Opposition Dr. Govind Singh, Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh, Lahar Assembly, Shivraj Government Announcements, Bhopal, Madhya Pradesh Assembly Election, MP Assembly Election 2023,
Leader of Opposition Dr. Govind Singh, Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh, Lahar Assembly, Shivraj Government Announcements, Bhopal, Madhya Pradesh Assembly Election, MP Assembly Election 2023,
social share
google news

mp politics: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों को अभी तकरीबन 6 महीने का वक्त बाकी है लेकिन इससे पहले कांग्रेस नेता अपनी सरकार आने का सपना देखना शुरू कर दिए हैं. शायद यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में मीडिया के सामने संदेश दिया है कि जो अधिकारी बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं उन अधिकारियों को 6 महीने बाद कांग्रेस की सरकार में चुन चुन कर सबक सिखाया जाएगा.

दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह शुक्रवार को मुरैना पहुंचे थे. इस दौरान वे मीडिया से भी रूबरू हुए. मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश के अधिकारी वर्ग पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के गुलाम हो गए हैं. जिन अधिकारियों ने अपना ईमान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के चरणों में गिरवी रख दिया है, वे प्रजातंत्र का गला घोट रहे हैं.

वे अधिकारी 6 महीने इंतजार करें, ऐसे अधिकारियों को जो बीजेपी का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं. कानून के विपरीत आम जनता पर जुल्म ढा रहे हैं और मनमानी करते हुए भ्रष्टाचार कर रहे हैं उन अधिकारियों को 6 महीने बाद कांग्रेस की सरकार में चुन चुन कर सबक सिखाया जाएगा और उन्हें यह बात भी सिखाई जाएगी कि नौकरी कैसे की जाती है.

यह भी पढ़ें...

डॉ. गोविंद सिंह ने दी थी पन्ना कलेक्टर को सबक सिखाने की धमकी
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कुछ समय पूर्व पन्ना कलेक्टर को भी सबक सिखाने की धमकी दी थी. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाए थे कि विकास यात्रा के दौरान पन्ना कलेक्टर बीजेपी एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं और कांग्रेस की सरकार आने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष लगातार पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि वे बीजेपी एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं और ऐसे अधिकारियों की लिस्ट बनाने का दावा भी वे कर रहे हैं, ताकि कांग्रेस की सरकार आने पर उनके खिलाफ प्राथमिकता पर कार्रवाई की जा सके. फिलहाल नेता प्रतिपक्ष की इस धमकी को बीजेपी द्वारा अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, ‘ जनता सीएम शिवराज को फेंकेगी तो भोपाल के तालाब में नजर आएंगे’

    follow on google news
    follow on whatsapp