राजनीति मुख्य खबरें

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने दी अधिकारियों को चेतावनी, ‘6 महीने बाद चुन-चुनकर देखेंगे’

opposition leader mp assembly Dr. Govind Singh Bhind News mp politics Corruption
फोटो: हेमंत शर्मा

mp politics: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों को अभी तकरीबन 6 महीने का वक्त बाकी है लेकिन इससे पहले कांग्रेस नेता अपनी सरकार आने का सपना देखना शुरू कर दिए हैं. शायद यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में मीडिया के सामने संदेश दिया है कि जो अधिकारी बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं उन अधिकारियों को 6 महीने बाद कांग्रेस की सरकार में चुन चुन कर सबक सिखाया जाएगा.

दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह शुक्रवार को मुरैना पहुंचे थे. इस दौरान वे मीडिया से भी रूबरू हुए. मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश के अधिकारी वर्ग पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के गुलाम हो गए हैं. जिन अधिकारियों ने अपना ईमान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के चरणों में गिरवी रख दिया है, वे प्रजातंत्र का गला घोट रहे हैं.

वे अधिकारी 6 महीने इंतजार करें, ऐसे अधिकारियों को जो बीजेपी का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं. कानून के विपरीत आम जनता पर जुल्म ढा रहे हैं और मनमानी करते हुए भ्रष्टाचार कर रहे हैं उन अधिकारियों को 6 महीने बाद कांग्रेस की सरकार में चुन चुन कर सबक सिखाया जाएगा और उन्हें यह बात भी सिखाई जाएगी कि नौकरी कैसे की जाती है.

डॉ. गोविंद सिंह ने दी थी पन्ना कलेक्टर को सबक सिखाने की धमकी
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कुछ समय पूर्व पन्ना कलेक्टर को भी सबक सिखाने की धमकी दी थी. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाए थे कि विकास यात्रा के दौरान पन्ना कलेक्टर बीजेपी एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं और कांग्रेस की सरकार आने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष लगातार पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि वे बीजेपी एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं और ऐसे अधिकारियों की लिस्ट बनाने का दावा भी वे कर रहे हैं, ताकि कांग्रेस की सरकार आने पर उनके खिलाफ प्राथमिकता पर कार्रवाई की जा सके. फिलहाल नेता प्रतिपक्ष की इस धमकी को बीजेपी द्वारा अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, ‘ जनता सीएम शिवराज को फेंकेगी तो भोपाल के तालाब में नजर आएंगे’

धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से महान रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर को क्यों बनाया था राजधानी? जानें कौन है मिर्ची बाबा, जिस पर लगा है रेप का आरोप, जो कैदियाें से पिट गए इस टाइगर रिजर्व से आई खुशखबरी, शावक के साथ नजर आई बाघिन MP के घर-घर से मंगाई जाएगी ईंट, ऐसा दिव्य-भव्य होगा सलकनपुर देवी लोक जिस महाकाल लोक में खर्च हुए 856 करोड़, वहां आंधी ने मचाई तबाही Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’