mptak
Search Icon
लाइव

Harda Fire LIVE: पटाखा फैक्ट्री में हुआ ऐसा ब्लॉस्ट कि उड़ गए 50 घर, बढ़ा मौतों का आंकड़ा

प्रतीक्षा

ADVERTISEMENT

Harda fireworks plant, many feared trapped inside, Harda News, MP News
Harda fireworks plant, many feared trapped inside, Harda News, MP News
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:47 PM • 06 Feb 2024

    mptak

    mptak
  • 05:34 PM • 06 Feb 2024

    हरदा हादसे में 11 लोगों की मौत

    हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण ब्लास्ट के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. पहले छह मरे, इसके बाद संख्या 8 हो गई, अब मरने वालों की कुल संख्या 11 हो गई है.
  • ADVERTISEMENT

  • 04:16 PM • 06 Feb 2024

    सिंधिया ने हरदा हादसे में जताया दुख

    हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कई लोगों के हताहत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. प्रदेश सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं एवं घायलों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर हैं.
  • 03:59 PM • 06 Feb 2024

    सीएम ने कहा- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा

    हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना हृदय विदारक है. इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. मैंने आज छिंदवाड़ा जिले के अहरवाड़ा गांव का रात्रि प्रवास कार्यक्रम स्थगित किया है. हम आगजनी की घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे. राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी. राहत कार्य और घायलों को उपचार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है.
  • 03:57 PM • 06 Feb 2024

    पीएम ने की मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद का ऐलान

    mptak
  • 03:52 PM • 06 Feb 2024

    कमलनाथ ने जताया दुख, राहत के लिए की प्रार्थना

    हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से आसपास के घरों में आग लगने और कई लोगों के हताहत होने का पीड़ादायक समाचार सामने आ रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. राहत बचाव कर्मियों को शीघ्र सफलता मिले.
  • ADVERTISEMENT

  • 03:15 PM • 06 Feb 2024

    पीएम मोदी ने जताया दुख

    हरदा के दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, मध्य प्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्ट्री के हादसे के पीड़ित उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों. स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. पीएम मोदी ने लिखा, कि मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता पीएम निधि से दी जाएगी, वहीं घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
  • 02:49 PM • 06 Feb 2024

    आग की घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय हाई पावर कमेटी बनाई

    सीएम ने कहा- हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना दु:खद है. सूचना मिलते ही हमने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन की टीम को एक्टिव किया. 50 से ज्यादा एंबुलेंस तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं. घायलों का तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज किया जा सके, इसके लिए इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है. घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है.
  • 02:49 PM • 06 Feb 2024

    सीएम मोहन ने कहा- रेस्क्यू के लिए सेना से संपर्क किया है

    mptak
  • 02:43 PM • 06 Feb 2024

    हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना दु:खद है: सीएम मोहन यादव

    mptak
  • 02:39 PM • 06 Feb 2024

    जीतू पटवारी ने कहा- बचाव कार्य में जुट जाएं

    mptak
  • 02:39 PM • 06 Feb 2024

    पूर्व मंत्री कमल पटेल पहुंचे अस्पताल

    पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा- पटाखा फैक्ट्री आग में झुलसे मरीजों से जिला अस्पताल हरदा पहुंचकर स्वास्थ्य की जानकारी ली, गंभीर रूप से घायलों को भोपाल, इंदौर रैफर किया जा रहा है, आग बुझाने एवं स्वास्थ्य संबंधी अन्य सभी आवश्यक सहायताएं आसपास के जिलों से भी लगातार ली जा रही हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने स्वयं घटना की जानकारी मिलने पर आपात बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं, भोपाल हरदा के बीच घायलों को शीघ्रता से भोपाल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है.
  • 02:33 PM • 06 Feb 2024

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की लोगों से अपील

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस के लोगों से अपील की है कि घायलों को खंडवा, इंदौर, भोपाल और देवास जैसे सीमावर्ती जिलों में उपचार के लिए लाया जा रहा है. मैं संबंधित जिलों के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि राहत एवं बचाव कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं. सभी जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग भी अवश्य करें.
  • 02:31 PM • 06 Feb 2024

    हरदा की पटाखा फैक्ट्री में कैसे लगी भीषण आग, देखिए वीडियो

  • 02:31 PM • 06 Feb 2024

    हरदा में मृतकों के परिजनों को 4 लाख की मदद, ईलाज फ्री

    हरदा की घटना पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का कहना है, ''इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. 50 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं. हमारे मंत्री उदय प्रताप सिंह, डीजी होम और करीब 400 पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.'' घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. हम आग पर काबू पाने और घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं. हम मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये देंगे और घायलों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा.'' मृतकों और घायलों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा.''
  • 02:27 PM • 06 Feb 2024

    फैक्ट्री मेंं क्या हुआ प्रत्यक्षदर्शी ने जो बताया, वो डराने वाला

    Harda में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई है. फैक्ट्री में रखे पटाखों के धमाकों से पूरा शहर दहल उठा है. इन धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई देने के बाद लोग डरे हुए हैं. फैक्ट्री से में काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक वहां आग लग गई. जिसके बाद वहां से लोग भागना शुरु कर दिए. अभी भी फैक्ट्री के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं.
  • 02:23 PM • 06 Feb 2024

    हरदा से कांग्रेस विधायक की लोगों से भावुक अपील

    हरदा से कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने लोगों से भावुक अपील की है. उन्होंने हरदा की जनता से की अपील करते हुए कहा कि अपने वाहन लेकर अस्पताल पहुंचे, जिससे घायलों को भोपाल या बड़े शहरों में एडमिट कराया जा सके. - हरदा से इनपुट- लोमेश कुमार गौर
  • 02:22 PM • 06 Feb 2024

    बैतूल से भेजी गईं एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां

    हरदा की घटना को लेकर बैतूल से 7 एम्बुलेंस और 5 दमकल की टीम हरदा भेजी गई हैं. बताया जा रहा है कि हरदा में आगे बुझाने के लिए करीब 70 एंबुलेंस भेजी गई हैं. - बैतूल से राजेश भाटिया का इनपुट
  • 02:10 PM • 06 Feb 2024

    पटाखा फैक्ट्री हादसे पर मुख्यमंत्री ने लिया तत्काल संज्ञान

    mptak
  • 02:09 PM • 06 Feb 2024

    सीएम ने भेजी स्पेशल टीम, कई जिलों से पहुंच रही मदद

    mptak
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT