mptak
Search Icon
लाइव

MP News Live: इंदौर महापौर ने मॉल और दुकानदारों को किस बात के लिए दे डाली चेतावनी?

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

Big news of Madhya Pradesh breaking news CM Mohan Yadav Kamal Nath angry over Ram temple Om Birla in Bhopal
Big news of Madhya Pradesh breaking news CM Mohan Yadav Kamal Nath angry over Ram temple Om Birla in Bhopal
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:28 PM • 09 Jan 2024

    mptak

    mptak
  • 09:22 PM • 09 Jan 2024

    Indore News: इंदौर मेयर ने दे डाली चेतावनी

    Ram Mandir: मेरा यह कहना है यदि 25 दिसंबर से 2 जनवरी और अभी तक कई स्थानों पर सांता क्लास और क्रिसमस ट्री लगे हुए हैं. वहां राम मंदिर प्रतिकृति लगाने से किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए और यदि इस प्रकार से किसी ने इस राम मय उत्सव में अकारण सहयोग किया तो इंदौर की जनता उनको भी जवाब देना चाहती है यह राम राज्य का काम है और मुझे नहीं लगता है कि इस काम में किसी को आपत्ति होना चाहिए.
  • ADVERTISEMENT

  • 09:20 PM • 09 Jan 2024

    Ram Mandir को लेकर इंदौर मेयर का बड़ा बयान

    Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मंदिर और प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसको लेकर पूरा देश इस दिन को ऐतिहासिक बनाने जा रहा है,वही इंदौर में भी 1 करोड़ 11 लाख दीप जलाकर इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने की बात कर रहा है, जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर शहर के सनातन धर्मावलंबियों से से इस दिन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है.
  • 09:13 PM • 09 Jan 2024

    Indore News: राम मंदिर की प्रतिकृति भी होनी चाहिए

    Ram Mandir: 22 जनवरी अयोध्या में होने जा रहे ऐतिहासिक आयोजन को लेकर इंदौर नगर निगम साथ आयोजन करने की बात कर रही है, जिसमें मॉल शॉपिंग कॉन्प्लेक्स व अन्य संस्थानों में भगवान राम की प्रतिकृति लगाने का आम जनों से आग्रह किया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जब शहर में 25 दिसंबर से अब तक क्रिसमस ट्री और सांता क्लास लगाया जा सकता है तो राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने में किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए.
  • 08:20 PM • 09 Jan 2024

    Indore महापौर ने शहर के मॉल संचालकों और दुकानदारों को चेताया

    Indore महापौर ने कहा है सभी मॉल औऱ दुकानों में राम मंदिर की आकृति लगानी है नहीं तो जनता जवाब दे देगी, क्योंकि जब क्रिसमस ट्री लगा सकते है तो राममंदिर की आकृति क्यों नहीं..?
  • 08:09 PM • 09 Jan 2024

    दिग्विजय के समर्थन को लेकर सुनिए पूरी रिपोर्ट

    पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जिस बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी शिवराज सिंह की चुटकी ली है. दिग्विजय सिंह ने शिवराज को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए लिखा है कि सही फरमाया आपने. इसलिए मैंने मुख्यमंत्री के रूप में कभी भी सरकारी विज्ञापन में अपना चित्र लगाने के लिए नहीं कहा था.
  • ADVERTISEMENT

  • 08:06 PM • 09 Jan 2024

    दिग्विजय सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट

    mptak
  • 08:00 PM • 09 Jan 2024

    Digvijay Singh with Shivraj: कुर्सी को लेकर दे डाली नसीहत

    MP Politics: असल में, दिग्विजय सिंह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि कुर्सी रहने तक लोगों को आप कमल के फूल समान लगते हैं, इसके बाद जैसे ही कुर्सी जाती है, होर्डिंग से आपकी फोटो ऐसे हटती है, जैसे गधे के सिर से सींग. ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें वह शिवराज को समर्थन दे रहे हैं.
  • 07:15 PM • 09 Jan 2024

    Shivraj Singh chouhan को मिला दिग्विजय का समर्थन

    पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह काे पहली बार पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का साथ मिला है... उन्होंने लिखा- सही फ़रमाया आपने शिवराज सिंह चौहान, इसीलिए मैंने मुख्यमंत्री के रूप में कभी भी सरकारी विज्ञापन में अपना चित्र लगाने के लिए नहीं कहा था.
  • 06:53 PM • 09 Jan 2024

    Bhind Crime News: गोलीबारी से क्षेत्र में फैल गई दहशत

    Bhind News: ग्रामीणों ने अपने हाथों से बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों के खाली कारतूस भी इकट्ठा किए और उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया. 10 से ज्यादा कारतूस तो ग्रामीणों ने ही अपने हाथों से इकट्ठा किया. इस मामले में नयागांव थाना प्रभारी वैभव तोमर ने एमपी तक को बताया कि वे अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके हैं.
  • 06:45 PM • 09 Jan 2024

    Crime News: माचिस मांगी तो नहीं मिली, फिर हुआ ये खेल

    Chambal News: यह पूरा मामला भिंड जिले के नया गांव थाना इलाके के सगरा गांव का है और घटनाक्रम चार जनवरी को शुरू हुआ. सगरा निवासी मुबारक खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जनवरी को उसने अपनी दुकान बंद कर दी थी तभी उसकी दुकान पर कुछ लोग माचिस लेने के लिए आए थे. मुबारक ने बताया कि उसने दुकान बंद होने का हवाला देते हुए कहा कि वह अब माचिस नहीं दे पाएगा. इस बात से माचिस के खरीदार इतने नाराज हो गए कि उन्होंने अपने कुछ और साथी बुला लिए और मुबारक की दुकान पर तीन गोलियां चला कर दहशत फैलाई. इनपुट- हेमंत शर्मा, भिंड
  • 05:37 PM • 09 Jan 2024

    Chambal Crime: भिंड में माचिस नहीं देने पर बदमाशों ने छलनी कर दी दुकान

    Crime News: गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फिल्म का वह सीन आप को जरूर याद होगा जब सरदार खान के घर पर हमला होता है. हमलावर इतनी गोलियां चलाते हैं कि धुआं उड़ाने लगता है. ऐसा ही कुछ नजारा चंबल के भिंड जिले में देखने को मिला, जहां बदमाशों ने वासेपुर की याद दिला दी. महज एक माचिस नहीं मिलने पर बदमाशों ने इलाके में इतनी गोलियां चलाई की इलाका धुआं धुआं हो गया.
  • 04:32 PM • 09 Jan 2024

    फरवरी से बंद हो जाएगी लाड़ली बहना योजना!

    Ladli Bahna Yojna MP: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित हुई लाडली बहना योजना पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. इस योजना ने बीजेपी को बंपर जीत दिलाई और बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को सीएम पद से हटाकर मोहन यादव को सीएम बना दिया. अब मोहन यादव के सीएम बनने के बाद लगातार इस योजना को लेकर सवाल उठाए जा रहे है कि मोहन सरकार के पास इसके लिए फंड है या नहीं. लाड़ली बहना योजना से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें
  • 04:31 PM • 09 Jan 2024

    उमंग सिंघार ने कहा- लाड़ली बहना योजना बंद होने का अंदेशा

    Umang Singhar ने एक्स पर पोस्ट किया- "#लाड़ली_बहना_योजना_बंद" करने का अंदेशा सही निकल रहा है. सरकार के लिए योजना में पैसे देने का संकट सामने खड़ा है! प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद जनवरी की 8वीं किस्त के लिए 1,596 करोड़ रुपए का इंतजाम बड़ी मुश्किल से हो पाया है, 10 जनवरी को तो लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि जैसे तैसे आ जाएगी लेकिन, फरवरी की किस्त को लेकर विभाग बेहद परेशान और असमंजस में है.
  • 04:31 PM • 09 Jan 2024

    पढ़िए नेता प्रतिपक्ष की पूरी पोस्ट, फरवरी में कैसे देंगे पैसा

    mptak
  • 04:21 PM • 09 Jan 2024

    Lali Bahna Yojna: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लाड़ली बहना योजना पर सरकार को घेरा

    नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लाड़ली बहना योजना को लेकर सरकार को घेर लिया है. उन्होंने इस योजना के जरिए मामा (शिवराज सिंह चौहान) से मदद मांगी है.
  • 04:17 PM • 09 Jan 2024

    उमंग सिंघार ने क्या कहा?

    सरकार किसी की भी हो लेकिन हमें जन प्रतिनिधियों के साथ न्याय करना चाहिए. कुछ सालों में बैठकों का दौर कम हुआ है, एक समय था जब विधानसभा के पूछे गये प्रश्न का डर होता था, सरकार भी जवाबदारी से विधायकों के पक्ष में न्याय करती थी.
  • 04:14 PM • 09 Jan 2024

    Ram Mandir के सवाल पर भड़क गए कमलनाथ

    Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या का राम मंदिर धार्मिक चर्चाओं के साथ ही सियासी चर्चाओं का भी विषय बना हुआ है. कांग्रेस नेता राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि वे अयोध्या नहीं जाएंगे. उन्होंने राम मंदिर के श्रेय को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.
  • 04:13 PM • 09 Jan 2024

    उमंग सिंघार ने क्या लगाया आरोप?

    mptak
  • 03:22 PM • 09 Jan 2024

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे भोपाल

    Madhya Pradesh News: आज यानि मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भोपाल पहुंचे हैं, जहां पर वह नव निर्वाचित विधायकों को संबोधित कर रहे हैं...
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT