mptak
Search Icon
लाइव

MP News LIVE: कांग्रेस नहीं जाएगी अयोध्या, लेकिन क्यों? दिग्विजय सिंह ने बता दिया प्लान

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

Indore News, MP News, Indore Clean City, Indore Big Achievement
Indore News, MP News, Indore Clean City, Indore Big Achievement
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:21 PM • 11 Jan 2024

    mptak

    mptak
  • 08:55 PM • 11 Jan 2024

    दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर लगा दिया आरोप

    कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का पूरा इंटरव्यू यहां पर पढ़ें. दिग्विजय सिंह का पूरा इंटरव्यू यहां पढ़ें
  • ADVERTISEMENT

  • 08:53 PM • 11 Jan 2024

    बीजेपी साफ कहती है कि राम मंदिर उनके मेनीफेस्टो में है?

    इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा- राम मंदिर कभी उनके एजेंडे में नहीं था , बीजेपी जब दो सीटों पर सिमट गई थी. 1985 के इलेक्शन के बाद उनके एजेंडे में राम मंदिर आया. उससे पहले वे गांधीवादी तरीके पर थे और उसके कारण वे भारतीय राजनीति में सिमट गए थे तो उसके बाद वे राम मंदिर और धर्म की राजनीति को एजेंडे पर लेकर आए.
  • 08:50 PM • 11 Jan 2024

    राम मंदिर के समारोह में कांग्रेस का ना जाना क्या गलत फैसला है, ये एंटी हिंदू फैसला है?

    इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा- कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है. इसलिए ना तो हिंदू और न ही किसी अन्य धर्म की विरोधी है. कांग्रेस ने कभी भी धर्म का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं किया है. ये लोग छुपकर औवेसी से समझौता करते हैं और बाहर कुछ और बोलते हैं. हम लोग धर्म का उपयोग राजनीति में नहीं करते, वोट मांगने में नहीं करते.
  • 06:53 PM • 11 Jan 2024

    दिग्विजय सिंह ने बता दिया कांग्रेस का प्लान

    Digvijay Singh Interview: कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न जाने का जो निर्णय लिया है, उस पर देश में खूब राजनीति हो रही है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है और उसे एंटी हिंदू और एंटी राम मंदिर बताने और दिखाने की पूरी कोशिशें की जा रही हैं.
  • 06:50 PM • 11 Jan 2024

    स्वच्छता मध्यप्रदेश का स्वभाव है: पूर्व सीएम शिवराज

    स्वच्छता मध्यप्रदेश का स्वभाव है. मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में अपनी बुधनी देश का नम्बर-1 कस्बा बनी है. राष्ट्रीय स्तर पर बुधनी को मिला ये सम्मान जनता के सहयोग और अधिकारियों-कर्मचारियों के समर्पण तथा परिश्रम का परिणाम है.
  • ADVERTISEMENT

  • 06:47 PM • 11 Jan 2024

    बधाई पूर्व सीएम भाई साहब शिवराज सिंह जी: सीएम

    mptak
  • 06:47 PM • 11 Jan 2024

    पूर्व सीएम शिवराज ने सीएम का किया धन्यवाद

    mptak
  • 06:44 PM • 11 Jan 2024

    गौरव का एक और क्षण!

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर लिखा- बुधनी को वेस्ट जोन (15000 से 25000 जनसंख्या श्रेणी) एवं मध्यप्रदेश में एक लाख से कम जनसंख्या वाले सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी है.
  • 05:06 PM • 11 Jan 2024

    शिवराज सिंह चौहान का क्षेत्र बुधनी बना देश में नंबर

    शिवराज सिंह चौहान का चुनावी क्षेत्र बुधनी देश का नंबर वन कस्बा बन गया है. भोपाल जहां स्वच्छ्ता में राजधानी है देश कि राज्यों की राजधानीयों में, बुधनी ने भी बाजी मारी है और पश्चिम जोन में छोटे शहरों में बुधनी को नंबर 1 का स्थान मिला है. सबसे स्वच्छ कस्बा का अवार्ड मिला है.
  • 05:05 PM • 11 Jan 2024

    धार्मिक यात्रा पर पथराव के मुख्य आरोपी के घर पहुंचे अधिकारी, लेकिन हो गई किरकिरी

    mptak
  • 05:03 PM • 11 Jan 2024

    शाजापुर में चला सीएम मोहन यादव का बुलडोजर

    शाजापुर में सोमवार रात को सांयकालीन फेरी के दौरान हुए पथराव के मामले में मुख्य आरोपी रहीम पटेल के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. मोती मस्जिद के पास में स्थित आरोपी का 20 बाय 60 का प्लाट है, जिस पर उसने बिना अनुमति के निर्माण कर लिया. प्लाट से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
  • 04:13 PM • 11 Jan 2024

    राम-श्याम यात्रा पर पथराव करने वाले आरोपियों के घर पर चला Bullduzer

    शाजापुर मे राम-श्याम यात्रा पर पथराव की घटना हुई थी. शहर मे तनाव हो गया था. पुलिस ने 24 लोंगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें मुख्य आरोपी पटेल के घर को आज गिरा दिया गया, बाकी आरोपियों के मकान की जांच की जा रही है. कार्यवाही को लेकर विधायक ओर सांसद भी सख्त कार्यवाही करने के आदेश दे चुके थे.
  • 04:03 PM • 11 Jan 2024

    सीहोर में BJP की कोर कमेटी की बैठक

    सीहोर में हो रही बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने सीएम मोहन यादव पहुंच गए हैं. बता दें की बीजेपी लोकसभा चुनाव वाले मोड में पहुंच गई है. इनपुट- सीहोर से नवेद जाफरी
  • 03:48 PM • 11 Jan 2024

    लोकसभा चुनाव की रणनीति में जुटी बीजेपी

    Sehore BJP Meeting: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर के क्रिसेंट रिसोर्ट में आयोजित बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम लोकसभा में 29 की 29 सीटें जीतेंगे उसी को लेकर चर्चा होगी... स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर उन्होंने सभी को बधाई दी. सीहोर से इनपुट- नवेद जाफरी
  • 03:37 PM • 11 Jan 2024

    पूर्व सीएम शिवराज बोले- प्रदेश की 29 सीटें जीतेंगे

    सीहोर में बीजेपी और आरएसएस की बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकसभा में हम 29 सीटें जीतेंगे, उसी को लेकर रणनीति बना रही है. बता देंं कि इस बैठक के लिए सभी बड़े नेता पहुंच रहे हैं. इनपुट- सीहोर से नवेद जाफरी
  • 03:34 PM • 11 Jan 2024

    स्वच्छता का सिरमौर अपना इंदौर

    इंदौर स्वच्छता में सिरमौर हुआ है. क्योंकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में लगातार सातवीं बार देश सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर. इंदौर को गार्बेज फ्री सिटी सेगमेंट में सेवन स्टार रेटिंग भी मिली. इस उपलब्धि के लिए इंदौर की स्वच्छता प्रेमी जनता और सफाई मित्रों को हार्दिक बधाई.
  • 03:31 PM • 11 Jan 2024

    इंदौर अतुलनीय है, जनता को प्रणाम: कैलाश विजयवर्गीय

    कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा- इंदौर अद्भुत है, इंदौर अतुलनीय है, इंदौर अप्रतिम है. स्वच्छता में इंदौर लगातार सातवीं पर देश में शीर्ष पर आया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम.
  • 02:46 PM • 11 Jan 2024

    महापौर ने लिखा- बधाई इंदौर!

    महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू जी की गरिमामयी उपस्थिति में स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में आज हमारे इंदौर ने स्वच्छता का सातवां आसमान छूकर इतिहास रच दिया है.
  • 02:46 PM • 11 Jan 2024

    तुष्टीकरण की गारंटी है कांग्रेस: VD Sharma

    BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे. इससे देशवासी उत्साहित हैं. लेकिन रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आमंत्रण को अस्वीकार कर कांग्रेस ने अपने सनातन और रामविरोधी चेहरे को उजागर किया है.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT