mptak
Search Icon
लाइव

MP News LIVE: इंदौर के इंफोसिस कैंपस में घुसा तेंदुआ, दशहत से मच गई अफरातफरी

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

CM mohan yadav Mohan Yadav Action Ujjain News Madhya Pradesh News Chitrakoot Meeting Jyotiraditya Scindia
CM mohan yadav Mohan Yadav Action Ujjain News Madhya Pradesh News Chitrakoot Meeting Jyotiraditya Scindia
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:07 PM • 16 Jan 2024

    mptak

    mptak
  • 08:35 PM • 16 Jan 2024

    सुपर कॉरिडोर स्थित इंफोसिस में तेंदुआ घुसते लोगों ने देखा

    इंदौर के इंफोसिस में तेंदुआ देखने की मिली सूचना वन विभाग में सर्च किया रेस्क्यू सुपर कॉरिडोर पर स्थित इंफोसिस कंपनी की बाउंड्री में सुबह मॉर्निंग वॉक करते राह चलते लोगों ने तेंदुए को इंफोसिस परिसर में घुसते हुए देखा इसके बाद पूरे इंफोसिस में हड़कंप मच गया, जहां परिसर के सभी गेट से आवागमन बंद कर दिया गया था.
  • ADVERTISEMENT

  • 08:33 PM • 16 Jan 2024

    इंदौर के इंफोसिस कैंपस में तेंदुआ के घुसने से मचा हड़कंप

    इंदौर के इंफोसिस केंपस के पास तेंदुए की मूवमेंट की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी जिसके चलते इंफोसिस के मैनेजमेंट में वन विभाग और पुलिस को बुलाकर मामले की गंभीरता को समझा. वन विभाग की टीम को कुछ पग मार्क मिले हैं, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि वह तेंदुए के हैं या नहीं.
  • 07:28 PM • 16 Jan 2024

    पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताई चिंता

    mptak
  • 07:28 PM • 16 Jan 2024

    इंदौर के इंफोसिस कैंपस में घुसा तेंदुआ, मची दहशत

    इंदौर सुपर कॉरिडोर इंफोसिस कैंपस में तेंदुआ के घुसने की खबर क्षेत्रीय लोगो ने अंदर जाते देखा. टीसीएस ने भी अपने कैंपस के सभी गेट किए बंद वन विभाग की टीम मौके पर सर्च जारी वन विभाग की 8 लोगों की टीम पिजरे के साथ गई अंदर कर्मचारियों में दशहत फैल गई है.
  • 07:17 PM • 16 Jan 2024

    इवेंटबाजी छोड़कर संवेदनशीलता से काम लें, जिससे चीतों को सुरक्षित किया जा सके: कमलनाथ

    इस मामले में कूनो नेशनल पार्क में दसवें चीते की मृत्यु अत्यंत चिंता का विषय है. एक के बाद एक चीते की मृत्यु के बाद भी सरकार की ओर से ऐसी कोई परियोजना सामने नहीं आई जिससे चीतों के जीवन के प्रति आश्वस्त हुआ जा सके. जितनी बड़ी इवेंट और सरकारी धनराशि का अपव्यय कर चीता प्रोजेक्ट लॉन्च करने में किया गया था. अगर उसी अनुपात में धनराशि चीतों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर ईमानदारी से खर्च की जाती तो यह स्थिति नहीं बनती. अगर अब भी इवेंटबाजी छोड़कर संवेदनशीलता से काम लिया जाए तो बाकी बचे चीतों को सुरक्षित किया जा सकता है.
  • ADVERTISEMENT

  • 07:16 PM • 16 Jan 2024

    घायल मिला था चीता, ईजाज के दौरान मौत

    चीते की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मुख्य वन संरक्षक लायन प्रोजेक्ट द्वारा अधिकारिक रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी गई. अब तक कूनो में नामीबिया और साउथ अफ्रीका से आये कुल 20 चीतो में से 7 चीतो की मौत अलग अलग कारणो से हो गई साथ ही मादा चीता ज्वाला के तीन शावको की भी मौत हो चुकी है. इनपुट- श्योपुर से खेमराज दुबे
  • 07:10 PM • 16 Jan 2024

    कूनो चीता सफारी में एक और चीते की मौत

    मध्यप्रदेश के श्योपुर में स्तिथ देश की इकलोती चीता सफारी के रूप में विकसित हो रहे कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर फिर से सामने आई है, नामीबिया से लाये गये चीता शौर्य की मौत हो गई है. चीता माॅनिटरिंग टीम को चीता घायल अवस्था में मिला था जिसका उपचार किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
  • 06:03 PM • 16 Jan 2024

    सीएम के गृह नगर में बड़ी कार्रवाई

    Ujjain Bulldozer Action: उज्जैन में गुंडा विरोधी अभियान के तहत 4 अवैध मकान ढहाते हुए पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. इसमें अभय तिरवार के तीन और रिमांड पर चल रहे राजीव सिंह भदोरिया का एक अवैध मकान ध्वस्त किया गया है. बता दें कि अभय तिरवार पर 10 हजार का इनाम घोषित है. वहीं राजीव सिंह भदोरिया रिमांड पर चल रहे हैं. इनके खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में अवैध वसूली के मामले दर्ज है.
  • 05:15 PM • 16 Jan 2024

    अब छोटी हवाई पटि्टयां विकसित करेंगे: सीएम मोहन यादव

    mptak
  • 05:14 PM • 16 Jan 2024

    सिंधिया ने कहा- ये उड़ानें आध्यात्मिक केंद्र अयोध्या के करीब ले जाएंगी

    ये उड़ानें, ग्वालियर को न केवल देश की आईटी राजधानी बेंगलुरु और राजनीतिक राजधानी दिल्ली से जोड़ेंगी, बल्कि आध्यात्मिक केंद्र अयोध्या के और करीब ले आएंगी. इससे स्थानीय व्‍यवसाय, वाणिज्‍य एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही अर्थव्यवस्था को भी एक नई शक्ति मिलेगी.
  • 05:14 PM • 16 Jan 2024

    ग्वालियर से नई हवाई सेवाएं शुरू

    mptak
  • 04:51 PM • 16 Jan 2024

    ग्वालियर को मिली बड़ी सौगात, बंगलुरू के लिए शुरू हुई डायरेक्ट फ्लाइट

    इसके साथ ही सीएम मोहन यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर को बड़ी सौगात देते हुए ग्वालियर से बंगलुरू और ग्वालियर से वाया दिल्ली फ्लाइट चालू करने का ऐलान कर दिया.
  • 04:51 PM • 16 Jan 2024

    नए साल में ग्वालियर को मिली ऐतिहासिक सौगात

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर लिखा- नव वर्ष में ग्वालियर को मिली एक और ऐतिहासिक सौगात. विमानन अवसंरचना और सेवा के निरंतर विकास के क्रम में पहले से परिचालित हो रही विमान सेवा के अतिरिक्त आज ग्वालियर से बेंगलुरु तथा ग्वालियर से दिल्ली और अयोध्या के बीच नवीन हवाई सेवाओं का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के साथ उद्घाटन किया.
  • 04:44 PM • 16 Jan 2024

    सीएम मोहन यादव का जारी है एक्शन

    Madhya Pradesh Live Updates: मध्य प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार एक्शन में हैं. शाजापुर कलेक्टर के बाद देवास की तहसीलदार और ग्वालियर के एक अफसर पर सीधे कार्रवाई कर चुके हैं. अब राम वन गमन पथ को लेकर चित्रकूट में बड़ी बैठक बुलाई है.
  • 04:44 PM • 16 Jan 2024

    राम वन गमन पथ पर हो सकता है बड़ा निर्णय

    इसमें सीएम मोहन यादव राम वन गमन न्यास की पहली बैठक चित्रकूट में बुलाई है. इसमें राम वन गमन पथ को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इधर, अलवर से बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो चंदा उगाह रही है, वो करने के बाद राहुल गांधी कुत्तों को बिस्किट खिलाते हैं. 
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT