mptak
Search Icon
लाइव

MP News LIVE: बीजेपी MLA की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

प्रतीक्षा

ADVERTISEMENT

Kamal Nath taking oath as MLA, mp news, MP politics, MP News, Shivraj Singh Chouhan, CM Mohan Yadav
Kamal Nath taking oath as MLA, mp news, MP politics, MP News, Shivraj Singh Chouhan, CM Mohan Yadav
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:27 PM • 08 Jan 2024

    mptak

    mptak
  • 09:02 PM • 08 Jan 2024

    बीजेपी विधायक की बिगड़ी तबीयत, भोपाल में चल रहा ईलाज

    Madhya Pradesh New: सागर से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया की अचानक बिगड़ी तबीयत, हालत इतनी खराब कि दिल्ली किया जा सकता है एयरलिफ्ट... भोपाल में चल रहा है इलाज. बीजेपी विधायक की तबीयत को लेकर पूरी खबर यहां पढ़ें
  • ADVERTISEMENT

  • 08:55 PM • 08 Jan 2024

    गोपाल भार्गव ने दिया विधायक की तबीयत का अपडेट

    गोपाल भार्गव ने लिखा- आज भोपाल के नेशनल हॉस्पिटल मे उपचाररत देवरी विधानसभा से विधायक बृजबिहारी पटैरया का कुशलक्षेम जाना तथा माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव से भेंट कर श्री पटैरया जी के स्वास्थ्य के बारे मे अवगत कराया.
  • 08:52 PM • 08 Jan 2024

    विधायक को भेजा जा सकता है दिल्ली

    BJP MLA: बताया जा रहा है हालत में सुधार नहीं होने पर ब्रिज बिहारी पटेरिया को मंगलवार को दिल्ली भी भेजा जा सकता है. विधायक बृजबिहारी पटैरिया कांग्रेस से बीजपी में आये थे जिसके बाद उन्हें बीजपी ने देवरी से टिकट दिया। उन्होंने कांग्रेस से सिटिंग विधायक हर्ष यादव को चुनाव हरा कर जीत हासिल की है. इनपुट- सागर से हिमांशु शिवा
  • 08:39 PM • 08 Jan 2024

    BJP MLA: भाजपा विधायक की अचानक बिगड़ी तबीयत

    BJP MLA: भाजपा विधायक के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता भी उनका स्वास्थ्य हाल जानने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से बात कर रहे हैं. रहली विधानसभा से विधायक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने विधायक बृजबिहारी पटेरिया के स्वास्थ्य का हाल जाना. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी दी गई है.
  • 08:35 PM • 08 Jan 2024

    विधानसभा स्पीकर तोमर का पैर छूते अफसर आ गए चर्चा में

    सोशल मीडिया पर एक Video Viral हो रहा है. इस वीडियो में Morena एसडीएम और तहसीलदार विधानसभा अध्यक्ष Narendra Singh Tomar के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं.
  • ADVERTISEMENT

  • 08:35 PM • 08 Jan 2024

    सागर से BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया की बिगड़ी तबीयत

    BJP MLA: सागर जिले की देवरी विधानसभा से भाजपा विधायक बृज बिहारी पटेरिया की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें भोपाल की नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अचानक पेट में सूजन आने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी है. इनपुट- सागर से हिमांशु शिवा
  • 07:18 PM • 08 Jan 2024

    MP News: अफसरों ने नरेंद्र सिंह तोमर के छुए पैर तो Congress ने मारा तंज

    सोशल मीडिया पर एक Video Viral हो रहा है. इस वीडियो में मुरैना एसडीएम और तहसीलदार विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो मुरैना सर्किट हाउस का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होते ही कांग्रेसियों ने BJP पर हमला करना शुरु कर दिया है.
  • 07:15 PM • 08 Jan 2024

    हटाए जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा- जितेंद्र सिंह से पूछिए

    पार्टी अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद हटाये जाने के सवाल पर कह रहे है कि यह आप प्रभारी जितेंद्र सिंह से पूछिये.. बता दें कि अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पहली बार कमलनाथ मीडिया के सामने आए, इस पर भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
  • 07:11 PM • 08 Jan 2024

    बैठक के बाद भंवर जितेंद्र सिंह ने कह दी बड़ी बात

    बीजेपी ने किया तंज- कांग्रेस के नये प्रभारी की कमलनाथ जी को सीधी चुनौती. "जो लोग ख़ुद बूथ पर जीत नहीं पाते है वो बड़े-बड़े पद लेकर बैठे हुए है...
  • 07:08 PM • 08 Jan 2024

    कांग्रेस प्रदेश चुनाव कमेटी की बैठक में चर्चा

    प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति एवं राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक जारी.
  • 07:08 PM • 08 Jan 2024

    कमलनाथ बोले- जोश में हैं, कोई निराशा नहीं है

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- पूरी प्लानिंग हुई है सबने अपने विचार रखे हैं और बहुत कामयाब सबका बहुत योगदान रहा है कोई निराशा नहीं है. सब बड़े जोश में है और यह आवश्यक भी है. हमारी बात कई विषयों पर हुई है लोकसभा चुनाव की क्या प्रक्रिया होगी. ईवीएम पर भी बात हुई है. Evm को लेकर जो भी फैसला होगा दिल्ली में होगा सेटिल.
  • 06:18 PM • 08 Jan 2024

    कमलनाथ के इस्तीफ़े पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान

    मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह बोले- कमलनाथ जी प्रदेश ही नहीं देश के बहुत बड़े नेता हैं कमलनाथ जी ने अपना इस्तीफा नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए चुनाव परिणाम आने के अगले दिन ही दे दिया था. उसके बाद शीर्ष नेतृत्व ने यह तय किया जब तक नए अध्यक्ष नहीं बनते तब तक वह कंटिन्यू रहेंगे. जो भी इस तरह की कोई बात मीडिया द्वारा उठाई जा रही है किसी ने भी बोला है वह उसकी पर्सनल ओपिनियन हो सकती है. अखिल भारतीय कांग्रेस उनका बहुत सम्मान करती है. हम सब उनका बहुत सम्मान करते हैं. हमारे प्रदेश के बहुत बड़े नेता हैं और आगे भी रहेंगे.
  • 05:13 PM • 08 Jan 2024

    शिवराज ने कर दिया बड़ा ऐलान

    Ex-CM Shivraj Singh Chouhan: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने बयान और ऐलान की वजह से मध्य प्रदेश की राजनीति में चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं. उनके ताजा ऐलान ने चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि वह अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अयोध्या नहीं जाएंगे. शिवराज के ऐलान से जुड़ी खबर यहां पढ़ें
  • 04:39 PM • 08 Jan 2024

    पूर्व सीएम Shivraj जाएंगे तेलंगाना

    पूर्व सीएम शिवराज 9 और 10 जनवरी को तेलंगाना दौरे पर रहेंगे. विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में करेंगे सहभागिता. हैदराबाद, करीमनगर और वारंगल में आयोजित विकसित भारत कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सोमवार देर शाम भोपाल से दिल्ली और कल प्रातः दिल्ली से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.
  • 03:28 PM • 08 Jan 2024

    शिवराज-मोहन मुलाकात पर यहां पढ़ें पूरी खबर

    CM Mohan Yadav Meets Ex CM Shivraj: मध्य प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार का गठन हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को हटाकर प्रदेश की कमान मोहन यादव को सौंप दी, पार्टी के इस फैसले से उम्मीद लगाए बैठे पूर्व सीएम शिवराज बड़ा झटका लगा, इसका दर्द गाहे-बगाहे निकलता भी रहा है और उनके बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनते रहे. शिवराज और मोहन यादव से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें
  • 03:20 PM • 08 Jan 2024

    शिवराज 22 जनवरी को ओरछा में करेंगे पूजा-अर्चना

    हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमारी आंखों के सामने रामलला मन्दिर में विराजने वाले हैं. मैं 22 जनवरी को ओरछा में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करूंगा और वहीं से उस दिव्य पल का साक्षी बनूंगा.
  • 03:10 PM • 08 Jan 2024

    सीएम मोहन यादव से मुलाकात पर पूर्व सीएम बोले- सौजन्य भेंट है

    Ex CM Shivraj Meets CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव से मुलाकात पर पूर्व सीएम बोले- सीएम से सौजन्य भेंट की है. 2003 से हम सरकार में है, आज गरीब और बीमारू मप्र विकासशील मप्र बना है. हम चाहते है कि तेजी से मप्र आगे बढ़े. मुख्यमंत्री जी ने तेजी से काम शुरू किया है.
  • 03:03 PM • 08 Jan 2024

    Shivraj के कड़े बयानबाजी के बाद अचानक उनके घर पहुंच गए CM Mohan Yadav

    CM Mohan Yadav ने आज पूर्व सीएम Shivraj Singh Chouhan से मुलाकात की.यह मुलाकात शिवराज सिंह चौहान के नए पते मामा के घर में हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बात हुई. जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात के बाद कहा कि राज्य मे बीजेपी की सरकार है. और यह सरकार राज्य को तेजी से आगे बढ़ाने का काम करेगी.
  • 03:01 PM • 08 Jan 2024

    MP News: पूर्व सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

    पूर्व CM Shivraj ने कहा- मुझे खुशी है कि योजनाएं जारी रहेंगी,10 तारीख को फिर लाडली बहनों के खाते में पैसा आएगा. लाडली बहनों को लखपति बहना बनना है उसके लिए मैं निरन्तर काम करूंगा. इस दिशा में मुख्यमंत्री और सरकार काम करेंगी.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT