mptak
Search Icon
लाइव

MP News LIVE: मुरैना में कक्षा 12वीं का छात्र ऑन्सर सीट लेकर हो गया फरार, मचा हड़कंप

प्रतीक्षा

ADVERTISEMENT

kamalnath next step, kisan andolan, congress protest, bhopal, madhya pradesh, political and breaking news, mp news, live news , congress
kamalnath next step, kisan andolan, congress protest, bhopal, madhya pradesh, political and breaking news, mp news, live news , congress
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:53 PM • 13 Feb 2024

    mptak

    mptak
  • 07:29 PM • 13 Feb 2024

    स्कूल प्रबंधन ने दर्ज कराया पुलिस केस

    मुरैना के अम्बाह थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्र एम एल डी हायर सेकेंडरी स्कूल पर बोर्ड परीक्षा के दौरान एक छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका लेकर फ़रार हो गया है ! ड्यूटी शिक्षक के अनुसार अनुक्रमांक 241100762 का जो छात्र था उसे सुबह सभी छात्रों के साथ उत्तर पुस्तिका दी गई थी ! लेकिन दोपहर 12 बजे छात्र उत्तर पुस्तिका लेकर फरार हो गया ! इस घटना से परीक्षा केंद्र पर सभी सकते में आ गये और अम्बाह थाना पहुँच फ़रार छात्र के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया !
  • ADVERTISEMENT

  • 07:27 PM • 13 Feb 2024

    नकल नहीं कर पाने की वजह से छात्र ने उठाया ये कदम

    मुरैना मप्र में इस समय एमपी बोर्ड की कक्षा 10 व 12वीं परीक्षाएं संचालित हैं! नक़ल रोकने ज़िला प्रशासन ने पुख़्ता इंतज़ाम किए हुए है! यही कारण है कि कक्षा 12वीं के विषय भौतिक रसायन का पेपर देने आया परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका लेकर ही फरार हो गया. जब ड्यूटी शिक्षकों को यह पता चला तो वो केंद्राध्यक्ष सहित अम्बाह थाने पहुँचे और फरार छात्र के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया. मुरैना से इनपुट- दुष्यंत सिकरवार
  • 06:50 PM • 13 Feb 2024

    जीतू पटवारी ने कहा- तानाशाह डरता है

    mptak
  • 06:50 PM • 13 Feb 2024

    मुरैना में परीक्षा केंद्र से ऑन्सर सीट लेकर भागा छात्र

    मुरैना से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर कक्षा 12वीं का छात्र उत्तर पुस्तिका लेकर परीक्षा केंद्र से भाग गया. एमपी बोर्ड की चल रही है परीक्षाएं. परीक्षा केंद्र एमएलडी स्कूल अम्बाह का मामला. केंद्राध्यक्ष ने दिया अम्बाह थाने में मामला दर्ज करने आवेदन. पुलिस छात्र की तलाश में जुटी. भौतिक रसायन की थी परीक्षा.
  • 06:37 PM • 13 Feb 2024

    किसानों को उज्जैन भेजने पर नाराज हुए जीतू पटवारी

    जीतू पटवारी ने कहा- मैं बीजेपी सरकार के इस कदम की निंदा करता हूं! यह भी कहना चाहता हूं कि मोहन यादव सरकार केंद्र की तानाशाही के इशारे पर अपना किसान विरोधी चेहरा साफ तौर पर सामने ले आई है! लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है! लेकिन, बीजेपी सरकार का डर बता रहा है कि वह किसानों को किसी भी कीमत पर दिल्ली नहीं पहुंचने देना चाहती है! कांग्रेस इस अत्याचार का विरोध करती है!
  • ADVERTISEMENT

  • 06:16 PM • 13 Feb 2024

    जब-जब तानाशाह डरता है! पुलिस को आगे करता है: जीतू पटवारी

    किसानों को उज्जैन भेजने पर जीतू पटवारी ने हमला बोला है, कहा- जब-जब तानाशाह डरता है! पुलिस को आगे करता है! किसान_आंदोलन में दिल्ली जा रहे कर्नाटक के किसानों को मंगलवार सुबह उज्जैन लाया गया! ये वही किसान हैं, जिन्हें सोमवार रात भोपाल रेलवे स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन से उतार लिया गया था.
  • 05:54 PM • 13 Feb 2024

    विक्रांत भूरिया ने कहा- लड़ेंगे जीतेंगे

    mptak
  • 05:24 PM • 13 Feb 2024

    किसानों का आरोप- हमारे साथ हुआ दुर्व्यवहार

    मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हो गई प्रशासनिक अमला भी पहुंचा. उज्जैन पहुंचे किसानो ने नारे बाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया.
  • 05:15 PM • 13 Feb 2024

    उज्जैन भेजे गए कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को भोपाल में उतारा

    उज्जैन पहुंचे किसान मलय ने मीडिया को बताया कि हम 70 किसानों को रात में भोपाल रेल्वे स्टेशन पर जबर्दस्ती पुलिस द्वारा उतार लिया गया हमारे एक साथी को चोंट आई है. हम कर्नाटक से दिल्ली के लिए निकले थे हमे जबर्दस्ती उज्जैन कि रवाना कर दिया गया अब हम उज्जैन पहुँचे है. मप्र पुलिस ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया है.
  • 04:04 PM • 13 Feb 2024

    किसानों को उज्जैन भेजना बीजेपी की बौखलाहट है: कांग्रेस

    बीजेपी सरकार ने दिल्ली जा रहे जिन किसानों को भोपाल में उतारा था, अब उन्हें उज्जैन भेज दिया गया है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की बौखलाहट बताया है. एक्स हैंडल पर लिखा- दिल्ली जा रहे किसानों को भोपाल में उतारने और गिरफ्तार करने के बाद उज्जैन लाया गया. मोदी के इशारों पर मोहन यादव सरकार किसानों से दुर्व्यवहार कर रही.
  • 04:00 PM • 13 Feb 2024

    रोजगार दो या गिरफ्तार करो

    mptak
  • 03:57 PM • 13 Feb 2024

    जुएं सट्टे की सरकार को शर्म आनी चाहिए: जीतू पटवारी का मोहन सरकार पर वार

    mptak
  • 03:25 PM • 13 Feb 2024

    भोपाल में उतारे गए किसानों को उज्जैन भेजा

    MSP गारंटी कानून और कर्ज माफी को लेकर दिल्ली कुच करने वाले किसानों का जमावड़ा उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर जब अचानक लगने लगा तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हो गई प्रशासनिक अमला भी पहुंचा. उज्जैन पहुंचे किसानो ने नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज किया. हालांकि स्टेशन से अब उज्जैन पुलिस प्रशासन क्षिप्रा के घाट किनारे लेकर पॅहुचा है किसानो को समझाईश के बाद. किसानों ने रेलवे स्टेशन पर ही नाश्ता पानी किया.
  • 03:23 PM • 13 Feb 2024

    पुलिस की सख्ती को कांग्रेस ने बताया बेशर्मी

    कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस की सख्ती पर कांग्रेस ने बेशर्मी बताया है. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- मोहन यादव की बेशर्मी देखिए : भोपाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर सरकार ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. मोहन यादव जी, ये क्रूरता आपके अंत की इबारत लिख रही है.
  • 03:12 PM • 13 Feb 2024

    कांग्रेस के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष समेत सैकड़ों नेता गिरफ्तार

    राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को एक बार फिर से बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की साजिश हुई है. कांग्रेस नेताओं ने निकलने की कोशिश की तो पुलिस ने वाटर कैनन की बौछार मारी. लेकिन हम ये अब होने नही देंगे. जितनी लाठियां चलानी है चलाओ.. ये जंग अब जारी रहेगी.
  • 03:10 PM • 13 Feb 2024

    कांग्रेसियों का आरोप पुलिस ने लाठी चार्ज की

    आज भोपाल में IYC अध्यक्ष श्रीनिवास के नेतृत्व में बेरोजगारी के खिलाफ IYC की देशव्यापी मुहिम 'रोजगार दो-न्याय दो' के तहत विशाल विधानसभा घेराव जारी है. इस दौरान कायर भाजपा ने हजारों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए 'वाटर-कैनन' समेत लाठीचार्ज किया है जो निंदनीय है.
  • 03:03 PM • 13 Feb 2024

    भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन

    भोपाल विधानसभा के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने कांग्रेसियों के ऊपर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया है. कांग्रेस कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं है. उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई नेता मौजूद हैं और जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • 02:13 PM • 13 Feb 2024

    किसानों को एमएसपी मिलनी चाहिए: कमलनाथ

    मध्य प्रदेश की 70 फीसदी अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. किसान आर्थिक गतिविधि पैदा करते हैं, गांव में किराने की दुकान तभी चलती है, जब किसान की जेब में पैसा रहता है. एमएसपी भी न मिले तो ये गलत है. दिल्ली जाने वाले किसानों को गिरफ्तार कर रहे हैं. वह तो करेंगे ही, क्योंकि उन्हें डर है कि खुलासा न हो जाए. किसान थोड़ी न घर बैठेगा.
  • 02:13 PM • 13 Feb 2024

    रोजगार दो या गिरफ्तार करो

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने नारा देते हुए कहा कि रोजगार दो या गिरफ्तार करो.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT