mptak
Search Icon
लाइव

Madhya Pradesh Budget LIVE: हरदा ब्लास्ट पर विधानसभा में CM मोहन यादव ने दिया बयान, विपक्ष ने घेरा

प्रतीक्षा

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh budget 2024 being presented mp live breaking today latest political news, madhya pradesh, politics, mp news
Madhya Pradesh budget 2024 being presented mp live breaking today latest political news, madhya pradesh, politics, mp news
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:52 PM • 12 Feb 2024

    mptak

    mptak
  • 08:57 PM • 12 Feb 2024

    कांग्रेस विधायकों ने कर दिया सदन से वॉक आउट

    मुख्यमंत्री होश में आओ...!! सदन को अहम मुद्दों से मत भटकाओं. आज विधानसभा में भाजपा द्वारा जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा न करने के विरोध में कांग्रेस विधायक दल के नेताओं ने सदन से #वॉक_आउट किया.
  • ADVERTISEMENT

  • 07:55 PM • 12 Feb 2024

    हरदा ब्लास्ट पर मुख्यमंत्री जी का कबूलनामा: उमंग सिंघार

    विधानसभा में सीएम मोहन यादव के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज, कहा- हरदा ब्लास्ट मामले पर मुख्यमंत्री जी का क़बूल नामा. भाजपा सरकार में खुले आम घर-घर बाटे जाते... है बम-बारूद. मुख्यमंत्री जी बताइए किसकी सरकार पनपी ये मौत की फैक्ट्रियां??
  • 07:27 PM • 12 Feb 2024

    महाकाल मंदिर और ओरछा समेत धार्मिक स्थलों में शुरू होगी हवाई यात्रा: सीएम

    केंद्रीय कर में जिन तीन राज्यों को सर्वाधिक हिस्सा मिल रहा है, उनमें मध्यप्रदेश भी एक है. हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि महाकाल मंदिर, ओरछा सहित मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में हवाई यात्रा की सुविधा शीघ्र ही शुरू होगी.
  • 07:23 PM • 12 Feb 2024

    मध्यप्रदेश की विकास दर 16% से अधिक: सीएम मोहन यादव

    आज की स्थिति में मध्यप्रदेश की विकास दर 16% से अधिक है... मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमारी सभी जनहितैषी योजनाएं जारी हैं. कोई भी हितग्राही मूलक योजना बंद नहीं होगी.
  • 06:22 PM • 12 Feb 2024

    लेखानुदान से प्रदेश की जनता को मिली निराशा... कमलनाथ

    पूर्व सीएम कमलनाथ इस अंतरिम बजट से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार के खाने के दांत और हैं और दिखाने के और... भाजपा जो बातें भाषणों और विज्ञापनों में करती है, उनका कोई ज़मीनी आधार नहीं है. लेखानुदान से प्रदेश की जनता को निराशा हुई है.
  • ADVERTISEMENT

  • 06:22 PM • 12 Feb 2024

    मजदूर का एक रुपया भी बकाया है तो सरकार उसे चुकाएगी

    विधानसभा में अंतरिम बजट पेश होने के बाद सीएम मोहन यादव जवाब दे रहे हैं, उन्होंने कहा- प्रदेश में राजस्व विभाग द्वारा महाअभियान चलाकर प्रकरणों का निराकरण कराया गया. हमने निश्चय किया कि अगर कोई भी मिल बंद हो जाती है, तो श्रमिकों को सरकार द्वारा उसका हक दिलाया जाएगा. किसी भी मजदूर का एक भी रुपया बकाया होगा, जो उसे चुकाया जाएगा.
  • 05:16 PM • 12 Feb 2024

    थोथा चना बाजे घना: कमलनाथ

    मध्य प्रदेश विधानसभा में आज पेश लेखानुदान वित्तीय औपचारिकता यानी "थोथा चना, बाजे घना" मात्र बनकर रह गया है. वित्त मंत्री ने भाजपा के घोषणापत्र के वादे पूरे करने की कार्ययोजना तो दूर नियत तक का संकेत नहीं दिया.
  • 05:14 PM • 12 Feb 2024

    जल संसाधन विभाग को क्या मिला?

    mptak
  • 03:15 PM • 12 Feb 2024

    सुनिए अंतरिम बजट पर क्या बोले वित्तमंत्री देवड़ा

    mptak
  • 03:15 PM • 12 Feb 2024

    चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए क्या मिला?

    mptak
  • 03:11 PM • 12 Feb 2024

    एक लाख 45 हजार करोड़ का लेखानुदान पेश

    विधानसभा में सोमवार को मोहन सरकार का अंतरिम बजट (लेखानुदान) पेश किया गया. डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पटल पर वर्ष 2024-25 के लिए एक लाख 45 हजार करोड़ रुपए लेखानुदान प्रस्तुत किया. लेखानुदान के माध्यम से विभागों को अप्रैल से जुलाई 2024 तक विभिन्न योजनाओं में खर्च के लिए राशि आवंटित की गई है.
  • 03:11 PM • 12 Feb 2024

    अंतरिम बजट में खर्च के नए मद और नए टैक्स नहीं शामिल

    MP Budget Live: लेखानुदान में करारोपण संबंधी नए प्रस्ताव और खर्च की नई मद शामिल नहीं की गई है. वित्त मंत्री ने कहा, प्रदेश सरकार मोदी की गारंटी पर काम कर रही है. लेखानुदान की प्राप्त राशि जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट में शामिल की जाएगी. राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है.
  • 03:11 PM • 12 Feb 2024

    इनकम टैक्स के नोटिस मिलने पर विपक्ष ने कहा- पेश होंगे

    बजट पेश होने से पहले विधानसभा परिसर में कांग्रेस नेताओं को इनकम टैक्स के नोटिस मिलने की चर्चा भी रही. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हमला बोलते हुए कहा- भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं को ब्लैकमेल कर रही है. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा, हम गांधी के लोग हैं, गोडसे के नहीं जो माफीनामा लिख दें. हम इनकम टैक्स विभाग के सामने पेश होंगे और जवाब देंगे.
  • 03:11 PM • 12 Feb 2024

    जान लीजिए वर्ष 2024-25 अनुमान में आय और खर्च का ब्योरा

    बजट अनुमान में कुल राजस्व प्राप्तियां 2,52,268.03 करोड़ की, राज्य कर से राजस्व प्राप्तियां 96,553.30 करोड़. गैर कर राजस्व प्राप्तियां 18,077.33 करोड़. बजट अनुमान में राजस्व व्यय 2,51,825.13 करोड़. पुनरीक्षित अनुमान में राजस्व व्यय 2,31,112.34 करोड़. बजट अनुमान में राजस्व आधिक्य 442.90 करोड़. कुल पूंजीगत प्राप्तियां का बजट अनुमान 59,718.64 करोड़ और कुल पूंजीगत परिव्यय का बजट अनुमान 59,342.48 करोड़ है.
  • 11:39 AM • 12 Feb 2024

    चार महीनों के लिए बजट

    विधानसभा में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि "आज हम आगामी चार माह के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेंगे, जिससे 1 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2024 तक आवश्यक व्यय जैसे पेंशन, वेतन भत्ते एवं सभी शासकीय योजनाएं निरंतर चलती रहें."
  • 11:39 AM • 12 Feb 2024

    अंतरिम बजट

    डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कुछ ही देर में बजट भाषण पढ़ेंगे. इस वित्त वर्ष (2024-25) के चार महीनों के लिए यह अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है. मानसून सत्र के दौरान मध्य प्रदेश का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा.
  • 11:28 AM • 12 Feb 2024

    बजट में क्या होगा खास?

    जानकारी के मुताबिक, इस अंतरिम बजट में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने वाले कामों, एक्सप्रेस वे, औद्योगिक केंद्रों,स्टार्टअप को प्रोत्साहन के लिए संशोधित नीति को देने के हिसाब से राशि का प्रावधान इस अंतरिम बजट में किया जा रहा है. मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की महंगाई भत्ता को बढ़ाने की मांग को लेकर अंतरिम बजट में कोई अच्छी खबर देखने को मिल सकती है. अंतरिम बजट में लाड़ली बहनों को लेकर जरूर कुछ प्रस्ताव रखे जाने की संभावना है.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT