mptak
Search Icon
लाइव

MPTAK Live: शिवराज के CM पद से इस्तीफे के बाद पहली बार बोलीं साधना सिंह, जानें क्या कहा?

अमन तिवारी

ADVERTISEMENT

mp tak live mp news mp cabinet news mp news update mp breaking news mp psc results cm mohan yadav MPPSC Toper priya pathak shivraj singh chouhan
mp tak live mp news mp cabinet news mp news update mp breaking news mp psc results cm mohan yadav MPPSC Toper priya pathak shivraj singh chouhan
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:58 PM • 27 Dec 2023

    mptak

    mptak
  • 07:45 PM • 27 Dec 2023

    पूर्व सीएम उमा भारती MP के सबसे अमीर विधायक चैतन्य काश्यप को सुना दिया

    पूर्व सीएम उमा भारती ने सोशल मीडिया साइट X के जरिए MP के सबसे अमीर विधायक और अब मंत्री बने चैतन्य काश्यप को दी बड़ी नसीहत. साथ ही विधायकों की तनख्वाह बढ़ाने की मांग कर दी.
  • ADVERTISEMENT

  • 07:34 PM • 27 Dec 2023

    सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार बोलीं पत्नी साधना सिंह

    सीएम आवास से शिवराज सिंह चौहान जा रहे थे, तब पत्नी साधना सिंह पत्रकारों से बात करने से खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने साफ कहा कि उनके मन में कोई मलाल नहीं है. बल्कि वो खुशी से जा रही हैं.
  • 07:29 PM • 27 Dec 2023

    पूर्व सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

    पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला। पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि, भगवान राम पर कांग्रेस हमेशा से ही सवाल उठाती रही है, जबकि भगवान राम तो आराध्य हैं, अस्तित्व हैं। उन्होंने राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा को लेकर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, ये जहां-जहां जाते हैं वहां वहां कांग्रेस की दुर्गति ही होती है।
  • 05:43 PM • 27 Dec 2023

    सैम पित्रोदा इस देश की भावनाओं को कितना समझते हैं: विजयवर्गीय

    राम मंदिर पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "सैम पित्रोदा इस देश की भावनाओं को कितना समझते हैं? वे विदेश में रहते हैं और विदेशी तरीके से सोचते हैं."
  • 05:16 PM • 27 Dec 2023

    विधायक को मंत्री नहीं बनाया तो सीएम हेल्पलाइन में कर दी शिकायत ऑडियो हो रहा वायरल

    पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को मंत्री नहीं बनाया तो सीएम हेल्पलाइन में कर दी शिकायत ऑडियो हो रहा वायरल. खुरई के व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, विधायक को मंत्री बनाने की लगाई गुहार, शिवराज के करीबी भूपेंद्र सिंह को नहीं बनाया गया मंत्री, शिवराज सरकार में गृह विभाग परिवहन और नगरीय प्रशासन की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
  • ADVERTISEMENT

  • 04:34 PM • 27 Dec 2023

    मोहन यादव ने MPPSC के सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2019 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सफल होने वाले अभ्यर्थी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ प्रदेश और देश के विकास में सार्थक योगदान देंगे. जो अभ्यर्थी सफल नहीं हुए वे अपने प्रयासों को अधिक गति देंगे तो निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे.
  • 04:01 PM • 27 Dec 2023

    बर्तन की दुकान चलाने वाली की बेटी बनी एमपीपीएससी की टाॅपर

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2019 के परीक्षा परिणाम आज आ गए हैं. इसमें पन्ना जिले के एक छोटे से कस्बे की बेटी पूजा सोनी ने टॉप टेन में स्थान बनाया है. उसने टॉप टेन की सूची में थर्ड रैंक हासिल कर पन्ना जिले का नाम रोशन किया है. पन्ना के छोटे से कस्बे देवेंद्रनगर में उनके पिता एक छोटी सी बर्तन की दुकान संचालित करते हैं.
  • 03:58 PM • 27 Dec 2023

    प्रिया पाठक ने MPPSC में गाड़ दिए झंडे

    MPPSC Topper Priya Pathak: मध्यप्रदेश में राज्य लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2019 के फाइनल रिजल्ट आ गए हैं. दरअसल, ये परिणाम तीन साल की देरी से जारी किए गए हैं. इसमें लड़कियों ने बाजी मारी है और टॉप 3 पोजिशन में दोनों टॉपर लड़कियां हैं. इसमें सतना की होनहार बेटी प्रिया ने टाॅप करते हुए नंबर एक पोजिशन हासिल की, वहीं सेकेंड टॉप करने वाली सिवनी की शिवांगी बघेल है. टॉप करने वाली प्रिया बघेल सतना की रहने वाली हैं और उनके पिता प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं. टॉपर प्रिया पाठक से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें
  • 01:42 PM • 27 Dec 2023

    शिवराज बोले- अब मुख्यमंत्री निवास से विदा लेता हूं

    मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है. आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे. जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा. जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये. मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूं.
  • 01:42 PM • 27 Dec 2023

    सतना की होनहार बेटी प्रिया पाठक ने MPPSC में किया टॉप

    मध्य प्रदेश में एमपीपीएससी के परिणाम सामने आ गए हैं. सतना की होनहार बेटी प्रिया ने टाॅप किया है. प्रिया वैसे तो सामान्य परिवार से है, जिनके पिता कृष्ण शरण पाठक शासकीय प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर हैं. प्रिया ने वर्ष 2019 के लंबित एमपीपीएससी के परीक्षा परिणाम में टाॅप किया है. हालाकि प्रिया ने वर्ष 2020 के एमपीपीएससी का एग्जाम दिया है.
  • 01:25 PM • 27 Dec 2023

    सीएम हाउस छोड़ने के बाद यहां रहेंगे लाड़ली बहनों के भाई शिवराज

    सीएम हाउस छोड़ने के बाद लाड़ली बहनों के भाई शिवराज सिंह चौहान अब 74 बंगले में रहेंगे. सीएम हाउस छाेड़ने से पहले उन्होंने पूजा-अर्चना की और पत्नी और बेटे के साथ निकले, बेटे कार्तिकेय कार चला रहे थे. बंगला छोड़ने के बाद कहांं रहेंगे शिवराज, पढ़ें पूरी खबर
  • 01:07 PM • 27 Dec 2023

    मध्य प्रदेश में मनेगा तबला दिवस, मोदी ने की तारीफ

    विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह-2023 की विशेष सभा ताल दरबार में एक साथ 1282 तबला वादकों की प्रस्तुति के साथ विश्व रिकॉर्ड बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है. इस के बाद पीएम मोदी ने लिखा कि बहुत- बहुत बधाई भारतीय संगीत को नई ऊंचाई पर ले जाने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है ऐतिहासिक दुर्ग पर आयोजित विशेष सभा मे पहले दिन 1282 तबला वादकों ने प्रस्तुति दी. बता दें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सर्टिफिकेट दिया है.
  • 01:07 PM • 27 Dec 2023

    MP PSC में शिवांगी बघेल ने लहराया सिवनी का परचम

    मध्य प्रदेश एमपी पीएससी की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान सिवनी की शिवांगी बघेल ने हासिल किया है. इससे पहले 2020 पीएससी में ज़िला शिक्षा अधिकारी पद पर चयन हुआ था, वह भोपाल में ट्रेनिंग कर रही है. शिवांगी के पिता पीडब्ल्यूडी में प्रमुख अभियंता पद पर भोपाल में पदस्थ हैं, परिवार के साथ भोपाल में ही रहती है.
  • 12:51 PM • 27 Dec 2023

    ग्वालियर में तबला वादन में बने विश्व रिकॉर्ड की पीएम मोदी ने की तारीफ

    विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह-2023 की विशेष सभा ताल दरबार में एक साथ 1282 तबला वादकों की प्रस्तुति के साथ विश्व रिकॉर्ड बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है. इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एवं केबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भी शामिल हुए थे. इस के बाद पीएम मोदी ने लिखा कि बहुत- बहुत बधाई भारतीय संगीत को नई ऊंचाई पर ले जाने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है ऐतिहासिक दुर्ग पर आयोजित विशेष सभा मे पहले दिन 1282 तबला वादकों ने प्रस्तुति दी.
  • 12:12 PM • 27 Dec 2023

    कांग्रेस की न्याय यात्रा

    देश में आने वाले साल में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए देखा जाए तो अब महज कुछ ही महिनों का समय बचा हुआ है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर पैदल यात्रा पर निकलने वाले हैं. आपको बता दें 2024 के चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
  • 12:12 PM • 27 Dec 2023

    पूर्व सीएम शिवराज ने खाली किया CM हाउस, बोले- खुशी से छोड़ रहा हूं

    पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने CM हाउस खाली कर दिया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा- बहुत प्रसन्नता से सीएम हाउस से जा रहा हूं. साधना चौहान ने कहा हम ख़ुशी से जा रहे हैं. कार्तिकेय चौहान गाड़ी चला रहे हैं.
  • 10:53 AM • 27 Dec 2023

    बेटियों ने फिर रचा इतिहास

    MPPSC रिजल्ट में टॉप टेन में से 7 लड़कियों ने बाजी मारी है. तो वहीं इस परीक्षा में प्रिया पाठक ने टॉप किया है. MPPSC द्वारा जारी रिजल्ट में कुल 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 DSP, 17 डिस्ट्रिक्ट कोषालय ऑफिसर सहित डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर, कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर, जैसे पदों की मेरिट लिस्ट शामिल हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
  • 10:53 AM • 27 Dec 2023

    किसान परिवार का बेटा बना अफसर

    किसान परिवार के आशुतोष त्यागी का मप्र राज्य सेवा परीक्षा 2019 में चयन हो गया है. सीहोर जिले के गांव टिटोरा के संजय त्यागी के बेटे और किसान दादा जी मोहनलाल त्यागी के सुपौत्र आशुतोष त्यागी का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा के डीएसपी के पद पर चयन हुआ है. अंतिम रिजल्ट आने के बाद परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल है.
  • 10:53 AM • 27 Dec 2023

    विभाग बंटवारों को लेकर मंथन जारी

    मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल की शपथ ग्रहण के बाद अब विभागों के बंटवारे को लेकर मंथन जारी है. सूत्रों के अनुसार बैठक में वरिष्ट नेताओं को बड़े पद देने पर विचार किया जा रहा है.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT