mptak
Search Icon
लाइव

Madhya Pradesh News LIVE: खाते में 9वीं किस्त पहुंचते ही खिल उठे लाड़ली बहनों के चेहरे

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

today big News breaking News CM Mohan Yadav PM Narendra Modi Important News of Madhya Pradesh
today big News breaking News CM Mohan Yadav PM Narendra Modi Important News of Madhya Pradesh
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:31 PM • 10 Feb 2024

    mptak

    mptak
  • 08:09 PM • 10 Feb 2024

    सुनिए मोहन यादव ने क्या कहा?

    mptak
  • ADVERTISEMENT

  • 08:09 PM • 10 Feb 2024

    लाडली बहनों के खाते में डाले 1576 करोड़ रुपये

    आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी ही महिला सशक्तिकरण की कुंजी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंडला में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को ₹1576 करोड़ की राशि एवं 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में ₹340 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की.
  • 08:04 PM • 10 Feb 2024

    सीएम मोहन यादव ने कहा- पीएम का आना हमारा सौभाग्य

    हम सभी का परम सौभाग्य है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल जनजातीय अंचल झाबुआ की धरती पर आगमन हो रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री जी विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को सौगातें देंगे. आज मैंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. हम सभी पलक पांवड़े बिछाकर प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर उत्सुक हैं.
  • 07:21 PM • 10 Feb 2024

    CM मोहन यादव ने बताई पीएम मोदी के दौरे की खासियत

    mptak
  • 07:18 PM • 10 Feb 2024

    सीएम मोहन यादव ने कहा- जननायकों को करेंगे नमन

    सीएम मोहन यादव ने कहा- पीएम मोदी 11 फरवरी को मध्यप्रदेश की धरती पर एक बार फिर जनजातीय नायकों को नमन करने झाबुआ आ रहे हैं. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास का कारवां इसी तरह लगातार आगे बढ़ता रहेगा.
  • ADVERTISEMENT

  • 07:15 PM • 10 Feb 2024

    पीएम मोदी जनजातीय सम्मेलन से करेंगे चुनावी शंखनाद

    mptak
  • 07:15 PM • 10 Feb 2024

    झाबुआ से मिलेगी ₹7550 करोड़ से अधिक की सौगात

    झाबुआ से मध्यप्रदेश को मिलेगी ₹7550 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात. सीएम मोहन यादव ने किया कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण.
  • 07:08 PM • 10 Feb 2024

    पीएम मोदी ने लिखा- झाबुआ में मुझे मिलेगा ये सौभाग्य

    मध्य प्रदेश की विकास यात्रा में कल एक अहम पड़ाव का दिन है. दोपहर करीब 12:40 बजे झाबुआ में कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा. इस दौरान जनजातीय महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त वितरित करने का सुअवसर भी मिलेगा.
  • 06:40 PM • 10 Feb 2024

    सदन के नेता को पहला नंबर, शिवराज को क्या?

    चूंकि वह सदन के नेता हैं. इसलिए उन्हें सीट नंबर 1 मिली है. उनके बगल में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बैठेंगे. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अब पहली पंक्ति से चौथी पंक्ति में आ गए हैं. उनके लिए सीट नंबर 44 तय की गई है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सीट नंबर नहीं बदला है.
  • 06:40 PM • 10 Feb 2024

    अब इन नेताओं के साथ बैठेंगे शिवराज

    वे पहले की तरह नेता प्रतिपक्ष के पास बैठेंगे. विधानसभा सचिवालय ने शिवराज सरकार में पावरफुल रहे नेताओं को शिवराज के साथ ही बैठाने का इंतजाम किया गया है. शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्री रहे गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, प्रभुराम चौधरी, मीना सिंह आस-पास ही बैठेंगे. शिवराज के पीछे जाने से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें
  • 04:58 PM • 10 Feb 2024

    कमलनाथ ने दी देशवासियों को बधाई

    mptak
  • 04:58 PM • 10 Feb 2024

    एमपी विधानसभा में सीएम लेकर विधायकों तक अलॉट हुई सीटें

    Shivraj News: मध्य प्रदेश विधानसभा में निर्वाचित होकर आए सभी विधायकों की सदन में बैठक व्यवस्था तय कर दी गई है. विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर सभी 229 विधायकों को सीट नंबर दे दिए गए हैं. सीएम मोहन यादव के पहले नंबर की सीट अलॉट की गई है.
  • 04:23 PM • 10 Feb 2024

    उमंग सिंह ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

    mptak
  • 04:23 PM • 10 Feb 2024

    भारत रत्न दिए जाने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी बधाई

    हालांकि नेता प्रतिपक्ष से अलग पूर्व सीएम कमलनाथ ने भारत रत्न दिए जाने पर बधाई दी है. पूर्व सीएम ने कहा- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय पीवी नरसिंह राव, पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और किसानों के लिए उल्लेखनीय योगदान करने वाले स्वर्गीय डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
  • 04:20 PM • 10 Feb 2024

    सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ और कुछ नहीं: उमंग सिंघार

    उमंग सिंघार ने कहा- "सबको समझ आ रहा है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इन सम्मानों की घोषणा का क्या कारण है! सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ और कुछ नहीं! नियम के अनुसार ये एक साल में सिर्फ़ तीन विभूतियों को ही ये सम्मान दिया जा सकता है. पर भाजपा सरकार अपने आप को नियम, क़ानून, संविधान, देश, सम्मान सब के ऊपर समझती है. मोदी सरकार यदि वास्तव में इन विभूतियों का सम्मान करना चाहती है, तो उनके कार्यों और विचारों का अनुसरण करे."
  • 04:15 PM • 10 Feb 2024

    उमंग सिंघार ने लगाया गंभीर आरोप

    उमंग सिंघार ने एक्स पर लिखी लंबी पोस्ट लिखी- "सबसे पहले तो बिहार को साधने के लिए समाजवादी नेता स्व कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' देने की घोषणा की गई. फिर अपनी ही पार्टी में दबी चिंगारी को ठंडी करने के लिए लालकृष्ण आडवाणी भी 'भारत रत्न' दिया गया. इसके बाद आंध्र प्रदेश में वोटों की राजनीति के लिए पीवी नरसिम्हा राव, उत्तर प्रदेश के जाट बेल्ट को साधने के लिए चौधरी चरण सिंह और दक्षिणी राज्य तमिलनाडू में वोट कबाड़ने के लिए डॉ स्वामीनाथन को 'भारत रत्न' देने का एलान हुआ."
  • 02:59 PM • 10 Feb 2024

    ये पैसा आपके जीवन को खुशियों से भर देगा: सीएम मोहन यादव

    mptak
  • 02:59 PM • 10 Feb 2024

    ये पैसा आपके जीवन को खुशियों से भर देगा: सीएम मोहन यादव

    mptak
  • 02:29 PM • 10 Feb 2024

    सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को खाते में डाली 9वीं किस्त

    मंडला में इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा- "मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज लाड़ली बहनों का दिन है. प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 9वीं बार राशि आ रही है. ये पैसा आपके परिवार में खुशियां लाकर जीवन को आनंद से भर देगा. आज लाड़ली बहनों के खाते में ₹1576 करोड़ की राशि अंतरित करने के साथ ही 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में भी लगभग ₹340 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी गई है."
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT