mptak
Search Icon
लाइव

MPTAK Live: भीषण बस हादसे में जिंदा जले एक भी मृतक की नहीं हो पाई पहचान

अमन तिवारी

ADVERTISEMENT

Guna Bus Accident, Guna Accident, Big Action on Guna Accident, Guna Accident Big Update
Guna Bus Accident, Guna Accident, Big Action on Guna Accident, Guna Accident Big Update
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:52 PM • 28 Dec 2023

    mptak

    mptak
  • 08:44 PM • 28 Dec 2023

    प्रशासन नहीं उजागर कर पाया जिंदा जले लोगों की पहचान

    गुना में 27 दिसंबर को हुए बस हादसे में 13 यात्री जिंदा जल गए थे. 17 यात्रियों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. घटना के 24 घण्टे बीतने के बाद भी प्रशासन के हाथ बंधे हुए हैं. प्रशासन मृतकों की पहचान उजागर नहीं कर पाया है. हालांकि प्रशासन ने 13 लापता यात्रियों की सूची जारी की है जो हादसे के वक्त बस में सवार थे. मृतकों और लापता यात्रियों की संख्या भी बराबर है यानी 13.
  • ADVERTISEMENT

  • 08:20 PM • 28 Dec 2023

    डीएनए टेस्ट से होगी जलने वाले यात्रियों की पहचान

    गुना में हुए बस हादसे में मरने वाले एक भी व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. असल में हादसा इतना भीषण था कि इसमें लोग जिंदा जल गए और जब सुबह रेस्क्यू किया गया और डेडबॉडी लाई गई तो वह इतनी बुरी तरह से जल गईं कि उनकी पहचान मुश्किल हो गई है. अब आखिरी सहारा डीएनए टेस्ट है, जिसके जरिए से पहचान हो पाएगी.
  • 07:43 PM • 28 Dec 2023

    डबल इंजन की सरकार पर कांग्रेस का तंज

    mptak
  • 07:43 PM • 28 Dec 2023

    सुरक्षा को लेकर सीएम के निर्देशों का पालन, गांव गांव जाएंगे

    नागरिकों की सुरक्षा, बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों का पालन किया जा रहा है. प्रदेश के थानों में वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार देर रात किया औचक निरीक्षण और कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया है.
  • 06:37 PM • 28 Dec 2023

    विभागों के बंटवारे को लेकर हो रही देरी पर कांग्रेस का तंज

    मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट में बंटवारे को लेकर हो रही देरी पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तंज किया है. क्या इसे कहते है डबल इंजन वाली BJP सरकार. CM के चयन का फैसला 10 दिन में. मंत्रिमंडल का फैसला 12 दिन में! अब विभागों के बंटवारे में देरी और खींचातानी जारी है. प्रदेश में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा आखिर कब? डबल इंजन की सरकार में दिल्ली का इंजन ही चलता दिखाई दे रहा है. आखिर प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री जी को कोई अधिकार दिया भी गया है कि नहीं! या सारे फ़रमान दिल्ली दरबार से जारी हो रहे है.
  • ADVERTISEMENT

  • 06:16 PM • 28 Dec 2023

    बस हादसा मामले में मुख्यमंत्री यादव की सख्त कार्रवाई

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना बस दुर्घटना मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने पर जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
  • 06:14 PM • 28 Dec 2023

    बीजेपी कार्यसमिति में प्रत्येक बूथ पर 51 फीसदी वोट शेयर के साथ जीत हासिल करने का लक्ष्य

    mptak
  • 06:10 PM • 28 Dec 2023

    हारे हुए प्रत्याशियों को बीजेपी ने बुलाया, हुई चर्चा

    mptak
  • 06:02 PM • 28 Dec 2023

    सीएम मोहन यादव का एक्शन

    mptak
  • 05:42 PM • 28 Dec 2023

    गुना बस हादसे पर कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर बड़ा आरोप

    कांग्रेस ने गुना बस हादसे पर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा है कि गुना में जो बस हादसे का शिकार हुई और 13 लोग जल कर मर गये, उसका फ़िटनेस 2022 मे समाप्त हो चुका था। टैक्स भी नहीं जमा था, बस का बीमा भी 2021 में ही समाप्त हो चुका था. मोहन यादव जी, फ़ोटो और प्रचार से बाहर निकलकर काम कीजिए.
  • 05:07 PM • 28 Dec 2023

    गुना बस हादसे में 4 सदस्यीय कमेटी का गठन, 3 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

    गुना बस हादसे की निष्पक्ष जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जांच कमेटी दुर्घटना के कारणों, बस और डंपर की विभिन्न प्रकार की अनुमतियां आदि की जांच, आग लगने के कारण एवं उत्तरदायी विभागों की जांच समेत विभिन्न पहलुओं पर 3 दिन में अपनी रिपोर्ट गुना कलेक्टर को सौंपेगी.
  • 05:03 PM • 28 Dec 2023

    गुना हादसे पर सख्त हुए सीएम मोहन यादव

    "गुना बस हादसे मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है ,जो गंभीरता से जांच कर घटना की रिपोर्ट सौंपेगी. मैंने मुख्य सचिव को इस मामले से जुड़े संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस बस दुर्घटना मामले में लापरवाही बरतने पर जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही परिवहन विभाग को दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा है. सभी कलेक्टर्स और एसपी को भी बगैर परमिट चलने वाले वाहनों पर सतर्कता बरतने और दोषियों के विरुद्ध कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
  • 05:00 PM • 28 Dec 2023

    गुना हादसे पर सीएम मोहन का बड़ा एक्शन कलेक्टर-एसपी को हटाया

    गुना बस हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई करते गुना कलेक्टर तरुण राठी और एसपी विजय कुमार खत्री के साथ ही ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को हटा दिया गया है.
  • 01:50 PM • 28 Dec 2023

    गुना सड़क हादसे में पहली बड़ी कार्रवाई

    गुना सड़क हादसे में सीएम मोहन यादव के दौरे बाद अब पहली बड़ी कार्रवाई की गई है. परिवहन अधिकारी रवि बरेलिया व मुख्य नगरपालिका अधिकारी बी डी कतरोलिया निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही फायर बिग्रेड देर से पहुंचने पर सीएमओ नगरपालिका निलंबित किये गए.
  • 01:48 PM • 28 Dec 2023

    एक व्यक्ति, एक पद के अनुरूप विजयवर्गीय का इस्तीफा

    मध्य प्रदेश में मंत्री बनने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल कर इस्तीफा सौंपा. बीजेपी में एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के अनुरूप लिया फैसला.
  • 01:09 PM • 28 Dec 2023

    कैलाश विजयवर्गीय ने महासचिव पद से दिया इस्तीफा

    कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय को इस बार बीजेपी ने विधानसभा का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. इसके बाद उन्हें मोहन कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है और अब उन्होंने महासचिव का पद भी छोड़ दिया है.
  • 01:02 PM • 28 Dec 2023

    पीएम मोदी ने कहा- हादसा हृदयविदारक

    पीएम मोदी ने गुना के दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल के जरिए लिखा- मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.
  • 12:59 PM • 28 Dec 2023

    सीएम मोहन यादव ने कहा- जवाबदारों पर होगी कार्रवाई

    गुना की घटना दु:खद और हृदय विदारक है. हादसे की जानकारी मिलते ही मैंने कल कलेक्टर और एसपी से बात की थी. मैं स्वयं भी अभी गुना जा रहा हूं. मैंने इस पूरी घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. हादसे के लिए जो भी जवाबदार होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. मैं दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिजनों के साथ हूं.
  • 12:57 PM • 28 Dec 2023

    शिवराज ने आरएसएस के खंड संघचालक की मौत पर जताया दुख

    कल रात गुना जिले में हुई बस दुर्घटना में आरोन खण्ड संघचालक एवं गुना जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख, मनोहर लाल शर्मा जी जैसे लाल को प्रदेश ने असमय खो दिया. दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT