mptak
Search Icon
लाइव

MP News Live: पेट्राेल लेने पहुंचे लोगों को कलेक्टर ने दिया ये संदेश, हड़ताल से मचा हाहाकार

प्रतीक्षा

ADVERTISEMENT

strike, strike in mp, transporters strike in mp, drivers strike in mp, mp big breaking, strike, strike in mp, Bhopal News, indore news, live mp news update, Breaking News
strike, strike in mp, transporters strike in mp, drivers strike in mp, mp big breaking, strike, strike in mp, Bhopal News, indore news, live mp news update, Breaking News
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:18 PM • 01 Jan 2024

    mptak

    mptak
  • 06:51 PM • 01 Jan 2024

    News Motor Vehicle Act: देखिए कैसे उमड़ पड़ी इंदौर में भीड़

    Motor Vehicle Act: Petrol Pump पर लगी जनता की भीड़. इंदौर के पेट्रोल पंपों पर जनता की भीड़ उमड़ी है. लोगों को जल्दी है पेट्रोल और डीजल से टैंक फुल कराने की...वो इसलिए क्योंकि नए मोटर व्हीकल कानून के खिलाफ मध्य प्रदेश में ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी, लोगों को लगता है कि हड़ताल की वजह से पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो सकती है..लिहाजा लोग पेट्रोल पंपों पर पहुंच रहे हैं.
  • ADVERTISEMENT

  • 06:46 PM • 01 Jan 2024

    अपराध के प्रति \\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\'ज़ीरो टॉलरेंस\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\' की नीति: मोहन यादव

    अपराध के प्रति 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति के साथ प्रदेश को निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर बनाएं रखना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. आज कलेक्टर कार्यालय खरगोन में आयोजित इंदौर संभागीय समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संभाग की कानून व्यवस्था, प्रगति एवं विकास से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्‍तार से चर्चा की एवं आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये.
  • 06:39 PM • 01 Jan 2024

    Bhopal कलेक्टर पेट्रोल की कतार में खड़े लोगों को दिया ये संदेश

    भोपाल जिले में पेट्रोल एवं डीजल की पर्याप्त आपूर्ति है. सभी जिले वासियों से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें एवं अनावश्यक परेशान न हो. जिले में पेट्रोल एवं डीजल की पर्याप्त आपूर्ति है एवं यह सुचारू रूप से जारी रहेगी.
  • 06:39 PM • 01 Jan 2024

    सीएम से अनुरोध ट्रांसपोर्ट चेकपोस्ट के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें: जीतू पटवारी

    Jitu Patwari: मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार अपनी सभी सीमा और मर्यादा पार करते हुये जड़ो तक पहुंच गया है. मध्यप्रदेश का हर नागरिक भ्रष्टाचार का शिकार है. मेरा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि सर्वप्रथम ट्रांसपोर्ट चेकपोस्ट के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें और सड़क पर दौड़ रहे वाहनों के फ़िटनेस की जांच करवाकर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करें. साथ ही सड़कों पर उतरे ट्रक व बस चालकों के साथ चर्चा कर उचित नियम लागू करें.
  • 05:35 PM • 01 Jan 2024

    MP News: नए कानून के विरोध में पन्ना में चक्का जाम में फंस गई एंबुलेंस

    मध्यप्रदेश के पन्ना में नेशनल हाइवे-39 देवेंद्रनगर में ट्रक व बस चालकों ने नए परिवहन कानून के विरोध में चक्काजाम किया गया. लेकिन इन प्रदर्शन कारियों ने एंबुलेंस को भी नही छोड़ा. एंबुलेंस घंटो फंसी रही, जबकि मरीज के परिजन एंबुलेंस को रास्ता देने की गुहार लगाते रहे. जबकि जाम लगाना अपराध की श्रेणी में आता है. लेकिन यहां माननीय हाईकोर्ट के आदेश की सरेआम अवहेलना की जाती रही. जबकि मरीज के परिजन रास्ता देने के लिए हाथ जोड़ते रहे. इनपुट- दीपक शर्मा
  • ADVERTISEMENT

  • 05:18 PM • 01 Jan 2024

    MP News: शाजापुर मे दिखा बस हड़ताल का असर, लोग परेशान

    MP News: केंद्र सरकार के हिट एंड रन नए कानून के विरोध में शाजापुर में ड्राइवरों ने ग्राम सनकोटा के यहां आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम के कारण हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. ड्राइवरों द्वारा दूसरे वाहनों को भी नहीं जाने दिया जा रहा था. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एडिशनल एसपी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं लालघाटी और कोतवाली टी आई पहुंचे. हड़ताल कर हाईवे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों को चक्काजाम न करने की समझाइश दी गई. इनपुट- मनोज पुराेहित
  • 04:17 PM • 01 Jan 2024

    Barwani News: बड़वानी में थम गए पहिए, लोग परेशान

    Barwani News: हिट एंड रन के नए कानून को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जिले में लगभग 300 यात्री बसों का होता है. सभी का संचालन हड़ताल की वजह से खटाई में पड़ गया है. ड्राइवरों ने कहा- नया कानून आया हम उसका विरोध कर रहे हैं. उसके अनुसार 7 लाख जुर्माना और 10 साल तक की सजा है. ऐसी स्थिति में हम लोग अपना जो लाइसेंस है शासन द्वारा दिया गया वह तोड़कर फेंक देंगे और मजदूरी करना पसंद करेंगे लेकिन ड्राइवरी नहीं करेंगे. बड़वानी मोटर व्हीकल एक्ट के नए नियम के विरोध मैं ड्राइवर की हड़ताल, यात्री बसों के पहिए थमे.
  • 03:47 PM • 01 Jan 2024

    इंदौर में पेट्रोल भरवाने के लिए पंपों पर उमड़ी भीड़

    New Hit and Run Law: 2023 के नए कानून के विरोध में वाहन चालकों ने केंद्र सरकार के इस कानून का विरोध किया है, जहां वाहन चालकों की हड़ताल से बस औश्ट्रर कों के चक्के थम गए हैं, जिसका असर अब ट्रांसपोर्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है. ड्राइवरों की हड़ताल के चलते ट्रांसपोर्टेशन के साथ ही पेट्रोल पंप पर भी इस हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है जहां इंदौर के लगभग सभी पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. इनपुट- धर्मेंद्र शर्मा
  • 03:47 PM • 01 Jan 2024

    Indore Strike: इंदौर की सड़कों पर उमड़ा हुजूम

    New Hit and Run Law : हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ड्राइवर के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा ले गए नए कानून का देश भर में ट्रांसपोर्टर के साथ ड्राइवर ने मोर्चा खोल दिया है, जहां 2 दिन पूर्व ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट ने इस नए कानून को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी. सोमवार को बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने इस कानून के विरोध में इंदौर गंगवाल बस स्टैंड पर बड़ा चक्का जाम कर केंद्र सरकार के इस नए कानून का विरोध जताया.
  • 02:31 PM • 01 Jan 2024

    MP News: हिट एंड रन मामले में नए कानून को लेकर नाराज हैं चालक

    MP News: हिट एंड रन कानून में किए गए बदलाव का छिंदवाड़ा में बस ऑपरेटरों ने किया हड़ताल. बस और ट्रकों के पहिये थम गए हैं. 3 दिन तक सड़कों पर नहीं होगा बस और ट्रकों का आवागमन. पेट्रोल पम्प पर लग गई लोगों की भीड़. इनपुट- पवन शर्मा
  • 02:18 PM • 01 Jan 2024

    MP News: ड्राइवरों की हड़ताल पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का बड़ा बयान

    MP News: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सीहोर पहुंचे जहां नए साल के अवसर पर उन्होंने शहर के प्राचीन गणेश मंदिर में की पूजा अर्चना, प्रदेश की खुशहाली समृद्धि की कामना की. राजेंद्र शुक्ल ने मीडिया से चर्चा करते हुए एमपी में ड्राइवरों की हड़ताल और प्रदर्शन को लेकर कहा कि बातचीत करके हल निकाला जाएगा, नियंत्रण किया जाएगा. इनपुट- नवेद जाफरी
  • 01:32 PM • 01 Jan 2024

    Narsinghpur News: नरसिंहपुर में थम गए बसों के पहिए

    MP Driver Strike: नरसिंहपुर जिले में केंद्र सरकार के नये क़ानून हिट एंड रन को लेकर ट्रक और अन्य वाहन चालकों ने चक्का जाम कर दिया है, ड्राइवरों का कहना है की अमित शाह जी को उनका नया क़ानून वापस लेना चाहिए. ड्राइवरों ने कहा कि हम लोग 5 हजार रूपये की नौकरी करते हैं और नए कानून में लाखों रुपए के जुर्माना और लंबी कैद की बात कही गई है जोकि बहुत ही निंदनीय है. इनपुट- नरसिंहपुर से अनुज ममार
  • 01:22 PM • 01 Jan 2024

    Hit And Run Law: हिट एंड रन कानून में किए गए बदलाव का ग्वालियर में विरोध

    Gwalior News: ग्वालियर में बस ऑपरेटरों ने किया विरोध. ग्वालियर में बसों का संचालन किया गया बंद. नए बदलाव में 7 लाख का जुर्माना और 10 साल की है सजा. इसी बदलाव का किया जा रहा है विरोध. ग्वालियर में बसों के पहिए थमे. इनपुट- हेमंत शर्मा
  • 01:11 PM • 01 Jan 2024

    Bus Srike: प्रदेश के कई जिलों में बस चालकों की हड़ताल

    MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल में मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन को लेकर वाहन चालकों में नाराजगी है और इसी को लेकर बसों की हड़ताल की गई है. वाहन चालकों 1 जनवरी से 3 जनवरी तक हड़ताल की घोषणा की है. इनपुट- राजेश भाटिया
  • 01:05 PM • 01 Jan 2024

    Hit And Run Law: हिट एंड रन कानून में किए गए बदलाव का ग्वालियर में विरोध

    Hit And Run Law: ग्वालियर-हिट एंड रन कानून में किए गए बदलाव का ग्वालियर में बस ऑपरेटरों ने किया विरोध. ग्वालियर में बसों का संचालन किया गया बंद. नए बदलाव में 7 लाख का जुर्माना और 10 साल की है सजा. इसी बदलाव का किया जा रहा है विरोध. ग्वालियर में बसों के पहिए थमे.
  • 12:54 PM • 01 Jan 2024

    MP News: बुरहानपुर में 100 से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों का आंदोलन

    Bus Driver Strike: बुरहानपुर जिले के दर्यापुर में ड्रायवरों ने बुरहानपुर-अमरावती रोड पर रास्ता रोको आंदोलन किया. 100 से अधिक ड्रायवर इस मौके पर सड़क पर उतर गए, इसके बाद पुलिस ने आकर ड्रायवरों को रोड से हटाया. क्योंकि आंदोलन की वजह से जाम लग रहा था. पुलिस और ड्रायवरों के बीच बहस भी हो रही थी. इनपुट- बुरहानपुर से अशोक सोनी
  • 12:36 PM • 01 Jan 2024

    हिट एंड रन मामले में नए कानून को लेकर नाराज हैं बस चालक

    सरकार हिट और रन मामले में लाये गए नए कानून से नाराज होकर आज मध्यप्रदेश के पन्ना में तेल टैंकरों, ट्रक व बसों के ड्राइवरों ने नए वर्ष के पहले दिन से अनिश्चितत कालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इसके के साथ अब पन्ना में ट्रक और यात्री बसों के पहिये भी जाम हो गए है. प्रदर्शन कारी ड्राइवरों ने पन्ना के नेशनल हाइवे-39 पन्ना-छतरपुर रोड पर चक्काजाम सुबह से ही शुरू कर दिया. जिस पर पुलिस और प्रदर्शन कारियों के बीच जमकर चिल्लाचोट हुई. काला कानून वापस लेने के नारे लगाए गए.
  • 12:33 PM • 01 Jan 2024

    सीएम मोहन यादव ने नए साल की शुभकामनाएं दीं

    mptak
  • 12:30 PM • 01 Jan 2024

    आज खरगोन पहुंचेंगे सीएम मोहन यादव

    mptak
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT