mptak
Search Icon
लाइव

Madhya Pradesh News LIVE: कमलनाथ को लेकर कांग्रेस में क्यों मच रहा है बवाल?

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh News Political stir intensifies allegations against Kamal Nath national spokesperson Alok Sharma breaking news
Madhya Pradesh News Political stir intensifies allegations against Kamal Nath national spokesperson Alok Sharma breaking news
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:46 PM • 18 Jan 2024

    mptak

    mptak
  • 08:44 PM • 18 Jan 2024

    कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाए थे कमलनाथ पर आरोप

    कमलनाथ इन आरोपों से बहुत नाराज हुए. जिसके बाद उन्होंने अपनी आपत्ति कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाई. कांग्रेस को आनन-फानन में अपने प्रवक्ता आलोक शर्मा को नोटिस जारी करना पड़ा और इन आरोपों पर सफाई मांगी. लेकिन कांग्रेस के सबसे बड़े नेता पर बीजेपी में शामिल होने के आरोपों के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर जमकर हंगामा मचा हुआ है. आखिर ये हंगामा कब समाप्त होगा और इन आरोपों के पीछे सच्चाई क्या है.
  • ADVERTISEMENT

  • 08:44 PM • 18 Jan 2024

    आलोक शर्मा के आरोप लगाने के बाद कांग्रेस ने दिया नोटिस

    कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने एक यू ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कमलनाथ पर इतने गंभीर आरोप क्यों लगाए. ये वो सवाल हैं जो इस वक्त कांग्रेस पार्टी के अंदर जमकर बवाल मचाए हुए हैं. कमलनाथ इन आरोपों से बहुत नाराज हुए. जिसके बाद उन्होंने अपनी आपत्ति कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाई. कमलनाथ से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें
  • 07:54 PM • 18 Jan 2024

    कमलनाथ को लेकर कांग्रेस में क्यों मचा है कोहराम?

    MP Congress: क्या कमलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे. क्या कमलनाथ की बीजेपी के साथ कोई मिलीभगत थी. ये सवाल आखिर खड़े ही क्यों हो रहे हैं. आखिर कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने एक यू ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कमलनाथ पर इतने गंभीर आरोप क्यों लगाए. ये वो सवाल हैं जो इस वक्त कांग्रेस पार्टी के अंदर जमकर बवाल मचाए हुए हैं.
  • 06:16 PM • 18 Jan 2024

    डॉक्टर ने कहा- 4-5 सीपीआर दी गई, लेकिन

    कार्डियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र चौरसिया ने बताया कि कल एक छात्र को इलाज के लिए लाया गया था, डॉक्टर चौरसिया ने कहा कि कोचिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा छात्र को पहले बेहोशी जैसे हुए और कुछ सेकंड में ही वह अचेत हो गया था. जब छात्र को यहां लाया गया तब उसकी पल्स कम हो गई थी. जहां डॉक्टरों की टीम ने पेशेंट राजा लोधी को 2 से 3 कार्डियोलॉजी शॉर्ट दिए, लेकिन उसके बावजूद उसके हालत में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ.
  • 06:14 PM • 18 Jan 2024

    कैसे हुई युवक की मौत

    उसके दोस्त ने बताया कि बुधवार दोपहर 1 बजे कोचिंग में उसकी तबीयत बिगड़ी. इसके बाद उसे दोस्त नजदीकी एप्पल अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी में एडमिट कर उपचार शुरू कर दिया. उसे तत्काल आईसीयू में रखा गया है. हालांकि उपचार के दौरान बुधवार को उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है परिवार में बड़ा भाई, पिता पीएचई डिपार्टमेंट में हैं.
  • ADVERTISEMENT

  • 06:11 PM • 18 Jan 2024

    छात्र के दोस्त ने बताई पूरी कहानी

    पुलिस के मुताबिक, सागर निवासी छात्र राजा लोधी प्रतियोगिता परीक्षा की कर रहा था. कोचिंग में पढ़ाई करते वक्त सीने में दर्द उठा, साथी छात्र जब तक साथी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि छात्र का नाम राजा (20) पुत्र माधव लोधी निवासी सर्वानंद नगर है, जोकि सागर का रहने वाला है. राजा इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था और इसके लिए कोचिंग भी जाता था. इंदौर में साइलेंट अटैक से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें
  • 04:32 PM • 18 Jan 2024

    सागर का छात्र इंदौर में करताा था पीएससी की तैयारी

    Indore News: इंदौर के भंवरकुआ इलाके में रहने वाले छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह यहां किराए से कमरा लेकर MPPSC की तैयारी कर रहा था. भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि छात्र का नाम राजा 20 पुत्र माधव लोधी निवासी सर्वानंद नगर है, जो कि सागर का रहने वाला है. राजा इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था. छात्र की साइलेंट अटैक से हुई मौत का वीडियो अब वायरल हो रहा है. साइलेंट अटैक को लेकर यह इंदौर का चौथा मामला है.
  • 04:31 PM • 18 Jan 2024

    बिहार में मिले स्वागत से भाव विभोर हो गए सीएम मोहन यादव

    mptak
  • 04:29 PM • 18 Jan 2024

    बिहारियों की मांग, हमें मोहन यादव जैसा पढ़ा-लिखा सीएम चाहिए

    स्थानीय लोगों ने एमपी तक के सहयोगी चैनल बिहार तक को बताया कि लालू यादव और बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है. हमें मोहन यादव जैसा पढ़ा-लिखा मुख्यमंत्री चाहिए.
  • 04:11 PM • 18 Jan 2024

    मोहन यादव बिहार में साधेंगे यादवों को

    CM Mohan Yadav in Bihar: स्थानीय लोग मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव की तुलना लालू यादव परिवार से कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने एमपी तक के सहयोगी चैनल बिहार तक को बताया कि लालू यादव और बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है. हमें मोहन यादव जैसा पढ़ा-लिखा मुख्यमंत्री चाहिए. बिहार दौरे की पूरी खबर यहां पढ़ें
  • 03:22 PM • 18 Jan 2024

    Video: CM मोहन यादव बिहार में पहुंचे तो होने लगी लालू यादव परिवार से तुलना?

    CM Mohan Yadav गुरुवार को बिहार के दौरे पर हैं. जहां उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया जा रहा है. महिलाओं ने तो उनका गुलाब के फूल देकर स्वागत किया तो वहीं बिहार के लोगों में भी सीएम मोहन यादव को लेकर क्रेज देखा गया.
  • 03:08 PM • 18 Jan 2024

    बिहार में यादवों को साधने पहुंच गए सीएम मोहन यादव

    MP के सीएम मोहन यादव बिहार दौरे पर पहुंचे हैं. कल दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे पटना. 5 घंटे पटना में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल. बीजेपी कार्यालय और इस्कॉन मंदिर भी जायेंगे सीएम मोहन यादव. क्या बीजेपी की यादव समाज के वोटबैंक में सेंधमारी की है तैयारी? बिहार में यादव समाज के कार्यक्रम में कर रहे हैं शिरकत.
  • 03:01 PM • 18 Jan 2024

    पार्टी को कमजोर करने वाला बयान: कांग्रेस

    कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने आलोक शर्मा को ये नोटिस दिया है. एआईसीसी ने प्रवक्ता आलोक शर्मा के बयान को अनाधिकृत, आधारहीन, अपमानजनक और पार्टी एवं नेतृत्व को कमजोर करने का घृणित प्रयास बताया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने दो सप्ताह पहले दिए एक इंटरव्यू में कमलनाथ पर बड़े गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ के पिछले 5-6 वर्ष के कार्यकाल को देखकर लगता है कि वह खुद नहीं चाहते थे कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने.
  • 02:17 PM • 18 Jan 2024

    कमलनाथ इस वजह से आ गए फिर से चर्चा में

    मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर से चर्चा में हैं. चर्चा के केंद्र में कमलनाथ को लाने वाले हैं एआईसीसी के प्रवक्ता आलोक शर्मा. आलोक शर्मा ने कुछ दिन पहले दिए अपने एक इंटरव्यू में कमलनाथ पर कई गंभीर आरोप लगा दिए थे. कमलनाथ को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें
  • 02:15 PM • 18 Jan 2024

    राम नाम लिखने की वजह से चर्चा में आए कमलनाथ

    कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने से इनकार कर रहा है, लेकिन कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा में भगवान राम के नाम का जिक्र करते हुए पर्चे भी बांटे हैं. राम नाम लिख रहे हैं और लोगों से 108 बार भगवान राम लिखने की अपील कर रहे हैं. कागज पर भगवान राम का नाम 4.31 करोड़ बार लिखना है, जिसे 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या भेजा जाएगा. ऐसे में अटकलें लग रही हैं कि कमलनाथ पार्टी लाइन से हटकर चल रहे हैं?
  • 01:58 PM • 18 Jan 2024

    कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता को जारी किया शोकॉज नोटिस

    Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज है. कांग्रेस ने अपने ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता को पूर्व सीएम कमलनाथ पर टिप्पणी करने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कांग्रेस ने इसे 'अनाधिकृत, आधारहीन, अपमानजनक और पार्टी एवं नेतृत्व को कमजोर करने का घृणित प्रयास बताया है.'
  • 01:58 PM • 18 Jan 2024

    राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने लगाए थे गंभीर आरोप

    आलोक शर्मा ने कमलनाथ पर एक टीवी चैनल में बातचीत में गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि कमलनाथ के पिछले 5-6 वर्ष के कार्यकाल को देखकर लगता है कि वह खुद नहीं चाहते थे कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने. टिकट वितरण में उन्होंने अहंकार दिखाया.
  • 01:58 PM • 18 Jan 2024

    कांग्रेस ने दो दिन मांगा जवाब, इसे बताया घृणित

    mptak
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT