Digvijaya Singh Statement: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ‘झूठ का बादशाह’ कह डाला. उन्होंने शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि वे झूठी घोषणाओं के आदि हो चुके हैं. दरअसल ये पूरा बवाल मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से जुड़ा हुआ है. पीयूष बबेले ने इसे लेकर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. इसी पर दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये पूरा मामला मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से जुड़ा हुआ है. दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने आंबेडकर जयंती के मौके पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े पंचतीर्थों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल करने का ऐलान किया था. जारी आदेशों में लंदन का नाम शामिल नहीं होने से ये विवाद उपजा है.
पंचतीर्थों में शामिल है ये जगह
बाबा साहेब से जुड़े पंचतीर्थों में जन्मभूमि महू, शिक्षा भूमि लंदन, दीक्षा भूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली और चैत्य भूमि मुंबई शामिल है. लेकिन धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में लंदन को शामिल नहीं किया गया है. बल्कि इसकी जगह पांच तीर्थों में वाराणसी के रविदास मंदिर को शामिल किया गया है. इसे लेकर पीयूष बबेले ने सीएम शिवराज पर हमला करते हुए उन्हें झूठा करार दिया.
शिवराज सिंह चौहान @ChouhanShivraj झूठ का बादशाह हैं।झूठी घोषणाओं के वे आदि हैं। https://t.co/MMyYYqiDfN
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 16, 2023
पीयूष बबेले ने बताया बाबा साहेब का अपमान
पीयूष बबेले ने सीएम शिवराज से जुड़ी पुरानी खबरों और रिपोर्टों का हवाला देते हुए उन्हें झूठा कह डाला. उन्होंने कहा कि शिवराज जी ने सुबह घोषणा की कि लंदन को डॉ अंबेडकर के पंच तीर्थ में शामिल किया जाएगा, एक घंटे बाद जारी सरकारी आदेश में लंदन पंच तीर्थ से बाहर. पीयूष बबेले ने तंज कसते हुए लिखा किय या तो मामू आदतन झूठे हैं या अधिकारी उन्हें भूतपूर्व मान चुके हैं. ये बाबा साहेब का घोर अपमान है.
ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने की ‘पार्टी के नेताओं’ को साधने की तैयारी, अब इन्हें दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा