अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

माधव नेशनल पार्क: तीसरी बाघिन भी पन्ना से आई, अब उसे भी बाघों के जोड़े के बीच छोड़ा जाएगा

Madhav National Park panna news Shivpuri News Tiger mp news
फोटो: प्रमोद भार्गव

MP NEWS: मध्यप्रदेश का माधव नेशनल पार्क बाघों को 27 साल बाद फिर से बसाने की तैयारी में लगा हुआ है. स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती पर बीते 10 मार्च को दो बाघ यहां छोड़े गए थे, जिनमें एक मादा थी और दूसरा नर बाघ. इस जोड़े के साथ एक अन्य बाघिन भी छोड़ी जानी थी, जिसे पन्ना राष्ट्रीय उद्यान से लाया जाना था. लेकिन उद्यान प्रबंधन उस समय बाघिन को रेसक्यू नहीं कर पाया था. लेकिन अब उसे रेसक्यू कर शिवपुरी ले आया गया है और अब उसे भी बाघ के जोड़े के बीच माधव नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा. इस प्रकार 27 साल बाद माधव नेशनल पार्क में 3 बाघों की दहाड़ सुनाई देना शुरू हो गई है.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि १० मार्च को तीन बाघ छोड़े जाने थे,लेकिन पन्ना राष्ट्रीय उद्यान से आने वाली मादा बाघिन पिंजरे से निकलकर भाग गई थी. इसे बाद में फिर पार्क के कर्मियों ने पकड़ा और शिवपुरी भेज दिया है. यह बाघिन अब बाड़े में छोड़ी जाएगी. बीते 10 मार्च को माधव नेशनल पार्क में दो बाघ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़े थे.

बाघों को रिलीज करते समय बीते 10 मार्च को सीएम और सिंधिया के अलावा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, वन मंत्री विजय शाह, सांसद केपी यादव, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के साथ ही सिंधिया के बेटे महाआर्यमन और पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी नेशनल पार्क में मौजूद थीं.

माधव नेशनल पार्क: CM शिवराज और सिंधिया ने बाघों के एक जोड़े को छोड़ा, पन्ना से आने वाली बाघिन भी जल्द आएगी

10 से 15 दिन की निगरानी में रहेंगे तीनों बाघ
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तीनों बाघ और बाघिन को 10 से 15 दिन की निगरानी में रखा जाएगा. जब ये तीनों आपस में घुल-मिल जाएंगे और यहां के माहौल के अनुकूल हो जाएंगे, तब इनको बाड़े से निकालकर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. लेकिन 10 से 15 दिन का वक्त तो इसमें लगेगा. इन पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. शिफ्टों में वन कर्मियों द्वारा बाघों की हर गतिविधि को मोनीटर किया जा रहा है. वन मंत्री विजय शाह का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के तहत माधव नेशनल पार्क में 5 टाइगर लेकर आने हैं, जिसमें से अब तक 3 आ चुके हैं. इनके व्यवहार को देखने के बाद शेष 2 टाइगर भी जल्द लेकर आएंगे.

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..