MP NEWS: मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जो अपने प्रदेश के बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को सरकारी खर्च पर प्लेन से तीर्थस्थलों के दर्शन कराएगा. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना संचालित हो रही है, जिसके तहत अभी तक बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को ट्रेन से देश के तीर्थस्थलों के दर्शन कराए जाते थे. लेकिन इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि अब तीर्थयात्रियों को प्लेन से तीर्थस्थलों तक पहुंचाया जाएगा. इस संबंध में गुरुवार को शासन ने आदेश भी जारी कर दिए. आदेश जारी कर प्रदेश के सभी कलेक्टरों को इस योजना की गाइडलाइन भी दे दी गई है.
योजना की शुरूआत 21 मई से की जाएगी. पहले चरण में मप्र सरकार 25 जिलों के तीर्थयात्रियों को प्लेन से तीर्थस्थलों के दर्शन कराएगी. इस संबंध में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं. मप्र सरकार ने आईआरसीटीसी से अनुबंध किया है और आईआरटीसी की मदद से बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को तीर्थस्थलों के दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है.
कैसे काम करेगी योजना, पूरी डिटेल जानें
– 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गाें को मिलेगा लाभ
– जिला प्रशासन कलेक्ट्रेट ऑफिस, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालयों में फॉर्म उपलब्ध कराएगा और जमा भी कराएगा.
– हर जिले से 32 पात्र तीर्थयात्रियों का चयन किया जाएगा.
– तीर्थस्थलों पर जाने वाले प्लेन में 33 सीटें मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत आवेदन करने वाले यात्रियों के लिए रिजर्व रहेंगी, जिसमें 32 तीर्थयात्री होंगे और एक सीट जिला प्रशासन द्वारा भेजे जाने वाले एक मोनीटरिंग अधिकारी के लिए रहेगी.
– यदि किसी जिले में 32 से अधिक आवेदन आते हैं तो कलेक्टर की निगरानी में कंप्यूटराइज्ड तरीके से लॉटरी निकालकर पात्र तीर्थयात्रियों का चयन किया जाएगा.
– जिस एयरपोर्ट से तीर्थयात्रियों को ले जाया जाएगा, उसी एयरपोर्ट पर तीर्थयात्रियों को वापस लाया जाएगा.
– तीर्थयात्री के लिए रहने, खाने-पीने की व्यवस्था आईआरसीटीसी के पैकेज के तहत होगी. प्लेन के अंदर तीर्थयात्रियों को अलग से भोजन की व्यवस्था नहीं होगी.
– तीर्थयात्री अपने साथ 15 किलो तक का सामान भरकर चेक इन बैग और 7 किलो तक सामान भरकर हैंड बैग ले जा सकेंगे. अगर इस लिमिट से अधिक सामान ले गए तो फिर एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सामान शुल्क लग जाएगा. एयरपोर्ट पर यात्रा दिनांक को तय समय से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा.
इन जिलों के लोगों को पहले चरण में मिलेगा लाभ
नर्मदापुरम, नीमच, दमोह, रतलाम, शाजपुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन, भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिशा, आगर-मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर जिले के बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को पहले चरण में प्लेन से तीर्थयात्रा करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें– CM शिवराज का शिक्षकों को लेकर बड़ा ऐलान, अब दूसरे साल से ही 100% सैलेरी, कांग्रेस ने भी दिया ये जवाब