इंदौर भोपाल मुख्य खबरें

हवाई तीर्थ यात्रा कराने वाला पहला राज्य बना MP, 32 बुजर्गों ने इस शहर के लिए भरी उड़ान, जानें

ukhyamantri Teerth Darshan Yojana, MP News, Madhya Pradesh,
सीएम शिवराज सिंह चौहान तीर्थ यात्रियों से मिलने एयरपोर्ट पहुंच गए. फोटो- सीएम ट्विटर से.

MP News: मध्यप्रदेश हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत बुजुर्ग यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा कराई जा रही है. रविवार सुबह भोपाल एयरपोर्ट से 32 बुजुर्गों ने पहली उड़ान भरी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को छोड़ने उनके एयरपोर्ट तक गए. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा- सीएम जमीन पर उतर आएं तो मध्य प्रदेश में सब ठीक हो जाए.

रविवार को 32 तीर्थ यात्रियों को लेकर इंडिगो की फ्लाइट भोपाल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई. इसमें 24 पुरुष और 8 महिला तीर्थयात्री शामिल हुए. रविवार से इसका पहला चरण शुरू हुआ है जो 19 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान 25 जिलों के तीर्थ-यात्री 25 फ्लाइट्स से प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर धाम की तीर्थ-यात्रा करेंगे. महिलाएं सीएम शिवराज को दुलारती रहीं और उन्हें श्रवणकुमार का दर्जा दिया.

सीएम को बताया श्रवण कुमार
बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की पहली हवाई यात्रा के दौरान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट पहुंचे. पहले बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. सीएम शिवराज ने उन्हें हवाई जहाज में बैठा कर तीर्थ दर्शन के लिए प्रयागराज के लिए रवाना किया. इस मौके पर बुजुर्ग तीर्थयात्री बेहद खुश नजर आए, इनमें से कोई भी बुजुर्ग इससे पहले हवाई जहाज में नहीं चढ़ा है. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद देते हुए उन्हें श्रवण कुमार बताया.

जोड़े से कर सकेंगे तीर्थ दर्शन
इसी के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक और नई घोषणा कर दी. सीएम शिवराज ने इस दौरान बुजुर्ग तीर्थयत्रियों से बात की और घोषणा करते हुए कहा कि अगली फ्लाइट से बुजुर्ग दंपत्ति भी एक साथ तीर्थ यात्रा कर सकेंगे. आपको बता दें कि इस दौरान तीर्थ यात्रा का पूरा खर्चा मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी. मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव संभावित हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि साल 2012 से शुरू हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को नया स्वरूप देकर एक बार फिर से इस योजना को लोकप्रिय बना दिया है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना साल 2012 में देश में सबसे पहले शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने ही शुरू की थी. तब से लेकर अब तक करीब 8 लाख तीर्थ यात्रियों को मध्य प्रदेश सरकार ट्रेन के जरिए तीर्थ स्थलों तक ले जा चुकी है और अब देश में पहली बार शिवराज सरकार हवाई जहाज के जरिए बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा रही है.

 

हवाई तीर्थयात्रा का पूरा शेड्यूल यहां देखें…
  • 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
  • 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन
  • 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
  • 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
  • 4 जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
  • 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
  • 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन
  • 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
  • 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
  • 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
  • 18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
  • 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
  • 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
  • 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
  • 22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन
  • 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
  • 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
  • 2 जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
  • 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
  • 4 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन
  • 6 जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन
  • 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
  • 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
  • 19 जुलाई/को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री का साथ देंगी जया किशोरी, इस बार खुल कर कह दिया ! MP Tak

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..