गर्मी से बेहाल हुआ मध्य प्रदेश, भट्टी की तरह तपेंगे ये जिले; इन जगहों पर बारिश के आसार
Mp Weather Update: प्रदेश को भीषण गर्मी से दो दिन बाद थोड़ी राहत मिल सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से ग्वालियर, रीवा-चंबल संभाग में 16 से 20 मई के बाद गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. बाकी जगह गर्मी के तेवर तीखे ही रहेंगे. खासकर मालवा-निमाड़ खूब तपेंगे. यहां […]

Mp Weather Update: प्रदेश को भीषण गर्मी से दो दिन बाद थोड़ी राहत मिल सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से ग्वालियर, रीवा-चंबल संभाग में 16 से 20 मई के बाद गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. बाकी जगह गर्मी के तेवर तीखे ही रहेंगे. खासकर मालवा-निमाड़ खूब तपेंगे. यहां तापमान 44 डिग्री के आसपास रह सकता है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि रविवार को प्रदेश के उत्तरी इलाके ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्के बादल रहेंगे. बाकी जगह मौसम साफ रहेगा, लेकिन 16 से 20 मई तक बादल छाएंगे. प्रदेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति बन सकती है. बाकी जगह असर नहीं रहेगा.
खरगोन सबसे गर्म तो वहीं सागर सबसे ठंठा
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो दिन का पारा मामूली उछाल पर रहा है. शुक्रवार को जहां पारा 45.5 डिग्री तक पहुंचा था, शनिवार को उसने उछलते हुए 46 डिग्री के आंकड़े को छू लिया है. प्रदेश में सबसे गर्म खरगोन रहा है. यहां 46 डिग्री, धार में 44.7, ग्वालियर में 44.5, गुना में 44.4, रतलाम में 44.2, दमोह-खजुराहो में 44, सागर में 43.6, टीकमगढ़ में 43.5 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. वहीं न्यूनतम तापमान में भी हल्की उछाल रही, पर अभी भी रात का पारा सामान्य से कम ही है. प्रदेश में सबसे गर्म रात सागर में रही. सागर में 27.6 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें...
आज भी भीषण गर्मी का असर दिखेगा
प्रदेश के रतलाम, धार, शाजापुर और आगर में रविवार को भी हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलेंगी. इसके अलावा राजधानी भोपाल में भी गर्म हवाएं चल सकती हैं, लगातार पिछले 4 दिनों से हो रही भीषण गर्मी से आज कोई राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं, गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. मध्य प्रदेश लू और उमस से जूझ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल 2 दिनों तक गर्मी से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, मिलेगा 5 लाख रुपए तक का लाभ