आपका जिला मुख्य खबरें रीवा

मैहर: रोप वे हुआ बंद! अब दर्शन के लिए सीढ़ियों से चलकर जाना होगा, 7 दिनों तक होगी यात्रियों को दिक्कत

Maihar, Sharda Mata, Navratri

Satna Maihar: चैत्र नवरात्र से पहले ही मैहर स्थित मां शारदा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सावधान करने वाली खबर है. जो श्रद्धालु 20 तारीख तक यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं, उन्हें रोपवे की सुविधा नहीं मिल सकेगी. जिसके चलते ऐसे श्रद्धालुओं को पैदल सीढ़ियों से चलकर या फिर शारदा प्रबंध समिति के जरिए ही दर्शन के लिए ऊपर जाना होगा. ये सुविधा 7 दिनों के लिए बंद की गई है.

दरअसल 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाले हैं. इसी को देखते हुए 20 तारीख तक रोप वे का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते रोपवे का संचालन बंद किया गया है. मैहर में 12 महीना भक्तों के आने का सिलसिला लगा रहता है, ऐसे में रोपवे बंद होने से सड़क मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा- कुंवारे हिंदुओं शादी करो और 3-4 बच्चे पैदा करो?

नवरात्रि में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु
नवरात्रि के दिनों में सतना के मैहर स्थित आदिशक्ति मां शारदा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. मंदिर में माता के दर्शन के लिए 1063 सीढ़ियां चढ़कर जाना होता है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और समय की बचत के लिए रोपवे का संचालन किया जाता है, जिससे कुछ ही देर में दर्शन के लिए नीचे से ऊपर पहुंच जाते हैं. इस रोप वे का समय-समय पर मेंटेनेंस करवाना होता है. आने वाले दिनों में ज्यादा भीड़ का अंदाजा होने से नवरात्रि से पहले मेंटेनेंस का काम करवाया जा रहा है.

पुलिस बल तैनात
मैहर चौकी प्रभारी संतोष सिंह उलाड़ी ने बताया कि रोपवे बंद है. आज से 7 दिनों के लिए बंद है मेंटिनेंस चल रहा है. जिसके कारण जो रोपवे की भीड़ है वो वैन पर आ गई है. किसी को दिक्कत न हो इसलिए पुलिस की ड्यूटी लगा रखी है. थाना प्रभारी स्वयं इसका निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी तरह की व्यवस्था न बिगड़े. रोपवे बंद होने से पैदल मार्ग और वैनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है.

धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से महान रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर को क्यों बनाया था राजधानी? जानें कौन है मिर्ची बाबा, जिस पर लगा है रेप का आरोप, जो कैदियाें से पिट गए इस टाइगर रिजर्व से आई खुशखबरी, शावक के साथ नजर आई बाघिन MP के घर-घर से मंगाई जाएगी ईंट, ऐसा दिव्य-भव्य होगा सलकनपुर देवी लोक जिस महाकाल लोक में खर्च हुए 856 करोड़, वहां आंधी ने मचाई तबाही Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’