MP में बड़ा हादसा: ऑल्टो और स्कॉर्पियो की भिडंत में 3 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
Chhatarpur news: छतरपुर जिले के नेशनल हाईवे सागर कानपुर पर कुर्राहा पावर हाउस के पास हुआ भीषण सड़क हादसा हुआ है. कार और स्कार्पियो की भीषण टक्कर ,टक्कर के बाद कार खाई मे गिरी ,कार सवार दो महिलाओ सहित एक पुरुष की मौत हो गई है. घायलो को डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल […]

Chhatarpur news: छतरपुर जिले के नेशनल हाईवे सागर कानपुर पर कुर्राहा पावर हाउस के पास हुआ भीषण सड़क हादसा हुआ है. कार और स्कार्पियो की भीषण टक्कर ,टक्कर के बाद कार खाई मे गिरी ,कार सवार दो महिलाओ सहित एक पुरुष की मौत हो गई है. घायलो को डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती, पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर यूपी 95Q 4015 और अल्टो कार यूपी 95 u1194 आपस में भिडंत हो गई. हादसा इतना तेज था कि अल्टो कार दूर खाई में जा गिरी. जिससे 3 लोगों की मौत हो गई. वही इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र में हुआ है. हादसे के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई.
हादसे में तीन की मौत
आमने सामने से आ रही कार और स्कॉर्पियो में भिड़त हो गई. ये हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. तो वही कार दूर खाई में जा गिरी. हादसे में दो महिलाओं सहित एक युवक की मौत हो गई. तो वही 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया. जिन्हें डायल 100 और पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: इंदौर प्रशासन ने ढहाया बावड़ी वाला मंदिर, विरोध में उतरा बजरंग दल; कारसेवा की दी चेतावनी