mptak
Search Icon

जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई: जुआं खेल रहे 23 आरोपी गिरफ्तार, लाखों की नगदी और 2 जिंदा कारतूस बरामद

दीपक शर्मा

ADVERTISEMENT

Panna: 23 gambling accused arrested, cash worth lakhs and 2 live cartridges recovered
Panna: 23 gambling accused arrested, cash worth lakhs and 2 live cartridges recovered
social share
google news

Panna news:  पन्ना जिले की पवई थाना पुलिस और मोहन्द्रा चौकी पुलिस ने जुआ के फड़ पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 4 लाख 22 हजार रुपए नगद, 8 लग्जरी कारें, 22 नग मोबाइल समेत एक देशी कट्टा जब्त किया है.पुलिस ने सभी आरोपियों के ऊपर जुआ एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत थाना पवई में अलग-अलग कार्रवाई की गई है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक पन्ना, धर्मराज मीना द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध रूप से जुआ, सट्टा, शराब परिवहन करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे. इसके बावजूद भी लंबे समय से पन्ना-सतना ओर पन्ना-कटनी सीमाओं के समीप जुआफड़ चलने की खबरें सामने आ रहीं थी. पुलिस की इस अचानक की गयी कार्रवाई से कटनी और पवई के सीमावर्ती क्षेत्र में बैठे जुआरियों मे हड़कंप मच गया है.

लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
पुलिस को शिकायत मिलने के बावजूद भी पन्ना-सतना ओर पन्ना-कटनी सीमाओं के समीप जुआफड़ चलने की खबरें सामने आ रहीं थी. लेकिन पुलिस अब तक पकड़ने के नाकाम साबित हो रही थी. लेकिन पुलिस कप्तान के आदेश के बाद जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध जुंआ, सट्टा, शराब परिवहन करने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया. इसी के चलते मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पवई थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हड़ा के आसपास, पवई कटनी जिले की सीमावर्ती क्षेत्र में जुंआ संचालित हो रहा है, और होली के मौके पर कई जुआड़ी जिले के बाहर से भी पहुँचने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद पवई थाना प्रभारी सौरभ रत्नाकर के नेतृत्व में अनुभाग स्तर पर आसपास के थानो के पुलिस बल को मिलाकर पुलिस टीम का गठन किया गया. मुखबिर सूचना के आधार पर बताये स्थान ग्राम हड़ा के पास जाकर घेराबन्दी कर जुआं खेलते पाए गए 22 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जुआरियों के पास से जब्त सामग्री
पुलिस ने आरोपियों के पास  से नगद 04 लाख 22 हजार रूपए जब्त किया है. इसके अलावा 22 मोबाइल करीब 2,20,000 रूपए एवं 08 लग्जरी चार-पहिया वाहन (एक स्विफ्ट डिजार कार, एक वेन्यू कार, एक स्कॉरपियो, एक अल्टो कार, एक बुलेरो कार, एक स्विफ्ट कार, एक टाटा अल्ट्रोज कार, एक अर्टिगा कार) कीमत करीब 44,00000 रूपए के जब्त किये गये हैं. आरोपियों के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा एंव 02 जिन्दा कारतूस जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: मातम में बदली खुशी: होली मिलन समारोह के दौरान गोली चलने से युवक की मौत, मचा हाहाकार

ADVERTISEMENT

पकड़े गए आरोपियों के नाम व पता
1-फारुख उर्फ वीरू खान पिता जमालुद्दीन खान उम्र 42 साल निवासी विद्याधर कॉलोनी खजुराहो, 2-प्रसुन्न तिवारी पिता राममिलन तिवारी उम्र 35 साल निवासी ग्राम देवरा थाना सिमरिया जिला पन्ना, 3-अंकित यादव उर्फ श्याम सिंह पिता जयपाल यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम पिपरवाहा थाना अमानगंज जिला पन्ना, 4-अशोक कुमार पिता नन्दू प्रसाद कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी ग्राम जमुनी थाना पवई जिला पन्ना, 5-कृष्णप्रताप उर्फ मोनू सिंह ठाकुर पिता राम सिंह ठाकुर उम्र 31 साल निवासी वार्ड नं. 08 पवई थाना पवई जिला पन्ना, 6-नीरज जैन पिता मोतिलाल जैन उम्र 32 साल निवासी ग्राम सलेहा थाना सलेहा जिला पन्ना, 7-रमेश प्रसाद गुप्ता पिता स्व. बद्री प्रसाद गुसा उम्र 45 साल निवासी ग्राम सलेहा थाना सलेहा जिला पन्ना, 8-अरविन्द सिंह राजपूत पिता रामविशाल राजपूत उम्र 28 साल निवासी सिमराबुर्द थाना पवई जिला पन्ना, 9-उमेश बागरी पिता स्व. रमेश बागरी उम्र 29 साल निवासी वार्ड न. 04 पवई थाना पवई जिला पन्ना, 10-विवेक बागरी पिता रामप्रताप बारी उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 04 पवई थाना पवई जिला पन्ना, 11- मोहम्मद गालिब पिता मदर बक्स उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं. 09 अमानगंज थाना अमानगंज जिला पन्ना, 12-गोविन्द गुप्ता पिता बैजनाथ गुप्ता उम्र 40 साल निवासी ग्राम नयागाँव थाना सलेहा जिला पन्ना, 13-देवराज सिंह पिता भगवान सिंह ठाकुर उम्र 38 साल निवासी ग्राम रामपुर थाना पवई जिला पन्ना, 14- पुष्पेन्द्र बागरी पिता प्रेमलाल बागरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम मगरपुरा हाल निवासी मडैयन थाना पवई जिला पन्ना, 15-सतेन्द्र कुमार रावत पिता हरि नारायण रावत उम्र 32 साल निवासी ग्राम नेगुवा थाना जसो जिला सतना, 16- कौशल दुबे पिता स्व.कैलाशचन्द्र दुबे उम्र 28 साल निवासी ग्राम सुगरहा थाना गुनौर जिला पन्ना, 17-रनेश श्रीवास्तव पिता सन्तोष श्रीवास्तव उम्र 35 साल निवासी वार्ड न. 08 पवई थाना पवई जिला पन्ना, 18-रामेश्वर नगायच पिता स्व. दयाराम नगायच उम्र 51 साल निवासी वार्ड न. 15 पवई थाना पवई जिला पन्ना, 19-जीतेन्द्र कुमार रेले पिता हेमन्त रेले उम्र 30 साल निवासी ग्राम हिनौती थाना अमानगंज जिला पन्ना, 20-धीरज जैन पिता मोतिलाल जैन उम्र 28 साल निवासी सलेहा थाना सलेहा जिला पन्ना, 21-कमाल खान पिता उसमान खान उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं. 07 जैन मन्दिर रोड खजुराहो थाना खजुराहो जिला छतरपुर, 22-रफीक खान पिता स्व. इस्माईल खान उम्र 44 साल निवासी वार्ड नं. 07 निजामीगंज राजनगर थाना राजनगर जिला छतरपुर, 23-बबलू उर्फ सुनिल खटीक पिता स्व.राजाराम खटिक उम्र 46 साल निवासी वार्ड नं. 02 फौजदार मोहल्ला राजनगर थाना राजनगर जिला छतरपुर,

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: इंदौर: हनुमान जी की मूर्ति से छेड़छाड़, नशे में धुत्त बदमाशों ने तितर-बितर किया, लोगों में नाराजगी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT