आपका जिला जबलपुर मुख्य खबरें

मंडला में खून से पत्र लिखकर लगाई रेलमंत्री से ट्रेन सुविधाओं की गुहार, आंदोलन की चेतावनी

Mandla wrote a letter in blood requesting the Railway Minister for train facilities, warning of violent agitation

Mandla News:  मंडला फोर्ट रेलवे स्टेशन से यात्री गाड़ियों के संचालन और रेल से संबंधित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए खून से रेल मंत्री को पत्र लिखा गया है. मंडला में छोटी लाइन के बड़ी रेल लाइन में परिवर्तित होने के बाद से 2 यात्री गाड़ियों का संचालन तो किया जा रहा है, लेकिन ये यात्री गाड़ियां मंडला से नैनपुर और नैनपुर से जबलपुर तक जा रही हैं. मंडला से अन्य जगहों के लिए रेलवे की कोई कनेक्टिविटी फिलहाल हासिल नहीं है.

लोगों की मांग है कि छोटी रेल लाइन के समय मंडला फोर्ट रेलवे स्टेशन से जिस तरह रेलगाड़ी का संचालन किया जाता रहा है. उसी तरह से मंडला से जबलपुर, मंडला से नागपुर, बालाघाट, गोंदिया के लिए ट्रेन शुरू की जाए. इन्हीं सब मांगों को लेकर ब्रॉड गेज रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने रेल मंत्री को अपने रक्त से पत्र लिखकर रेल सेवा के विस्तारीकरण की मांग की है.

खून से खत लिखकर की मांग
खून से रेल मंत्रालय को पत्र लिखा गया है. जैसा कि आप सबको मालूम है कि रेलवे संघर्ष समिति बड़े समय से संघर्ष कर रही है. जब छोटी रेल लाइन मंडला में थी तो  जो सुविधा मिली थी जो पुराना टाइम टेबल था, वह भी अब नहीं है. इसकी वजह से आवागमन में भारी समस्या है, लाभ नहीं मिल पाया है. गरीबों को जो नागपुर जाना पड़ता है ₹400 देकर बस से जा रहे हैं. कनेक्टिविटी नहीं है. रायपुर, नागपुर के लिए कोई कनेक्टिविटी नहीं है. जबलपुर का व्यक्ति जबलपुर से भोपाल जाकर शाम को घर आ जाता है, लेकिन मंडला का आदमी को 100 किलोमीटर जबलपुर जाकर रेल के अभाव में मंडला वापस नहीं आ सकता. इस वजह से हम रेल मंत्रालय को खून से पत्र लिख रहे हैं ताकि रेल चालू की जाए.

मंडला के साथ लगातार किया जा रहा दोहरा व्योहार
महाकौशल क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण जिला मंडला जिला है, लेकिन लगातार ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति के माध्यम से जो आंदोलन महाकौशल क्षेत्र में जिसमें सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, गोंदिया में किया और उसका यह परिणाम हुआ कि रेल प्रशासन पूरी तरह से दबाव में आया और सिवनी से छिंदवाड़ा – नैनपुर के बीच रेल प्रारंभ हुई. साथ ही जबलपुर – गोंदिया के बीच ट्रेन प्रारंभ हो चुकी है. लेकिन यह मंडला क्षेत्र का बड़ा भारी दुर्भाग्य है कि जो सीधी रेल सेवा रायपुर, नागपुर, जबलपुर के होनी चाहिए थी वो नहीं है.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
इंदौर क्षेत्र में जो बालक पढ़ने जाते हैं, वहां की भी सीधी रेल सेवा होनी चाहिए. इन सभी मांगों को लेकर ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति के माध्यम से हमने आज खून से पत्र लिखे हैं. सरकार को जनता की भावना का आदर करते हुए सिवनी में पत्र लिखने के 3 दिन बाद ट्रैन शुरू कर दी गई थी. उसी तरह मंडला से भी रेल सेवा शुरू होना चाहिए. अन्यथा इस आंदोलन की जो चिंगारी शुरू हुई है. वह दिल्ली तक जाएगी. हम दिल्ली में जाकर भी प्रदर्शन करेंगे.  सांसद की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है लेकिन उनकी तरफ से जो उदासीनता दिखाई दे रही है. एक तरफ तो वे केंद्र में मंत्री हैं लेकिन मंडला क्षेत्र जो है वह अभावग्रस्त है. यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य ऐसा नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:  कांग्रेस का CM शिवराज के बेटे को जवाब, कहा- युवराज, जब आप अमेरिका में थे तब आपके पिता जी..

ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर.. क्या मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगी ‘सीखो कमाओ स्कीम’, जानें कैसे होगा फायदा इंतजार खत्म… कुछ दिन में खुशियों से भर जाएंगे लाड़ली बहनों के खाते बांधवगढ़ में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, हैरत में ASI के अधिकारी नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से