Raisen news: भोपाल-विदिशा स्टेट हाइवे के दीवानगंज के ग्राम देहरी गांव में स्थित ढाबे पर गुरुवार की सुबह 9 बजे से बेहिसाब फिल्म की शूटिंग चल रही है. सुबह से ही कई वैनिटी बस व फिल्म यूनिट के 150 लोग मौजूद है. फिल्म में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का मुख्य किरदार है. वह शूटिंग में भाग लेने के लिए सुबह से ही शूटिंग स्थल पहुंच गए थे. उनके कुर्ता पजामा पहने हुए ढाबे पर खाने के सीन फिल्माए गए हैं.
इस दौरान ढाबे के बाहर ट्रॉली में बोरे भी भरे हुए रखे थे. जिनके कई सीन ढाबे पर शूट किए गए हैं. वहीं इसी दौरान आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग शूटिंग देखने पहुंचे और मिथुन चक्रवर्ती की एक झलक पाने के लिए घंटों लोग सड़क पर टकटकी लगाए इंतेजार करते रहे. शूटिंग स्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे. जिनके कारण किसी को अंदर जाने नहीं दिया गया,
शूटिंग के लिए फिल्म इंडस्ट्रीज को भा रहा मध्यप्रदेश
भोपाल के आसपास गांव में करीब 2 महीने तक फिल्म की शूटिंग चलेगी. दरअसल, मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज को मध्यप्रदेश में फिल्मों की शूटिंग करना बहुत पसंद आ रहा है. खासतौर से भोपाल और उसके आसपास गांवों में बड़े बड़े बजट की फिल्में शूट की जा रही हैं।
मध्य प्रदेश की वादिया, जंगल और पहाड़
जबलपुर का भेड़ाघाट हो या सतपुड़ा-पचमढ़ी की खूबसूरत वादियां, फिल्मकारों को ये हमेशा से आकर्षित करती रही हैं. मध्य प्रदेश शोमैन राजकपूर के समय से ही फिल्म निर्माण के लिए महफूज और पसंदीदा जगहों में शामिल रहा है. जबलपुर, भोपाल से लेकर इंदौर तक, ग्वालियर से लेकर ओरछा तक, हर जगह की खासियत और खूबसूरती को फिल्मी पर्दे पर जगह मिली है. बीते सालों में कई फेमस और चर्चित फिल्मों, टीवी सीरियल्स,वेब सीरीज और विज्ञापनों की शूटिंग यहां हुई है.
ये भी पढ़ें: बजट जनता को सरल भाषा में समझाना परिचर्चा का मकसद, CM ने कहा- विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा MP
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट है मध्यप्रदेश
लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल अनुमति प्रक्रिया के तहत 15 कार्य दिवसों में फिल्म शूटिंग अनुमति मिल जाती है. मध्यप्रदेश में फिल्मांकन अनुमतियों के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों के लिए अतिरिक्त वित्तीय अनुदान के साथ-साथ पर्यटन विभाग के होटल और रिसॉर्ट में रहने वाले फिल्म क्रू को छूट दी जाती है.फीचर फिल्म के साथ टीवी सीरियल/शो, वेब सीरीज/शो और डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के लिए आकर्षक वित्तीय अनुदान/प्रोत्साहन दिया जाता है.
प्रदेश में बड़ी फिल्मों की शूटिंग
इंदौर और महेश्वर में ‘डर्टी पॉलिटिक्स’, ‘यंगिस्तान’, ‘यमला-पगला-दीवाना’, ‘द वलई’, ‘मेरिट लिस्ट बाय कास्ट’, ‘तेवर’ जैसी कई फिल्मों के साथ कुछ चर्चित सीरियल्स की भी शूटिंग हो चुकी है. फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा खुद ‘सिंह साहब द ग्रेट’ की शूटिंग महेश्वर की मनोरम वादियों और भोपाल में कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: रायसेन में होली की अजीब परंपरा, ऊपर लटकाकर घुमाते हैं बकरा; फिर इंसानों को मारते हैं कोड़े