मुख्य खबरें वीडियो

MP BJP ने कोर कमेटी के ‘मंथन’ से निकाला विधानसभा चुनाव में जीत का फॉर्मूला? अब कांग्रेस के छोटे नेता टारगेट पर

MP BJP core committee meeting mp assembly election 2023 CM Shivraj Singh Chouhan
फोटो: एमपी तक

MP POLITICAL NEWS: भोपाल में सीएम हाउस में बीते शनिवार को बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक साढ़े 3 घंटे तक चली, जिसमें सत्ता और संगठन के दिग्गज एकजुट हुए. बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अब भाजपा विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों के उन छोटे कार्यकर्ताओं और नेताओं को बीजेपी में लाने की कोशिश करेगी, जिनका अपने बूथ पर अच्छी पकड़ है. बीजेपी हमेंशा से ही बूथ लेवल को मजबूत करने पर काम करती रही है. बीजेपी ने मध्यप्रदेश में ऐसी 103 विधानसभा सीटें चिन्हित की हैं, जिन पर बीजेपी या तो आंशिक रूप से कमजोर है या फिर कभी न कभी उन सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसी सीटों पर काम करने वाले कांग्रेसी और अन्य विरोधी दल के छोटे नेताओं को बीजेपी में मिलाने का निर्णय लिया गया है.

बैठक में तय हुआ है कि भाजपा की छवि दूसरे दलों के बड़े नेताओं की पैराशूट लैंडिंग कराने की बनती जा रही है, जिसे अब बदलने की जरूरत है. भाजपा ने तय किया है कि अब बहुत जरूरी होगा तो ही विरोधी दल के किसी बड़े नेता को भाजपा में लाएंगे. बीजेपी अब पूरी तरह से बूथ लेवल पर काम करने वाले विरोधी दल के मजबूत छोटे नेताओं को भाजपा में साथ लाने की कोशिश करेगी.

बैठक में तय हुआ है कि सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार के जिलों में अधिक समय बिताएंगे. अपने कार्यकर्ताओं के साथ दो से तीन बार भोजन करेंगे. क्षेत्र के दौरे करेंगे. बीजेपी संगठन के प्रमुख नेताओं ने सभी मंत्रियों को संकेत दे दिए हैं कि यदि सत्ता रहेगी तो ही वे मंत्री रहेंगे. यदि उनका अपना प्रदर्शन, कार्य व्यवहार और लोकल रिपोर्ट सही नहीं आएगी तो फिर जो भी कार्रवाई होगी, उसके वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. कोर कमेटी की बैठक में भाजपा में 200 सीटों को पाने का लक्ष्य भी रखा गया है. बैठक में अगले महीने कैबिनेट विस्तार करने को लेकर भी चर्चा हुई है. हालांकि इस बारे में बीजेपी के नेताओं ने फिलहाल चुप्पी साथ रखी है.

ग्वालियर-चंबल पर विशेष नजर
कोर कमेटी की बैठक में तय हुआ कि ग्वालियर-चंबल संभाग की 34 सीटों पर बीजेपी पूरी ताकत झोकेगी. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे बड़ा नुकसान इन सीटों पर ही हुआ था. सिंधिया गुट के बीजेपी में आ जाने के बाद हुए उपचुनावों में जीत भी बीजेपी को यहीं से नसीब हुई थी. यानी बीजेपी के लिए हर हाल में ग्वालियर-चंबल संभाग को सुरक्षित करना होगा, वरना सत्ता हाथ से फिसल सकती है. यह जानते हुए बीजेपी संगठन के बड़े नेताओं ने फैसला किया है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ये सभी एक साथ सघन दौरे करेंगे और जनता के बीच संदेश देने की कोशिश करेंगे कि बीजेपी में कोई अलग-अलग गुट नहीं है और सभी भाजपा के झंडे के नीचे एक साथ हैं. पूरी रिपोर्ट के लिए वीडियो भी देखें.

राजधानी भोपाल में जुटे BJP के दिग्गज, चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन, सत्ता के ‘अमृत’ को निकालने तैयार हुई ‘रणनीति’!

बेटी राशा की फिल्म शूटिंग से थकी रवीना हाे रही हैं रिचार्ज, शेयर की Photos 14 सेकेंड में बांधा साफा, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम? पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना