मुख्य खबरें वीडियो

MP BJP ने कोर कमेटी के ‘मंथन’ से निकाला विधानसभा चुनाव में जीत का फॉर्मूला? अब कांग्रेस के छोटे नेता टारगेट पर

MP POLITICAL NEWS: भोपाल में सीएम हाउस में बीते शनिवार को बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक साढ़े 3 घंटे तक चली, जिसमें सत्ता और संगठन के दिग्गज एकजुट हुए. बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अब भाजपा विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों के उन छोटे कार्यकर्ताओं और नेताओं […]
Updated At: Mar 06, 2023 09:54 AM
MP BJP core committee meeting mp assembly election 2023 CM Shivraj Singh Chouhan
फोटो: एमपी तक

MP POLITICAL NEWS: भोपाल में सीएम हाउस में बीते शनिवार को बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक साढ़े 3 घंटे तक चली, जिसमें सत्ता और संगठन के दिग्गज एकजुट हुए. बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अब भाजपा विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों के उन छोटे कार्यकर्ताओं और नेताओं को बीजेपी में लाने की कोशिश करेगी, जिनका अपने बूथ पर अच्छी पकड़ है. बीजेपी हमेंशा से ही बूथ लेवल को मजबूत करने पर काम करती रही है. बीजेपी ने मध्यप्रदेश में ऐसी 103 विधानसभा सीटें चिन्हित की हैं, जिन पर बीजेपी या तो आंशिक रूप से कमजोर है या फिर कभी न कभी उन सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसी सीटों पर काम करने वाले कांग्रेसी और अन्य विरोधी दल के छोटे नेताओं को बीजेपी में मिलाने का निर्णय लिया गया है.

बैठक में तय हुआ है कि भाजपा की छवि दूसरे दलों के बड़े नेताओं की पैराशूट लैंडिंग कराने की बनती जा रही है, जिसे अब बदलने की जरूरत है. भाजपा ने तय किया है कि अब बहुत जरूरी होगा तो ही विरोधी दल के किसी बड़े नेता को भाजपा में लाएंगे. बीजेपी अब पूरी तरह से बूथ लेवल पर काम करने वाले विरोधी दल के मजबूत छोटे नेताओं को भाजपा में साथ लाने की कोशिश करेगी.

बैठक में तय हुआ है कि सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार के जिलों में अधिक समय बिताएंगे. अपने कार्यकर्ताओं के साथ दो से तीन बार भोजन करेंगे. क्षेत्र के दौरे करेंगे. बीजेपी संगठन के प्रमुख नेताओं ने सभी मंत्रियों को संकेत दे दिए हैं कि यदि सत्ता रहेगी तो ही वे मंत्री रहेंगे. यदि उनका अपना प्रदर्शन, कार्य व्यवहार और लोकल रिपोर्ट सही नहीं आएगी तो फिर जो भी कार्रवाई होगी, उसके वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. कोर कमेटी की बैठक में भाजपा में 200 सीटों को पाने का लक्ष्य भी रखा गया है. बैठक में अगले महीने कैबिनेट विस्तार करने को लेकर भी चर्चा हुई है. हालांकि इस बारे में बीजेपी के नेताओं ने फिलहाल चुप्पी साथ रखी है.

ग्वालियर-चंबल पर विशेष नजर
कोर कमेटी की बैठक में तय हुआ कि ग्वालियर-चंबल संभाग की 34 सीटों पर बीजेपी पूरी ताकत झोकेगी. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे बड़ा नुकसान इन सीटों पर ही हुआ था. सिंधिया गुट के बीजेपी में आ जाने के बाद हुए उपचुनावों में जीत भी बीजेपी को यहीं से नसीब हुई थी. यानी बीजेपी के लिए हर हाल में ग्वालियर-चंबल संभाग को सुरक्षित करना होगा, वरना सत्ता हाथ से फिसल सकती है. यह जानते हुए बीजेपी संगठन के बड़े नेताओं ने फैसला किया है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ये सभी एक साथ सघन दौरे करेंगे और जनता के बीच संदेश देने की कोशिश करेंगे कि बीजेपी में कोई अलग-अलग गुट नहीं है और सभी भाजपा के झंडे के नीचे एक साथ हैं. पूरी रिपोर्ट के लिए वीडियो भी देखें.

राजधानी भोपाल में जुटे BJP के दिग्गज, चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन, सत्ता के ‘अमृत’ को निकालने तैयार हुई ‘रणनीति’!

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
चट्टानों को तराशकर हजारों साल पहले बनाए गए हैं ये मंदिर, शिल्प की सुंदरता कर देगी हैरान चंबल में गुंडों से घिर गई लड़की के संघर्ष की कहानी है ‘अपूर्वा’, चर्चा में फिल्म बेमौसम बारिश से कांपा मध्य प्रदेश, IMD ने बताया अभी नहीं मिलेगी राहत ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई चंबल के ’12th फेल’ IPS मनोज शर्मा की कहानी? एक समय इस पहाड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे Nawazuddin Siddiqui! फिर हुआ विवाद भीड़भाड़ से दूर MP में है ये खूबसूरत जगह, गोवा से ज्यादा दिलकश हैं नजारे मध्य प्रदेश में है ये खूबसूरत जगह, जिस पर आया IAS सृष्टि का दिल MP में यहां खुद सरकार चलाते हैं रामराजा! पुलिस भी देती है सलामी ‘द रेलवे मैन’ सीरीज से चर्चा में आई ये एक्ट्रेस, पिता चलाते थे ट्रक MP में यहां संगमरमरी वादियों के बीच होती है बोटिंग, यूरोप जैसे खूबसूरत लगते हैं नजारे MP में मिलता है टिकट और राजस्थान में लगती है लाइन! अनोखा है ये रेलवे स्टेशन MP का ये लड़का बना सबसे कम उम्र का IES ऑफिसर, कैसे किया कमाल इंदौर आए हैं और ये 5 स्पॉट नहीं देखे तो यात्रा का मजा रह जाएगा अधूरा रात में ही क्यों गुलजार होता है इंदौर का सराफा बाजार? दिलचस्प है वजह 750 साल पुराना है चंदेरी की साड़ियों का इतिहास? जानें क्यों होती हैं इतनी महंगी? MP की इस एक्ट्रेस की मीका सिंह संग हुई थी शादी? जानें क्यों शुरू हुईं चर्चांए! मंडला में इतने सारे किन्नरों को देख शहरवासी रह गए दंग! शेख मुबारक ने खोल दिए धीरेंद्र शास्त्री के सारे राज! जानकर उड़ जाएंगे होश मध्यप्रदेश में दिए बयान के बाद कुमार विश्वास क्यों मांगनी पड़ी थी माफ़ी? शिमला की खूबसूरती को मात देता है MP का ये हिल स्टेशन, जाड़े में देखते बनती है सुंदरता