माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 10वीं में पूरे प्रदेश में इंदौर के मृदुल पाल टॉपर रहे हैं तो वहीं 12वीं में जीव विज्ञान ग्रुप में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने टॉप किया है. इंदौर के मृदुल पाल ने 10वीं में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. बेहद गरीब परिवार से तालुक रखने वाले मृदुल की कहानी बेहद संघर्षपूर्ण रहा है. जब मृदुल की पढ़ाई के बारे में उसकी मां से पूछा तो वह रोने लगीं, फिर बोलीं- ये खुशी की बात है.
दरअसल मृदुल एक गरीब परिवार से आते हैं. उनका पूरा परिवार एक ही कमरे रहता है. इसी एक कमरे में रहकर मृदुल ने 10वीं की परीक्षा की तैयारी की थी. मृदुल के पिता की माने तो बेटा पढ़ाई के प्रति इतना सजग था कि न तो कभी समय देखता था न ही घूमने फिरने जाता था. रात हो या दिन हर समय पढ़ाई में जुटा रहता था. मृदुल की इस सफलता के बाद से ही स्कूल में जश्न का माहौल बना हुआ है. पूरी खबर के लिए देखें ये वीडियो.