MP Board Results 2023: एमपी बोर्ड की 12वीं के विभिन्न ग्रुप का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. मेरिट सूची में आने वाले स्टूडेंट्स की सफलता की कहानियां अब सामने आने लगी हैं. ऐसी ही एक छात्रा दिशिता जैन जो रतलाम से हैं और उन्होंने 12वीं में कला ग्रुप की मेरिट में 5वां स्थान प्राप्त किया है. वे बताती हैं कि उनको यकीन था कि वे जिले की मेरिट में जरूर आएंगी लेकिन उनको इस बात का यकीन नहीं था कि वे प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में सफल हो जाएंगी.
दिशिता जैन ने बताया कि मेरिट में आने के लिए उन्होंने कोई बहुत ज्यादा पढ़ाई नहीं की है. दिशिता बताती हैं कि वे शुरूआत से ही थोड़ा-थोड़ा पढ़ती रहीं और सिलेबस को कवर करती रहीं. उन्होंने एग्जाम के करीब आने पर ही बहुत सारा पढ़ने की रणनीति नहीं अपनाई. उन्होंने शुरूआत से ही थोड़ा-थोड़ा करके सिलेबस को पूरा करने की रणनीति पर काम किया, जिसकी वजह से वे मेरिट में जगह बना पाई हैं. दिशिता ने सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया. दिशिता ने बताया कि अब आगे चलकर वे आईएएस बनना चाहती है. आईएएस बनना ही अब उनका सपना है.
कुछ इसी तरह के विचार रखे गणित समूह में 5वीं रैंक लाने वाले हेमंत पटेल और साइंस ग्रुप में 9वां स्थान लाने वाले स्वास्तिक त्रिपाठी ने. इन दोनों ने भी मीडिया को बताया कि उनकी सफलता के पीछे बस एक ही मूल मंत्र है और वह है शुरूआत से पढ़ाई करना. इन छात्रों का कहना है कि जब एग्जाम नजदीक आ जाता है तब अधिकतर परीक्षार्थी पढ़ना शुरू करते हैं और इस कारण उन पर दबाव भी आ जाता है और वे अच्छा रिजल्ट भी नहीं ला पाते हैं.
कुछ ऐसी रही हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट
मृदुल पाल पिता हरिशंकर पाल ये नंदानगर इंदौर के रहने वाले हैं. इन्होंने 494 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है. वही दूसरे स्थान पर प्रदेश में 3 बच्चों ने सफलता हासिल की है. प्राची गढ़वाल पिता हुकुमचंद गढ़वाल सीधी की रहने वाली हैं जिन्होंने 493 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा कीर्ति प्रभा पिता देवेंद्र मिश्रा जो कि सीधी की रहने वाली हैं इन्होंने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया है. स्नेहा लोधी पिता लखन लोधी ये नरसिंहपुर रहने वाली हैं जिन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तीसरे स्थान की बात करें तो यहाँ भी 7 बच्चों ने बाजी मारी है.
अनुभव गुप्ता पिता कैलाश गुप्ता ये उमरिया की रहने वाली हैं. इन्होंने 492 अंक हाशिल किए हैं. इसके अलावा अनुभव परमार पिता राकेश परमार ने शाजापुर ने भी तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्नति अग्रवाल पिता विनोद अग्रवाल ये टीकमगढ़ की रहने वाली हैं जिन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा भी 4 और लोगों ने तीसरे ही स्थान पर बाजी मारी है.
12वीं की मेरिट लिस्ट में अलग-अलग ग्रुपों में इन छात्र-छात्राओं ने बनाई जगह
12वीं के आर्ट समूह में मौली नेमा पिता अनिल नेमा, ज्ञान दीप उत्कृष्ट विद्यालय, छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं और इन्होंने 500 में से 487 अंक प्राप्त किए हैं. सोनाक्षी परमार पिता सुजीत परमार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल की रहने वाली हैं और इन्होंने 500 में से 489 अंक प्राप्त किये हैं. समीका वर्मा पिता धर्मदास वर्मा शा. उत्कृष्ट विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल की रहने वाली हैं और इन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इनके 500 में से 487 अंक आए हैं.
गणित समूह में नारायण शर्मा पिता विजय शंकर शर्मा, सेठ गुरू प्रसाद अग्रवाल उ. मा.वि हाेशंगाबाद के रहने वाले हैं और इन्होंंने 488 अंक प्राप्त किए हैं. गौरव माैर्य पिता फूल सिंह मौर्य, श्योपुरकला श्योपुर जिले के रहने वाले हैं और इन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त करते हुये 486 अंक प्राप्त किये हैं. रितिन लोधी पिता रामचरण लोधी ये मुंगावली अशाेकनगर जिले के रहने वाले हैं और इन्होंने 485 अंक प्राप्त किये हैं. प्राची पटेल पिता पूरन पटेल साईंखेड़ा जिला नरसिंहपुर के रहने वाले हैं और इन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
कॉमर्स समूह में प्रदेश भर से 5 बच्चों ने पहला स्थान हासिल किया है. प्रिंसी खेमासारा पिता अमित खेमासारा उज्जैन जिले के खाचरोद से रहने वाली है. प्रिंसी ने पहला स्थान हासिल किया है. इन्होंने 482 अंक प्राप्त किये हैं. अनी जैन पिता राजेश जैन खण्डवा के रहने वाले हैं और इन्होंने भी पहला ही स्थान प्राप्ता किया है. यशवर्धन सिंह मारावी पिता मुन्ना मारावी शिवाजी नगर भोपाल के रहने वाले हैं और इन्होंने भी पहले ही स्थान पर मेरिट सूची में जगह बनाई है.
इसी सूची में अनामिका ओझा पिता सुरेंद्र कुमार ओझा शिवाजीनगर भाेपाल की रहने वाली हैं और इन्होंने भी पहली ही स्थान प्राप्त किया है. दिव्यांशी जैन पिता शरद जैन नैनपुर मंडला की रहने वाली है. इन्होने भी पहला स्थान हासिल किया है. वहीं दूसरे स्थान की बात करें तो शान्वी सिंह राठौर पिता मोहन सिंह राठौर नैनपुर जिला मण्डला की रहने वाली है. इन्होंने पूरे प्रदेश में 481 अंक हासिल किये हैं. आयुषी जैन पिता मुकेश जैन रीवा की रहने वाली हैं. इन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया है. इन्होंने 480 अंक हासिल किये हैं.
ये भी पढ़ें- MP Board 10th, 12th Result 2023 LIVE: एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट