अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

MP Board Results 2023: कॉमर्स में टॉप करने वाली खंडवा की अनी ने बताया सक्सेस का बड़ा फाॅर्मूला

फोटो: जय नागड़ा

MP Board Results 2023: माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम गुरुवार को घोषित हुए. जिसमे खण्डवा की कु.अनी राजेश जैन ने कॉमर्स संकाय में मध्यप्रदेश की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि अनी ने पढ़ाई को कभी तनाव नहीं बनने दिया और इसे ही अनी अपनी सक्सेस का सबसे बड़ा फॉर्मूला बताती हैं.  पढ़ाई के साथ ही उन्होंने अपनी अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी निभाती रही. वे कहती हैं आप जितना समय भी पढ़ो उस पर पूरी तरह फोकस्ड (केंद्रित ) रहो. मेहनत के नतीज़े हमेशा बेहतर होते हैं.

आमतौर पर यह धारणाएं छोटे शहर या कस्बो में प्रबल होती है कि यहाँ पढ़ाई के लिए अपेक्षाकृत बेहतर माहौल नहीं है या अच्छे स्कूल या फ़ेकल्टीज़ नहीं है. इस मिथक को खण्डवा की अनी ने तोड़ा है. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा बारहवीं में काॅमर्स संकाय की खण्डवा के एक निजी स्कूल की छात्रा अनी ने 500 में से 482 अंक यानि 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.

अपनी इस सफलता को लेकर अनी और उनका परिवार पूरी तरह आश्वस्त था कि वह मेरिट में स्थान जरूर पायेंगी लेकिन इसमें भी सर्वोच्च स्थान होगा, यह नहीं सोचा था. इस परिणाम से परिवार ही नहीं बल्कि शहर के शैक्षणिक जगत में हर्ष व्याप्त है. अनी ने MP Tak को विशेष बातचीत में बताया कि इस शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही उन्होंने कड़ी मेहनत शुरु कर दी थी , इससे उन्होंने समय से पहले ही अपना कोर्स पूरा कर लिया.

पढ़ाई को तनाव बनने से रोकें- अनी जैन
अनी जैन बताती हैं कि ज्यादातर स्टूडेंट अपनी पढ़ाई को तनाव बना लेते हैं. बोर्ड एग्जाम को अपने ऊपर हावी कर लेते हैं और बाद में जब वे असफल होते हैं तो डिप्रेशन में आ जाते हैं. अनी ने बताया कि पढ़ाई को कभी तनाव नहीं बनने देना चाहिए. रिलेक्स रहकर जितनी देर मन लगे, उतनी देर पूरा मन लगाकर पढ़ें. वो खुद कभी 5 तो कभी 6 घंटे पढ़ाई किया करती थी. इस दौरान वह अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेती रही.

बड़ी बहन से मिली अनी को प्रेरणा
अनी बताती है कि उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा उनकी बड़ी बहन रितिका हैं. उन्होंने भी दो साल पहले कॉमर्स संकाय में 12वीं में मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया था. उनसे ही प्रेरणा लेकर सोचा था कि वह भी मेरिट में आएगी. लेकिन मेरिट लिस्ट में टॉप पर ही स्थान मिल जाएगा, इसका अंदाजा नहीं था. फिलहाल पूरा परिवार अनी की इस उपलब्धी पर गौरवान्वित है.

ये भी पढ़ेंMP Board 10th, 12th Result 2023 LIVE: एमपी बोर्ड रिजल्‍ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’ कॉमेडी के नए अंदाज में दिखेंगे नवाजुद्दीन, फिल्म पर किया ये खुलासा कॉन्फिडेंस और फोकस से संस्कृति ने पाई बड़ी कामयाबी, जानें सक्सेस मंत्र कांग्रेस की नारी सम्मान योजना, महिलाओं का फायदा या वोट की राजनीति, जानें पत्नी की मोहब्बत में पति ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा चर्चा MP की ये IFS अफसर चर्चा में, किया ऐसा काम, लोग बोले- बेटी बहादुर है.. बाजीराव की मस्तानी के पिता थे महान प्रतापी राजा, क्या आप जानते हैं? ये है MP का स्विट्जरलैंड, प्राकृतिक नजारे देख दिल हो जाएगा बाग-बाग केरल स्टोरी और हिन्दू राष्ट्र पर जया किशोरी ने कह दी बड़ी बात, जानें सलकनपुर देवी महालोक का खूबसूरत मॉडल आया सामने, आपने देखा क्या?