MP Board Results 2023: 10वीं में इंदौर की मृदुल पाल तो 12वीं में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने किया टॉप

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

MP Board will release 10th-12th result
MP Board will release 10th-12th result
social share
google news

MP Board Results 2023: माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 10वीं में पूरे प्रदेश में इंदौर के मृदुल पाल टॉपर रहे हैं तो वहीं 12वीं में जीव विज्ञान ग्रुप में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने टॉप किया है. हाईस्कूल और हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया. हाईस्कूल में परीक्षा परिणाम 66.47 प्रतिशत रहा है. टॉप टेन में 254 स्टूडेंट प्रदेश भर से आए हैं.

हाईस्कूल में इंदौर के मृदुल पाल मध्यप्रदेश में टॉपर रहे हैं तो इंदौर की ही प्राची अग्रवाल दूसरे नंबर पर रही हैं. तीसरे नंबर उमरिया के अनुभव गुप्ता, फिर उसके बाद अकोदिया के अभिषेक, टीकमगढ़ की उन्नति अग्रवाल, डबरा से  राधा साहू मेरिट लिस्ट में आए हैं.10वीं की परीक्षा में 9 लाख 65 हजार परीक्षार्थी बैठे थे. परीक्षा के लिए इस बार प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इनमें 3099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूलों शामिल थे. 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च तक हुई थी.

MP बोर्ड ने 12वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं. जीव विज्ञान ग्रुप में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने स्टेट में टॉप किया है. कृषि समूह में होशंगाबाद के अनुज कुमार ठाकुर ने टॉप किया है. कॉमर्स ग्रुप में खाचरोद की प्रिंसी खेमासारा ने टॉप किया है. गणिस के ग्रुप में होशंगाबाद के नारायण शर्मा ने टॉप किया है. कला समूह में छिंदवाड़ा की मौली नेमा ने प्रदेश में टॉप किया है तो वहीं ललित कला और गृह विज्ञान ग्रुप में में देवास की कंचन ने प्रदेश में टॉप किया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

12वीं में 8 लाख 57 हजार छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा
इस साल 12वीं के 8 लाख 57 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इनमें 3099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूल हैं. 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल तक हुई थीं. बताया जा रहा है कि इस बार का 12वीं का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में नीचे ही रहा है.

ये भी पढ़ें- MP Board 10th, 12th Result 2023 LIVE: एमपी बोर्ड रिजल्‍ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT