MP: तीसरे मोर्चे से प्रार्थना, कांग्रेस का साथ दें वरना BJP को मिलेगा फायदा! जयवर्धन सिंह ने ऐसा क्यों कहा?

MP Politics: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 फरवरी को भीम आर्मी के जंगी प्रदर्शन के बाद कांग्रेस में खलबली मची हुई है. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की एंट्री ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. चंद्रशेखर रावण की एंट्री के बाद पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए […]

Congress MP BJP benefit Jaivardhan Singh Digvijay singh MP Politics
Congress MP BJP benefit Jaivardhan Singh Digvijay singh MP Politics
social share
google news

MP Politics: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 फरवरी को भीम आर्मी के जंगी प्रदर्शन के बाद कांग्रेस में खलबली मची हुई है. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की एंट्री ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. चंद्रशेखर रावण की एंट्री के बाद पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी से निवेदन है कि कांग्रेस का साथ दें. क्योंकि यदि मध्यप्रदेश में तीसरा मोर्चा खड़ा होता है तो इसका सीधा लाभ भाजपा को ही मिलेगा.

जयवर्धन सिंह ने कहा कि SC ST वर्ग के लिए जितना काम कांग्रेस के किया है उतना किसी दूसरी पार्टी ने नहीं किया है. हम सभी मिलकर उन अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे जो रह गए हैं. यदि तीसरा मोर्चा आता है तो उन पार्टियों को नुकसान होता है जो संविधान में विश्वास रखती हैं. जयवर्द्धन सिंह ने अपने पिता दिग्विजय सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने खुद भी भीम आर्मी के द्वारा उठाई गई मांगों का समर्थन किया है.

12 फरवरी को भोपाल में भीम आर्मी द्वारा बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया गया था. जिसके बाद राजनीति में उथल पुथल शुरू हो गई है. कांग्रेस को डर है कि यदि तीसरा मोर्चा प्रदेश में एंट्री करता है तो कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा. भाजपा के खिलाफ जिस एंटी इनकम्बेंसी को लेकर कांग्रेस चुनाव में उतरना चाहती है कहीं उसकी हवा न निकल जाए. जयवर्धन सिंह गुना पहुंचे थे. बरखेड़ा गिर्द में कार्यकर्ता अधिवेशन में जयवर्धन ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: आदिवासी CM पर हीरालाल अलावा ने चंद्रशेखर रावण को किया खारिज, कहा- ‘बातों से नहीं बहुमत से तय होता है सीएम’

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने भरी थी हुंकार
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ने बीते रविवार को भोपाल में शक्‍ति प्रदर्शन किया था. भेल दशहरा मैदान पर महासम्‍मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से हजारों की संख्‍या में कार्यकर्ता एकत्र हुए हैं. इसके साथ-साथ जय युवा आदिवासी संगठन (जयस), ओबीसी महासभा, गोडवाना गणतंत्र पार्टी और आजाद समाज पार्टी के लोग भी इसमें शामिल हुए. भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रमुख चंद्रशेखर रावण रैली को संबोधित किया था और कहा था कि अब प्रदेश में आदिवासी सीएम बनाएंगे. उन्होंने कहा था कि यह तो यात्रा का पहला चरण है. आगामी विधानसभा चुनाव तक ऐसी चार-पांच यात्राएं होंगी. हर यात्रा में दोगुने सैलाब के साथ आएंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp