दिग्विजय सिंह के किले को 46 साल से नहीं भेद पाई है बीजेपी, शाह बोले- अबकी बार जिता दो
राघोगढ़ सीट क्यों कांग्रेस का अभेद्य किला कही जाती है और इसे जीतने के लिए बीजेपी पुरजोर कोशिशें क्यों कर रही है?

MP Election 2023: दिग्विजय सिंह के अभेद्य किले को भेदने के लिए बीजेपी (BJP) पुरजोर कोशिशें कर रही है. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की घेराबंदी के लिए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुना के राघोगढ़ पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशी हीरेंद्र सिंह बंटी बना के समर्थन में रैली की. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह पर परिवारवाद के आरोप लगाते हुए उनपर हमला बोला. आइए जानते हैं कि राघोगढ़ सीट क्यों कांग्रेस का अभेद्य किला कही जाती है और इसे जीतने के लिए बीजेपी पुरजोर कोशिशें क्यों कर रही है?
राघोगढ़ विधानसभा मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में शुमार है. राघोगढ़ को दिग्विजय सिंह का गढ़ माना जाता है. 46 सालों से इस सीट पर लगातार कांग्रेस का राज है. 1977 में दिग्विजय सिंह ने पहली बार राघोगढ़ से चुनाव जीता था, तब से यह सिलसिला कायम है. खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस सीट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में बीजेपी के लिए दिग्विजय सिंह के इस किले को भेद पाना मुश्किल नजर आता है.
ये भी पढ़ें: राहुल ने क्यों कहा- ‘आप लिखकर रख लो MP में तूफान आने वाला है’, मोदी-शाह, शिवराज को बता दिया चोर!
क्या दिग्विजय के किले को भेद पाएगी BJP
1977 में दिग्विजय सिंह के जीतने के बाद इस सीट से उनके परिवार का ही कोई न कोई सदस्य विधायक रहा है. इससे पहले जनसंघ के हर लाल शाक्यवार यहां से विधायक रहे. राघोगढ़ सीट से वर्तमान में दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह विधायक हैं. इस बार फिर से जयवर्धन चुनावी मैदान में हैं. जयवर्धन ने यहां से 2 बार चुनाव जीत चुके हैं. जयवर्धन सिंह को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने हीरेंद्र सिंह बंटी बना को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस को बर्बाद कर रहे हैं ये तीनों
राघोगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन के लिए अमित शाह रैली करने पहुंचे. अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सन 1977 से कभी भी राघोगढ़ में भाजपा नहीं जीती, इस बार जिताओ. वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, जरात में कहावत है “तीन तिगाडा काम बिगाड़ा”…कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं , दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्द्धन सिंह को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं , सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. ये तीनों लोग कांग्रेस को बर्बाद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अखिलेश ने क्यों कहा जातीय जनगणना की मांग ‘चमत्कार’? राहुल के ‘एक्स-रे’ का उड़ाया मजाक