MP में आ गई एक और सूची, बसपा की रामबाई के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद ने उतारा ये उम्मीदवार

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर लगातार उम्मीदवारों की सूचियां जारी की जा रही हैं. रविवार को कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी की थी, जिसके बाद अब चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की एक सूची जारी कर दी है. इस सूची में बुंदेलखंड अंचल की चर्चित […]

azad samaj party,chandrashekhar azad,chandrashekhar azad ravan,azad samaj party in mau,bahujan samaj party,bhim army chief chandrashekhar azad,chandrashekhar azad bhim army,azaad samaaj party,azaad party,azad samaj party videos,azad samaj party list in
azad samaj party,chandrashekhar azad,chandrashekhar azad ravan,azad samaj party in mau,bahujan samaj party,bhim army chief chandrashekhar azad,chandrashekhar azad bhim army,azaad samaaj party,azaad party,azad samaj party videos,azad samaj party list in
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर लगातार उम्मीदवारों की सूचियां जारी की जा रही हैं. रविवार को कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी की थी, जिसके बाद अब चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की एक सूची जारी कर दी है. इस सूची में बुंदेलखंड अंचल की चर्चित और दबंग विधायक रामबाई के खिलाफ के अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है. इससे पहले पार्टी ने 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे. आजाद समाज पार्टी ने अब तक 13 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.

आपको बता दें आानजाद समाज पार्टी ने भिण्ड जिले की मेहगांव सीट से भूपेंद्र कराना को मैदान में उतारा है, इसके अलावा ग्वालियर जिले की ग्वालियर दक्षिण से कल्याण सिंह कुशवाह, दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से प्रियंका रोशन, देवास जिले की सोनकच्छ से कैलाश प्रिय कलेशरिया, उज्जैन जिले की महिदपुर से राजेश वर्षी, रतलाम जिले की जावरा से दिलावर खान, नीमच जिले की नीमच विधानसभा सीट से गोविंद वाल्मीकि को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

आजाद समाज पार्टी के मैदान में होने से सीधे तौर पर वोटों में विखराव देखने को मिलेगा. पाटी अब तक कुल 13 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में हुई तकरार

मध्यप्रदेश समेत चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 144 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. राजनीतिक हलकों में ऐसी चर्चाएं थी कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन देखने को मिल सकता है. लेकिन बातें केवल राजनीतिक गलियारों की ही बातें साबित हुई.

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने एमपी की जिन सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उसमें से चार पर कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों भी उतार दिए हैं. सपा ने भी फिर नौ और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. ऐसी चर्चाएं थी कि सपा और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेगी.

पूरी खबर पढ़ें: चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच दरार? क्या आने वाले दिनों में बन पाएगी बात, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp