MP: क्या बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट से खुश नहीं हैं CM शिवराज? 13 घंटे बाद दी बधाई!
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) को लेकर बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Candidates List) जारी कर दी है. इस लिस्ट में अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतारकर भाजपा ने सभी को चौंका दिया है. जिन नेताओं को टिकट दिया गया है, उनके समर्थकों में खासा उत्साह है और […]

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) को लेकर बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Candidates List) जारी कर दी है. इस लिस्ट में अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतारकर भाजपा ने सभी को चौंका दिया है. जिन नेताओं को टिकट दिया गया है, उनके समर्थकों में खासा उत्साह है और बधाइयों का तांता लग गया है. लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के 13 घंटे बाद बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर उम्मीदवारों को बधाई दी, जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी की दूसरी लिस्ट आते ही पहला इस्तीफा, सीधी से इस बड़े नेता ने पार्टी को कहा ‘अलविदा’
39 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद सीएम शिवराज ने बीजेपी उम्मीदवारों को बधाई दी है. इतनी लेट बधाई की सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट में लिखा, ‘केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई. जनता का आशीर्वाद भाजपा की विकासवादी नीतियों के साथ है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप ऐतिहासिक विजय हासिल करेंगे; हार्दिक शुभकामनाएं.’
यह भी पढ़ें...
केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई।
जनता का आशीर्वाद भाजपा की विकासवादी नीतियों के साथ है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप ऐतिहासिक विजय हासिल करेंगे; हार्दिक शुभकामनाएं। https://t.co/ys3fPo2cvW
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 26, 2023
ये भी पढ़ें: BJP की दूसरी लिस्ट में कैलाश विजयवर्गीय के नाम ने चौंकाया, क्या कट जाएगा बेटे का टिकट?
सीएम की बधाइयों की बधाइयाों की हो रही चर्चा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी की दूसरी लिस्ट आने के साथ ही सियासी गलियारों में सीएम फेस को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. दरअसल कांग्रेस (Congress) कमलनाथ को अपना सीएम फेस बता रही है, जबकि बीजेपी (BJP) ने खुले तौर पर अभी तक किसी का नाम नहीं लिया है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भी हालिया दौरे के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान या किसी अन्य नेता का नाम मंच से नहीं लिया. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कई ऐसे नामों को शामिल किया गया है, जिन्हें सीएम फेस (CM Face) बनाने को लेकर चर्चाएं हो रही थीं. ऐसे में सीएम शिवराज की लेट बधाइयां देने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कुच लोगों का मानना है कि क्या बीजेपी में दूसरी सूची जारी होने के बाद सब कुछ ठीक है? अगर ठीक है तो सीएम शिवराज ने अपने ही प्रत्याशियों को इतने लेट बधाई क्यों दी है?
ये भी पढ़ें: MP में कौन होगा बीजेपी का CM फेस? क्या प्रहलाद पटेल बन सकते हैं विकल्प? जानें