MP चुनाव को लेकर सटोरियों का फाइनल रिजल्ट! कांग्रेस की जीत लेकिन बीजेपी को महज इतनी सीटें?

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल कल शाम 7 बजे के बाद से आने शुरू होंगे, लेकिन उससे पहले सटोरियों ने विधानसभा चुनाव पर बड़ा दांव लगाया है. सटोरियों के मुताबिक, मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की राह देख रही बीजेपी के लिए रास्ता काफी कठिन है.

unveil Madhya Pradesh election vibes and reveals potential winner MP Votes Election MoodMadhya Election 2023 exit poll government in MP exit poll indicate MP Election 2023
unveil Madhya Pradesh election vibes and reveals potential winner MP Votes Election MoodMadhya Election 2023 exit poll government in MP exit poll indicate MP Election 2023
social share
google news

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल कल शाम 7 बजे के बाद से आने शुरू होंगे, लेकिन उससे पहले सटोरियों ने विधानसभा चुनाव पर बड़ा दांव लगाया है. सटोरियों के मुताबिक, मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की राह देख रही बीजेपी के लिए रास्ता काफी कठिन है. उनके मुताबिक, मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. सटोरियों के ताजा जिलेवार आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस की 140 से ज्यादा सीटें आ रही हैं. इन सटोरियों के हिसाब से जहां कई मंत्री तो कई सीटों पर दिग्गज नेता चुनाव हार रहे हैं.

मध्य प्रदेश समेत 4 अन्य चुनावी राज्यों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सट्टा बाजार ने बड़ा दांव लगाया है और हर राज्य के लिए अपना अनुमान लगाकर दावा किया है. ऐसा पहली बार है जब सटोरियों ने जिलेवार सीटों में जीत-हार का ब्योरा दिया है.

जिलेवार आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी के कई दिग्गज तो कहीं भाजपा के गढ़ में कांग्रेस सेंध लगाने का अनुमान लगाया गया है. ताजा अनुमान के मुताबिक, बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में लगता दिखाई दे रहा है. बीजेपी को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में महज 9 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है. वहीं सटोरियों ने कांग्रेस को 20 से 21 सीटें दी हैं.

सागर संभाग का अनुमान चौंकाने वाला

सागर संभाग को लेकर सटोरियों का अनुमान सबसे चौकाने वाला है, अगर सागर जिले की बात करें तो शिवराज केबिनेट के तीन मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में बीजेपी को सटोरी केवल 2 सीट दे रहे हैं, मतलब साफ है यहां से एक कोई मंत्री अपनी सीट हारता दिखाई दे रहा है. जबकि पूरे संभाग की बात करें तो यहां बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 17 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

यह भी पढ़ें...

किस सीट पर कौन बनेगा किंग?

सटोरियों के अनुसार सतना जिले कुल 07 में से बीजपी- 05 कांग्रेस- 02 सीटें मिलेगी. रीवा की 08 सीट में से बीजेपी-06 और कांग्रेस 02 सीट पर जीत दर्ज करेगी. अनूपपुर में कांग्रेस एकतरफ 3 सीटें, सीधी की 04 सीटों में से 1 पर बीजेपी 3 पर कांग्रेस, उमरिया में कांग्रेस की 02 सीटे, बीजेपी -0, कटनी की 4 सीटों में से BJP-0, कांग्रेस 04. डिंडौरी में bjp-02 कांग्रेस-0, जबलपुर में -04 बीजेपी और 04 कांग्रेस जीतेगी. मंडला कुल 03 में बीजेपी 02 तो कांग्रेस 01, बालाघाट कुल सीट 06 में से बीजेपी 02 और कांग्रेस 04, सिवनी की 04 में से बीजेपी 00 कांग्रेस 04 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

जिलेवार जानें पार्टियों का हाल

नरसिंहपुर की 04 में बीजेपी को 00 तो कांग्रेस को 04 सीट
छिंदवाड़ा की कुल 07 सीट में से 03 और कांग्रेस 04 सीट
बैतूल की 05 में से BJP 03 कांग्रेस 02
हरदा की 02 में बीजेपी 00 कांग्रेस 02
होशंगाबाद की 04 में से बीजेपी 02 कांग्रेस 02
रायसेन की 04 बीजेपी 02 कांग्रेस 02

विदिशा की 05 में से बीजेपी 02 कांग्रसे 03
भोपाल की 07 में से बीजेपी 03, कांग्रेस-04
सीहोर की मे से 0 02 बीजेपी और 02 कांग्रेस
राजगढ़ की 05 में से बीजेपी 01 कांग्रेस 04
आगरमालवा की 02 मे से बीजेपी 01 कांग्रेस 01

ये भी पढ़ें: सटोरियों ने BJP के साथ कर दिया बड़ा खेल! कांग्रेस की इतनी सीटों से बन रही मध्य प्रदेश में सरकार!

देवास की 05 में से बीजेपी 03 कांग्रेस 02
खंडवा की 04 में बीजेपी 02 कांग्रेस 02
बुरहानपुर की 02 में से बीजेपी 00 कांग्रेस 02
बड़वानी की 04 में से बीजेपी 02 कांग्रेस 02,
अलीराजपुर की 02 में से बीजेपी 00 कांग्रेस 02
झाबुआ की 03 में से बीजेपी 00 कांग्रेस 03 सीटें.

धार की 07 में से बीजेपी 04 कांग्रेस 03
इंदौर की 09में से बीजेपी 06 में से कांग्रेस 03
उज्जैन की 07 में बीजेपी 02 कांग्रेस 05
रतलाम की 05 में से बीजेपी 00 कांग्रेस 05
मंदसौर की 04 में से बीजेपी 01 तो कांग्रेस 03
नीमच की 03 में से बीजेपी 00 तो कांग्रेस 03 सीटें मिलेंगी.

डिस्क्लेमर: (MP Tak इस तरह के किसी सट्टा और सटोरियों पर ना तो भरोसा करता है, और ना ही इसकी पुष्टि करता है.) 

ये भी पढ़ें मध्य प्रदेश के इन जिलों के चुनाव परिणाम क्या बदल देंगे प्रदेश की सत्ता? जानिए ये है बड़ी वज़ह

    follow on google news
    follow on whatsapp