अलग अंदाज में सिंंधिया, कमलनाथ-दिग्विजय पर तंज कसते हुए बोले- बड़े भाई-छोटे भाई कुर्सी की पूजा करते हैं

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. वे लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं. सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और कमलनाथ (kamalnath) को बड़े […]

NewsTak
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. वे लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं. सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और कमलनाथ (kamalnath) को बड़े भाई-छोटे भााई कहकर संबोधित किया और कहा कि कुर्सी देखते ही उनकी आंख चमकने लगती है. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सिंधिया ने कहा कि मेरा सेनापति अपने किले की हिफाजत करेगा.”

पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए ज्योतिरादितय सिंधिया ने कहा कि दो भाई हैं, छोटे भाई और बड़े भाई. वो जोड़ी का लक्ष्य एक ही है. जब कुर्सी उन्हें दिखने लगती है तो दोनों की आंख चमकने लगती हैं और कुर्सी की ही पूजा करते हैं. लेकिन हमारी भाजपा कुर्सी को बस माध्यम समझती है, मध्यप्रदेश के झंडे को बुलंद करने के लिए, ग़रीबों के उत्थान करने के लिए, गरीब शोषित वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए और राष्ट्र के झंडे को बुलंद करने के लिए .

0 seconds of 0 secondsVolume 90%
Press shift question mark to access a list of keyboard shortcuts
00:00
00:00
00:00
 

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: उज्जैन में अमित शाह ने क्यों कहा, ‘कमलनाथ तुम शर्म करो, क्योंकि तुमने’…

जान न जाए, वचन भले ही चले जाए

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “जब-जब कांग्रेस के बड़े भाई -छोटे भाई को कुर्सी मिलती है, तब एक ही काम होता है- यह लोग अपनी जेब भरते है और महिलाओं से इनको कोई मतलब नहीं है. आदिवासी समुदाय से कोई मतलब नहीं है, युवाओं से से कोई मतलब नहीं है, बस अपनी जेब भरनी है. इनका तो एक ही उदेश्य है ‘जान न जाए, वचन भले ही चले जाए.”

यह भी पढ़ें...

पिछड़ों के विरोध में काम करती है कांग्रेस

कमलनाथ के अखिलेश-वखिलेश वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस अपने आप को पिछड़ों की पार्टी बुलाती है, पर असल में यह पार्टी पिछड़ों के विरोध में काम करती है. उन्होंने तंज कसेत हुए कहा, “अखिलेश यादव जी, जो मुलायम सिंह जी के बेटे होने के साथ-साथ, पिछड़े वर्ग के प्रतिष्ठित नेता हैं, उनके लिए कमलनाथ जी ने बोला कि “अरे छोड़िये अखिलेश-वखिलेश को” जो पूर्व मुख्यमंत्री नेताओं का सम्मान नहीं कर रहे, वह आम जनता का क्या सम्मान करेंगे.

ये भी पढ़ें: ‘मोदी’ पर केंद्रित रहा ‘शाह’ का भाषण, 20 मिनट में 2 बार शिवराज का नाम; जानें इसके सियासी मायने

टूटा हुआ प्रदेश कांग्रेस ने बनाया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “18 साल तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने तपस्या की है. इस मध्यप्रदेश को टूटा हुआ प्रदेश कांग्रेस ने बना दिया था. सड़क है लेकिन गड्ढा और सड़क में फ़र्क़ नहीं. लट्टू है पर ज्योति का प्रकाश नहीं. अस्पताल है पर डॉक्टर नहीं. जनता और हम सभी को निर्णय करना है कि पुनः भाजपा सरकार बनाकर मध्यप्रदेश और राष्ट्र का झंडा बुलंद करना है या फिर पुनः उसी कांग्रेसी गड्ढे में डलना है?”

ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है राम मंदिर बनवाने दिग्विजय सिंह ने दिए 1 लाख 11 हजार, शिवराज ने कितने दिए, जानें

    follow on google news