‘लाडली बहनों का पैसा कोई नहीं रोक सकता’, जानें क्यों चर्चा में CM शिवराज का ये बयान

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना इस साल की बहुचर्चित योजनाओं में से एक है. चुनावों के बीच कई बार ऐसी खबरें सामने आईं कि आचार संहिता के दौरान लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) के पैसे नहीं डाले जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj Singh Chauhan) ने इस पर बयान दिया है. उन्होंने […]

Ladli Laxmi Yojana, Madhya Pradesh, MP News, MP Govt
Ladli Laxmi Yojana, Madhya Pradesh, MP News, MP Govt
social share
google news

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना इस साल की बहुचर्चित योजनाओं में से एक है. चुनावों के बीच कई बार ऐसी खबरें सामने आईं कि आचार संहिता के दौरान लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) के पैसे नहीं डाले जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj Singh Chauhan) ने इस पर बयान दिया है. उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. इसके साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि लाड़ली बहना के पैसे 10 तारीख को डाले जाएंगे या नहीं.

सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कहा, ‘लाड़ली बहना के खाते में पैसे हर हाल में डलेंगे और नवंबर की 10 तारीख को भी डलेंगे. बस जिस तरीके से मैं कार्यक्रम करके पैसे डालता था, वैसे नहीं डलेंगे. लेकिन लाड़ली बहना को 10 तारीख को पैसे उनके खाते में जरूर आएंगे. कांग्रेस कितनी भी शिकायत कर ले. लाड़ली बहना का पैसा कोई नहीं रोक सकता है.

0 seconds of 0 secondsVolume 90%
Press shift question mark to access a list of keyboard shortcuts
00:00
00:00
00:00
 

ये भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, ताजा सर्वे ने उड़ाई BJP की नींद, कांग्रेस भी चौंकी

900 में से 9 वचन भी पूरे नहीं किए

शाजापुर (Shajapur) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद के समर्थन में रोड शो करने आए थे. इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहना योजना की राशि डालने के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कांग्रेस के वचन पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने 15 महीने की अपनी सरकार में एक भी वचन नहीं निभाया और गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं को बंद कर दिया. सीएम शिवराज ने हमला करते हुए कहा कि पिछली बार भी उन्होंने 900 वचन दिए थे, जिसमें से 9 भी पूरे नहीं किए.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: साधना ने क्यों गिनाए CM सीएम शिवराज से अपनी शादी के 30 साल, जानें

रोड शो पर उठे सवाल

बता दें कि सीएम शिवराज के शाजापुर रोड शो को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की थी. दरअसल शाजापुर में सीएम के रोड शो के एक दिन पहले ही रोड का निर्माण शुरू किया गया, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि ये आचार संहिता का उल्लंघन है.

ये भी पढ़ें: MP चुनाव के लिए सपा ने जारी की 22 उम्मीदवारों की लिस्ट, क्या नहीं होगा कांग्रेस-सपा गठबंधन?

    follow on google news
    follow on whatsapp