mptak
Search Icon

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना ने छोड़ा 'हाथ'! जॉइन करेंगे बीजेपी?

पवन शर्मा

ADVERTISEMENT

दीपक सक्सेना जॉइन करेंगे बीजेपी
dipak_saxena
social share
google news

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ को एक बार फिर बड़ा झटका लगने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कमलनाथ (Kamalnath) के करीबी नेता और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना (Dipak Saxena) सैकड़ों समर्थकों और लंबे काफिले के साथ भोपाल रवाना हो गए हैं. वे शाम तक सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने बीजेपी जॉइन कर सकते हैं. बता दें इससे पहले दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना बीजेपी जॉइन कर चुके हैं. उन्होंने पिता के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

लंबे समय से दीपक सक्सेना के भाजपा में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने भाजपा जॉइन करने की पुष्टि नहीं की है. वे लंबे काफिले के साथ भोपाल रवाना हुए हैं, जिसके बाद उनके भाजपा जॉइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं. वहीं उनके बेटे अजय सक्सेना ने भी नकुलनाथ और कांग्रेस पर हमला बोला है.

6 साल से पिता का अपमान हो रहा है- अजय सक्सेना

दीपक सक्सेना के छोटे बेटे अजय सक्सेना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,  ये सम्मान की लड़ाई है. इतने सालों से छिन्दवाडा में नकुलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस दिशाहीन होते जा रही है. भारी संख्या में कार्यकर्ताओं में असंतोष है. कार्यकर्ता अपमानित महसूस कर रहा है. पिताजी ने 45 साल क़मलनाथ जी की सेवा की. क़मलनाथ जी हमारे लिए सर्वमान्य रहेंगे. जीवन भर मेरे लिए पिता तुल्य हैं. 6 सालों से मेरे पिता का अपमान हो रहा है और सभी कार्यकर्ताओं को उपेक्षित रखा जा रहा है. इसलिए उनको आज ये कदम उठाना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि कमलनाथ ने कुछ दिन पहले दीपक सक्सेना से मुलाकात की थी, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने रूठे हुए दीपक को मना लिया है, लेकिन तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं. अब देखना होगा कि दीपक सक्सेना भाजपा जॉइन करते हैं या नहीं. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT