Bhopal: चुनाव लड़ने के लिए नहीं है फंड? कांग्रेस प्रत्याशी संग चंदा मांगने क्यों निकले जीतू पटवारी

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव और पीसीसी चीफ साथ में चंदा मांगने के लिए निकले. एक नोट एक वोट के नारे के साथ कांग्रेस नेता व्यापारियों के पास पहुंचे और चंदा मांगा.

social share
google news

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. बीजेपी (BJP) जहां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है तो वहीं कांग्रेस (Congress) चुनाव जीतने के लिए चंदा मांग रही है. भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव और पीसीसी चीफ साथ में चंदा मांगने के लिए निकले. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि एक रुपये से लेकर जितनी भी इच्छा हो, उतना रुपये चंदा दें. एक नोट एक वोट के नारे के साथ कांग्रेस नेता व्यापारियों के पास पहुंचे और चंदा मांगा. इस दौरान पीसीस चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अराजकता की पराकाष्ठा है, जब आचार संहिता लग गई उसके बाद कांग्रेस के खाते सील कर दिए हैं. देखिए ये पूरी रिपोर्ट....

एमपी तक से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि 'AICC के निर्देश पर एक वोट-एक नोट अभियान चलाया जा रहा है. भाजपा सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज किए गए और आईटी विभाग द्वारा 1823 करोड़ की जबरन वसूली का नोटिस दिया गया है. इसलिए लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर न्यू मार्केट में जनता जनार्दन से ‘एक वोट-एक नोट’ की अपील के साथ आशीर्वाद लेकर आर्थिक सहयोग की अपील की है'

एमपी की राजधानी भोपाल से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रविवार को भोपाल की सड़कों पर उतरे और चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांगा. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद रहे. दोनों ने न्यू मार्केट इलाके की दुकानों से चंदा इकट्ठा किया.  आपको बता दें कि कांग्रेस ने एमपी के सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वह अपनी-अपनी लोकसभा सीटों पर जनता के बीच जाकर इस अभियान को चलाएं.

 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT