MP Election Result: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सीट फंस गई है? रुझानों ने BJP को कर दिया हैरान!
MP Election Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो रहे हैं. दतिया विधानसभा के रुझान चौंका रहे हैं. रुझानों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की टेंशन बढ़ा दी है.

Madhya Pradesh Election Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो रहे हैं, जो सभी को चौंका रहे हैं. बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, लेकिन भाजपा के कई मंत्री और दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है. कई मंत्री अपनी सीट से पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दतिया विधानसभा के रुझान चौंका रहे हैं. रुझानों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) की टेंशन बढ़ा दी है.
दतिया विधानसभा सीट पर नरोत्तम मिश्रा 2243 वोटों से पीछे हैं. कांग्रेस को दतिया में बढ़त मिली हुई है.
नरोत्तम मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र भारती से है. राजेंद्र भारती ने नरोत्तम मिश्रा को पछाड़ दिया है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल्स में भी नरोत्तम मिश्रा की स्थिति कमजोर बताई जा रही थी. 2018 के विधानसभा चुनाव नरोत्तम मिश्रा ने 2656 वोटों से जीता था.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. जिसके बाद साफ होगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है. क्या बीजेपी पांचवी बार सत्ता में वापसी करेगी, या फिर इस बार बाजी पलट जाएगी और कांग्रेस दोबारा सत्ता हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें...
2018 के नतीजे
2018 में कांग्रेस ने 114 सीटें हासिल की थी और बीजेपी ने 109 सीटें हासिल की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. हालांकि 2020 में सिंधिया अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद भाजपा ने सरकार बनाई थी और सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने थे.