MP Election Result 2023: CM की रेस में शामिल होने के सवाल पर नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया ये बड़ा बयान

Madhya Pradesh Election Result 2023: भाजपा के कई दिग्गज नेता सीएम पद की रेस में शामिल हैं. इसी बीच नरेंद्र सिंह तोमर ने सीएम फेस के निर्णय को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Narendra Singh Tomar ,Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live,
Narendra Singh Tomar ,Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live,
social share
google news

Madhya Pradesh Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों की तस्वीर साफ हो चुकी है. बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने को तैयार है. इसी के साथ बीजेपी में सीएम बनाने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) और नरेंद्र सिंह तोमर जैसे भाजपा के कई दिग्गज नेता सीएम पद की रेस में शामिल हैं. इसी बीच नरेंद्र सिंह तोमर ने सीएम फेस के निर्णय को लेकर बड़ा बयान दिया है.

सीएम फेस के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “इस चुनाव में लोगों ने बीजेपी को ऐतिहासिक समर्थन दिया है. बीजेपी सुनिश्चित करेगी कि अगली सरकार लोगों के हित के मुताबिक काम करें, बीजेपी की अपनी प्रक्रियाएं हैं और सीएम उसके बाद चेहरा तय किया जाएगा.

कौन बनेगा MP का सीएम?

बीजेपी में सीएम पद को लेकर जोर-शोर से चर्चाएं हो रही हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री गोपाल भार्गव, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, फग्गन सिंह कुलस्ते, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जैसे नाम दावेदारों में शामिल हैं. हालांकि सीएम फेस को लेकर बीजेपी नेताओं का कहना है कि भाजपा आलाकमान ही सीएम का नाम तय करेगी.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें:  नरोत्तम मिश्रा हार की ओर… देखना होगा कितने हजार वोटों से मिलेगी BJP के इस बड़े नेता को मात

तोमर की शानदार जीत

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चंबल की दिमनी सीट से विधानसभा प्रत्याशी थे. उनकी सीट मुश्किल में फंसी हुई नजर आ रही थी. कई विवाद भी उनकी सीट पर हुए. लेकिन आखिरकार नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी ने शानदार जीत दर्ज की. तोमर ने 25 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. लेकिन गौर करने वाली बात यहां पर ये हैं कि उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र सिंह तोमर से नहीं हुआ है. पूरे चुनाव में नरेंद्र सिंह तोमर का सामना बसपा उम्मीदवार बलबीर दंडोतिया ने किया है. वे दूसरे नंबर पर रहे हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे नंबर पर चले गए हैं.

बीजेपी की बंपर जीत पर भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “भाजपा जब भी कोई चुनाव लड़ती है चाहे राज्य का चुनाव हो या देश का चुनाव हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा नेतृत्व को संभाला है और उस चैलेंज को स्वीकार किया है.”

ये भी पढ़ें: सिंधिया की सबसे करीबी इमरती देवी एक बार फिर से चुनाव हार गईं, जीत गया उनका कांग्रेसी समधी

    follow on google news
    follow on whatsapp