MP Election Result: मध्य प्रदेश चुनावों में भाजपा-कांग्रेस ने बांट दिया परिवार, भाई ने भाई को बुरी तरह दी पटखनी

MP Election 2023 Result: मध्य प्रदेश की नर्मदापुरम विधानसभा (narmadapuram Vidhansabha) पर भाजपा और कांग्रेस ने दो सगे भाईयों को चुनावी मैदान में भिड़ा दिया. छोटे भाई ने बड़े भाई को बुरी तरह पटखनी दी है.

narmadapuram politics, MP News, MP Election 2023, Madhya Pradesh assembly Election
narmadapuram politics, MP News, MP Election 2023, Madhya Pradesh assembly Election
social share
google news

MP Election 2023 Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों ने मध्य प्रदेश के सत्ता के भविष्य की तस्वीर साफ कर दी है. भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती हुई दिख रही है. ये विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प रहा. भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. जीत के लिए हर मुमकिन दांव चला. मध्य प्रदेश की नर्मदापुरम विधानसभा (narmadapuram Vidhansabha) पर भाजपा और कांग्रेस ने दो सगे भाईयों को चुनावी मैदान में भिड़ा दिया. छोटे भाई ने बड़े भाई को बुरी तरह पटखनी दी है.

चुनावी नतीजों में सीताशरण शर्मा ने 73161 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. सीताशरण शर्मा ने 15506 वोटों से ये चुनाव जीता. उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी भगवती प्रसाद चौरे ने कड़ी टक्कर दी. वहीं गिरजाशंकर शर्मा तीसरे स्थान पर रहे. 

नर्मदापुरम विधानसभा भाजपा (BJP) ने जहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पांच बार से विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Sitasaran Sharma) को टिकट दिया था, तो वहीं कांग्रेस ने उनके भाई और पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा (Girja Shankar Sharma) को मैदान में उतारा था. दोनों भाईयों में कड़ा मुकाबला था, जिसमें सीताशरण शर्मा आगे निकल गए.

33 सालों से शर्मा बंधुओं के हाथ में होशंगाबाद

नर्मदापुरम (होशंगाबाद) विधानसभा सीट पर करीब 33 सालों से एक ही परिवार, यानी शर्मा बंधुओं का कब्जा रहा है. नर्मदापुरम सीट पर साल 1990, 1993 और 1998 में डॉ सीतासरन शर्मा विधायक रहे. साल 2003 में डॉ सीतासरन शर्मा का टिकट काटकर, भाजपा पार्टी ने उनके बड़े भाई गिरजा शंकर शर्मा को टिकट देकर चुनाव लड़वाया. साल 2003 और 2008 में भाजपा पार्टी से गिरजा शंकर शर्मा दो बार विधायक रहे. इसके बाद साल 2013 में एक बार फिर गिरजा शंकर शर्मा का टिकट काटकर उनके छोटे भाई डॉक्टर सीतासरन शर्मा को टिकट दे दी गई. साल 2013 में चुनाव जीतकर डॉ सीतासरन शर्मा विधानसभा अध्यक्ष बने. साल 2018 में भी उन्होंने चुनाव जीता.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल की बड़ी हार, मात्र इतने वोटों से दे दी कांग्रेस ने मात

    follow on google news