MP Election Result: मध्य प्रदेश में लाड़लियों के भैया ने लहराया जीत का परचम, छठवीं बार रचा इतिहास
Madhya Pradesh Election Result: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुकाबला जीत लिया है. बुधनी में त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन सपा और कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए सीएम शिवराज ने बुधनी का चुनाव जीत लिया है और इतिहास रच दिया है.

Madhya Pradesh Election Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है. प्रदेश के राजनीतिक भविष्य की तस्वीर साफ हो चली है. सीहोर की बुधनी (Budhni) विधानसभा लगातार चर्चाओं में रही, इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प था, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुकाबला जीत लिया है. बुधनी में त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन सपा और कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए सीएम शिवराज ने बुधनी में इतिहास रच दिया है.में
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivarj Singh CHauhan) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए एक लाख से ज्यादा वोट हासिल किए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने 1 लाख 28 हजार मतों से जीत हासिल की है. उनके सामने कांग्रेस ने विक्रम मस्ताल को चुनाव मैदान में उतारा था, वह टीवी एक्टर थे, वहीं सपा ने मिर्ची बाबा को टिकट दिया था. जैसा कि माना जा रहा था कि वह दम नहीं दिखा पाएंगे. लगभग ऐसा ही हुआ, वह टिक नहीं पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा सबसे बड़ी हार की ओर, लेकिन उज्जैन में कांग्रेस का ये दिग्गज जीता
बुधनी को बनाया बीजेपी का गढ़
बुधनी शिवराज सिंह चौहान का गढ़ कहा जाता है. 1990 में शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में भाजपा का खाता खोला था. इसके बाद 2006 से वे लगातार बुधनी से विधायक चुनते आ रहे हैं. वे छठवीं बार बुधनी से प्रत्याशी थे और जीतकर बुधनी में रिकॉर्ड बना दिया है. सीएम शिवराज को कांग्रेस के विक्रम मस्ताल और सपा के मिर्ची बाबा चुनौती देकर बंपर मतों से ये चुनाव जीते हैं.
यह भी पढ़ें...
क्या संभालेंगे मध्य प्रदेश की कमान?
मध्य प्रदेश में बीजेपी बंपर जीत की ओर है. कुछ ही समय में नतीजे साफ हो जाएंगे और मध्य प्रदेश के राजनीतिक भविष्य का फैसला हो जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी जीत चुके हैं, लेकिन मध्य प्रदेश की सत्ता जीतना अभी भी बाकी है. अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं. देखना होगा कि प्रदेश की कमान किसे मिलती है.
ये भी पढ़ें: MP Election Result: बीजेपी का सबसे पुराना विधायक फिर जीता, 9वीं बार जीतकर रच दिया इतिहास