सिंगरोली से फिर उठी आदिवासी CM बनाने की मांग, लेकिन हो गया बवाल शुरू, पर क्यों? जानें!
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को CM सीएम फेस बनाया गया है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी अभी तक अपना सीएम डिसाइड नहीं कर पाई है. जिसको लेकर आए दिन बयानबाजी सामने आती ही रहती है. अब एक बार फिर कांग्रेस […]

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को CM सीएम फेस बनाया गया है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी अभी तक अपना सीएम डिसाइड नहीं कर पाई है. जिसको लेकर आए दिन बयानबाजी सामने आती ही रहती है. अब एक बार फिर कांग्रेस में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठ गई है. अब इसको लेकर सियासी गलियारों में कांग्रेस और उसके सीएम फेस को लेकर चर्चांओं का बाजार गर्म है.
दरअसल ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग की गई हो, इसके पहले एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व वन मंत्री उमंग सिंहार भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग कर चुके है. अब इन दिनों सिंगरौली में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह के नाम से एक पोस्टर वायरल हो रहा है. दरअसल सिंगरौली में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह के नाम से एक पोस्टर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में अर्चना सिंह के साथ कमलेश्वर पटेल की फोटो नजर आ रही हैं. सोशस मीडिया में वायरल इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस नेता अर्चना सिंह ने नाराजगी जताई है. उन्होंने इस पोस्टर को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. पोस्टर वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कौन हैं अर्चना सिंह?
आपके बता दें कि अर्चना सिंह सिंगरौली जिला पंचायत की उपाध्यक्ष हैं. फिलहाल वे सिंगरौली विधानसभा सीट से कांग्रेस की दावेदारी कर रही हैं. वहीं कमलेश्वर पटेल को सीएम बनाने का पोस्टर वायरल होने से सियासी सरगर्मियां फिर से तेज हो गई हैं. इसको लेकर बीजेपी को एक बार फिर कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया है. हालांकि MPTAK इस पोस्टर की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: MP के इस महापौर के बेटे के BJP छोड़ने की अटकलें, कमलनाथ के साथ हुई फोटो वायरल!