कमलनाथ के गढ़ में गडकरी का चैलेंज-‘वोटिंग के दिन लगेगा ऐसा करंट कि कमलनाथ और राहुल गांधी..’

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में नितिन गडकरी ने चैलेंज करते हुए कहा कि कमल का बटन दबाने से कमलनाथ और राहुल गांधी को करंट लगेगा.

nitin Gadkari challenge in CHHINDWARA, Nitin Gadkari, MP Election 2023, Madhya Pradesh,
nitin Gadkari challenge in CHHINDWARA, Nitin Gadkari, MP Election 2023, Madhya Pradesh,
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (vidhansabha Chunav) के चलते भाजपा जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. पार्टी के दिग्गज नेता प्रदेश में डेरा डाले हुए हैं और लगातार सभाएं कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे. छिंदवाड़ा (Chhindwara) के परासिया में जनसभा के दौरान बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि कमल का बटन दबाने से कमलनाथ और राहुल गांधी को करंट लगेगा.

छिंदवाड़ा के परासिया में नितिन गडकरी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा, ” चुनाव के दिन कमल का बटन दबाइए, ऐसा करंट लगेगा कि कमलनाथ और राहुल गांधी अपनी कुर्सी से 4 इंच ऊपर उठ जाएंगे, वो ताकत आप में है.” उन्होंने कहा कि केवल बटन दबा दो और बाकी बातो को भारतीय जनता पार्टी पर छोड़ दो, जो नहीं हुआ वो होगा.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस अपने विधायकों को लुटने से बचा नहीं पाई, वो किस मुंह से हमें… अखिलेख का पलटवार

छिंदवाड़ा में मेट्रो चलवाएंगे- गडकरी

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं नागपुर से छिन्दवाड़ा मेट्रो चलाने की सोच रहा हूं. रेलमंत्री की स्वीकृति के बाद 1 घण्टे में नागपुर से छिंदवाड़ा पहुंचेगी ऐसी मेट्रो हम शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा गरीब मजदूर किसान का कल्याण करने के लिये अच्छे रोड, हर हाथ को काम, खेत को पानी ये सपना साकार करना है तो डबल इंजन की सरकार चाहिए.

यह भी पढ़ें...

 

कांग्रेस के चेले-चपाटों की गरीबी दूर हुई

नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में कांग्रेस, पंचायत समिति में कांग्रेस जिला परिषद में कांग्रेस, नगर पालिका महानगर पालिका में कांग्रेस, राज्य सरकार कांग्रेस की, भारत सरकार कांग्रेस की, कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, पर किसकी गरीबी हटी? परासिया में रहने वालों की गरीबी हटी? नहीं हटी. गरीबी अगर दूर हुई है तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं की गरीबी दूर हुई है. गरीबी दूर हुई है तो कांग्रेस पार्टी के चेले चपाटों की दूर हुई है. ”

ये भी पढ़ें: कांग्रेस और बीजेपी का गणित बिगाड़ेंगे सपा-बसपा, नुकसान सबसे ज्यादा किस पार्टी को? विस्तार से जानें

    follow on google news